Ad

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

13 साल की एक छात्रा की स्की के दौरान अचानक गिराने से मौत हो गई| भारतीय मूल की बताई जा रही है|भारतीय मूल की इस अभागी छात्रा का नाम पूनम भटकल है| समाचार एजेंसियों द्वारा जारी विवरण के अनुसार इटली में आल्पस पर्वत पर स्की के दौरान 20 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भारतीय मूल की पूनम भटकल की मौतहुई है
पूनम भटकल इस यात्रा पर अपने स्कूली दोस्तों के साथ थी। अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई। यह दुखद हादसा शुक्रवार की सुबह को हुआ

सरदार फौजा सिंह[जालंधरी] ने प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाओं से संन्यास लिया

सरदार फौजा सिंह[जालंधरी] ने प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाओं से संन्यास लिया

सरदार फौजा सिंह[जालंधरी] ने प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाओं से संन्यास लिया

विश्व के सबसे उम्रदराज भारतीय मूल के धावक सरदार फौजा सिंह ने प्रतिस्पर्धात्मक स्पर्धाओं से संन्यास ले लियाहै| २४ फरवरी ,रविवार को हांगकांग मैराथन में अंतिम रेस दौड़ने के बाद 101 साल के सरदार फौजा सिंह ने संन्यास की घोषणा की है|
भारत में जन्मे और वर्तमान में ब्रिटिश नागरिक फौजा सिंह ने हांगकांग मैराथन में 10 किलोमीटर दौड़ एक घंटे 32 मिनट 28 सेकंड में पूरी की। फौजा सिंह ने पंजाबी भाषा में ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ” जब तक मैं दौड़ रहा था मैं अच्छा महसूस कर रहा था। लेकिन अब मैं थम गया हूं , थका महसूस कर रहा हूँ “|
पांच साल की उम्र तक दौड़ नहीं पाने वाले 2011 में टोरंटो में आयोजित पूर्ण मैराथन में सबसे उम्रदराज धावक बने थे। लंदन और न्यूयार्क मैराथन में भी फौजा सिंह की मौज के चर्चे हैं |चार बच्चों के तेरह नाती पौते हैं एडिडास कंपनी के लिए विज्ञापन कर चुके इस धावक के नाम १०० से लेकर ५००० मीटर तक की रेस में कई रिकार्ड्स हैं| जालंधर में जन्मे फौजा सिंह एक अप्रैल को १०२ साल के हो जायेंगे |

भारतीय सेना और निजी एयर लाइन्स के अधिकारियों की अपराधिक गठबंधन की जड़ों तक जाना जरुरी है

भारतीय सेना अनुशासन में रहने के लिए विश्व भर में प्रसिद्द है और एयर लाइन्स [नागरिक उड्डयन ] में इंडिगो एयर लाइन्स को सस्ती और प्रॉफिट मेकिंग के लिए नंबर वन कहा जा रहा है मगर पिछले सप्ताह मणि पुर पोलिस ने सीमांत[पल्लेल] गाँव के समीप से 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ कुछ ड्रग्स तस्करों को भी पकड़ा ।दुर्भाग्य से इनमे से एक भारतीय सेना में कर्नल रैंक के अजय चौधरी और इंडिगो एयर लाइन्स के सहायक प्रबंधक ब्रिजेन्द्र सिंह भी पकडे गए हैं।सेना ने अपनी साख बचाने के लिए कार्यवाही के आदेश भी दे दिए हैं। Law , no doubt, will take its own course लेकिन प्रॉफिट मेकिंग एयर लाइन्स इंडिगो की तरफ से कोई ब्यान या स्टेटमेंट या स्पष्टिकरण ही नहीं दिया गया है।सिविल एविएशन मंत्रालय भी किंकर्तव्य विमुड दिख रहा है।यह बार्डर पर घटी एक सामान्य तस्करी के घटना नहीं है वरन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है | एक कर्नल की अशांत छेत्र में चार साल से पोस्टिंग और एक निजी एयर लाइन्स के एसिस्टेंट मैनेजर का यह अपराधिक गठबंधन की जांच निश्चित समय सीमा में पूर्ण की जानी चाहिए इसके लिए सेना को महज़ छेत्रिय पोलिस के भरोसे जांच को छोड़ कर अपनी जिम्मेदारी से बचने के बजाय स्वयम इसकी जड़ों तक जाने की जरूरत है|

आज का बाज़ार

२५ फेब्रुअरी १०:५० ऍम
आज बाज़ार उठा

सेंसेक्स १९३६६.१७ (+४९.१६ ) २२ फेब्रुअरी को बंद हुआ :१९३१७ .०१
निफ्टी ५८६४.७० (+१४.४० ) २२ फेब्रुअरी को बंद हुआ :५८५० .३०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९६०५.० (+११८ .० ) २२ फेब्रुअरी को बंद हुआ :२९६०५ .००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५३७२१ .० (+४१७ .० ) २२ फेब्रुअरी को बंद हुआ : ५३७२१ .००
रुपया ५४.२० (-०.०६ ) २२ फेब्रुअरी को बंद हुआ :५४ .२६

बैंको की सुरक्षा के लिए पोलिस और बैंक अधिकारीयों ने एक दूसरे पर जिम्मेदारी उछाली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बैंक का एक दुखी लुटा पिटा ग्राहक

ओये झाल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है?ओये धौल्डी के इलाहाबाद बैंक के लाकरों से हसाडी गाड़े मेहनत की कमाई लुट गई |बीते सप्तांह माल असबाब गया आज नया हफ्ता शुरू हो गया मगर चोरों की धड पकड़ तो दूर बैंक और पोलिस एक दूसरे पर दोषारोपण का पुराना खेल खेलने लग गए हैं|उलटे हमें अपने नुक्सान की रकम नहीं बताने के लिए भी धमकाया जा रहा है| नए नए आये

पोलिस कप्तान दीपक कुमार

ने कह दिया है “बैंको की सुरक्षा का इंतज़ाम खुद बैंको को करना चाहिए|इसके लिए सी सी टी वी+गार्ड्स+चौकीदार लगाये जाने चाहिए”दूसरी तरफ इसी नाम राशिं धारण किये एतिहासिक इलाहाबाद बैंक के मंडल प्रमुख दिनेश कुमार ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया है की बैंक शाखाओं पर रात में सुरक्षा गार्ड्स रखने का कोई प्रावधान नहीं है उन्होंने पोलिस के कन्धों पर जिम्मेदारी धकेलते हुए कहा है कीबैंको की सुरक्षा के लिए पोलिस को रात में गश्त बढानी चाहिए| लो कर लो बात इन दो झोटटन की लड़ाई में हमारा मॉल तो गया |

झल्ला

हाँ जी सेठ जी अप का दुःख दर्द समझा जा सकता | लोकर्स में रखा सफ़ेद +काला सब गया अब रोने भी नहीं दिया जा रहा |वैसे बैंको वाले दिनेश जी ने जो कहा है की दिन में गार्ड्स रखे जाते हैं तो दिन में हे कौन से ये बेचारे सुरक्षा दे पाते हैं| ज्यादातर को तो बीडी या सिगरेट पीने से ही फुर्सत नहीं मिलती दूसरे सी सी टी वी कैमरों पर नज़र रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कीजाती |और सेठ जी जिस देश में एक दूसरे पर दोष मड़ने के लिए जुबान चलाने से ही जान छूट जाती हो तो वहां भाग दौड़ के लिए पसीना कौन बहायेगा?आप के दुःख को बांटने के लिए मै तैयार हूँ मगर मेरी चिंता और दुःख को कौन बांटेगा क्या बोले कौन सी चिंता तो सेठ जी जिस तरह से सड़क के किनारों और चौराहों पर मूर्तियाँ और मजारें बनाई जाती है वैसे ही अब बैंको की ब्रान्चेस और ऐ टी एम् भी खोली जाने लगी है|अभी तक सभी बैंको की लगभग ४०० शाखाएं हैं |सिंडिकेट बैंक के एम् जी सिंघवी ने दो और ब्रान्चेस खोलने के घोषणा कर दी है|इससे पहले देश के वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं खोलने का एलान किया हुआ हैऔर विदेशी बैंक भी अपना लंगर घुमाने के लिए आ रहे हैं ऐसे में अगर हसाडी पोलिसिंग और बैंकिंग सोच ऐसी ही रहेगी तो चोरों की तो बेशक पौ बारह होगे मगर हसाडा बड़ा जरूर रूड जाना है|अजी गर्क ही होजाना है

ड्रग्स तस्करी में सेना के कर्नल अजय चौधरी के अलावा इंडिगो एयर लाइन्स के कर्मी भी हिरासत में लिए गए

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ कर्नल रैंक के अधिकारी अजय चौधरी को मणिपुर में 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है| कर्नल ने ड्रग तस्करी में अपना हाथ होने से इंकार करते हुए अपने साथ साथ धोखा धडी का आरोप लगाया है|। कर्नल का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि गाड़ी में क्या सामान रखा हुआ है। अजय का कहना था कि उनसे सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह सामान ले जाने को कहा था कर्नल चौधरी के अनुसार उनके द्वारा पूछे जाने पर बंद बौरे में व्यापार का सामान बताया गया था |
बताया जा रहा है कि कर्नल चौधरी इंफाल में पिछले चार सालों से सेना के पीआरओ के तौर पर तैनात थे। इंटरनेशनल मार्केट में ड्रग्स की कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।पुलिस ने मोरे की ओर जा रहे इन लोगों को पकड़ने का दावा किया है|। मोरे भारत और म्यांमार की सीमा के पास का गांव है। यह ड्रग्स तीनों वाहनों की छत पर लदी हुई थी हिरासत में लिए जाने के बाद कर्नल अजय चौधरी ने एक वरिष्ठ सेना के अधिकारी का नाम लिया है जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कर्नल अजय चौधरी के अलावा पांच स्थानीय नागरिकों और एक टेरिटोरियल आर्मी के एक सैनिक को भी हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार लोगों में इंडिगो एयरलाइंस का एक कर्मचारी भी था।बताया जा रहा है कि सेना द्वारा इसकी जाँच प्रारम्भ कर दी गई है मगर अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशक और इंडिगो एयर लाइन्स की तरफ से कोई टिपण्णी या खंडन नहीं आई है|

डाक्टर मन मोहन सिंह ने आज हैदराबाद बम्ब ब्लास्ट के पीड़ितों का दुःख दर्द बांटा:सहायता का आश्वासन दिया

डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज रविवार २४ फरवरी को हैदराबाद बम्ब ब्लास्ट के पीड़ितों का दुःख दर्द बांटाऔर इस संकट की घड़ी में धेर्य नहीं खोने के लिए हैदराबाद के नागरिकों को धन्यवाद और बधाई दी | उन्होंने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही यशोदा [१५ मिनट्स]और ओमनी[१० मिनट्स] [ yashoda and Omni. ] हॉस्पिटल्स में घायलों के दुःख दर्द को बांटा और सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दियाऔर व्यवस्थापकों के दिशा निर्देश भी दिए|पी एम् ने स्वयम कहा कि मै आप लोगों का दुःख दर्द बांटने आया हूँ |पी एम् का स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया। इसके फौरन बाद उनका काफिला दिलसुखनगर और फिर यशोदा अस्पताल की तरफ मुड़ गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। यहां पर उन्होंने पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वह यहां पर पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को पांच मिनट्स के अंतराल में हुए दो बम ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई थीऔर ११९ घायल हो गए| प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हैदराबाद के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए गुरुवार को हुए विस्फोटों के स्थलों का आज दौरा किया और अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शांति की अपील करते हुए नगर के लोगों की सराहना की कि वे उकसाने वाली कार्रवाई से अप्रभावित रहे।
प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में विस्फोट पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद कहा, मैं यहां हैदराबाद के लोगों का दुख बांटने आया हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को सभी मेडिकल सहायता का आश्वासन दिया है। दिल्ली से वायुसेना के एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे मनमोहन सिंह ने कहा, राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि इलाज के लिए हर मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने शांति की अपील करते हुए कहा, मैं लोगों से दुख की इस घड़ी में शांति बनाए रखने का आह्वान करता हूं। मुझे खुशी है कि हैदराबाद के लागों ने उकसाने वाली पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा था कि इस कायराना हरकत के जिम्मेदार लोग दंड से नहीं बच सकेंगे।
विस्फोटों में घायल हुए के परमेश्वर की मां को दिलासा देते हए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पुत्र का हरसंभव ख्याल रखा जाएगा।
दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से ऐसे उपाय करने को कहा, जिसके तहत विस्फोटों के कारण शारीरिक रूप से अशक्त हो गए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके।
डाक्टर मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने मामले की जांच में हुई प्रगति से उन्हें अवगत कराया। प्रधानमंत्री को बताया गया कि क्लोज सर्किट कैमरों से मिले फुटेज और जेल में कुछ संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ से ‘ठोस सुराग’ मिले हैं। डीजीपी ने प्रधानमंत्री से कहा, हम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ तालमेल में काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की तीन घंटे की यात्रा के दौरान उन्हें सूचित किया कि हैदराबाद में निगरानी बढ़ाने के लिए करीब 3500 क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जा रहे हैं।

इलाहाबाद बैंक लाकरों की सुरक्षा का इंतज़ाम नहीं: बैंक और स्थानीय पोलिस अधिकारी फिर लकीर पीटने आ रहे हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

,बैंक उपभोक्ता

ओये झल्लेया ये क्या ओये ये अब बैंकों में भी हसाडी गाड़े की कमाई सुरक्षित नहीं रह गई| अब तो इन बैंको पर से भी हमारा विश्वास उठता जा रहा है |देखो तो सही इलाहाबाद बैंक सबसे पुराना है मगर इसकी जानी खुर्द में धौल्डी शाखा में एक साथ १३ लाकर लॉकर नंबर-२ + :३ +४+५ +८+९++१०+११ +१२+१३+१४+१५+५४+ तोड़ डाले गए और लगभग ५ करोड़ गायब कर दिए गए हैं| बैंक का अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे जैसे उपकरण धरे के धरे रह गए |पहले लाकरों की सुरक्षा का कोई इंतज़ाम किया नहीं अब वहां बैंक और स्थानीय पोलिस अधिकारी लकीर पीटने के लिए आ रहे हैं| इससे पहले बीते साल [१] आई आई एम् टी में एस बी आई के ऐ टीम एम् को तोड़ने का प्रयास किया गया | इस साल [२] रेलवे रोड पर 23 जनवरी को पीएनबी शाखा में घुसे बदमाशों ने कैश मशीन, एटीएम और महत्वपूर्ण मशीनें तोड़ दी थीं। स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में नाकाम रहने पर वे फरार हो गए थे। [३] दो फरवरी को बदमाशों ने बागपत रोड पर स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की शाखा में धावा बोला। यहाँ तो गैस कटर का भी प्रयोग किया गया फिर भी नहीं चेते |ओये सरकार को इतना मोटा इनकम टैक्स और बैंकों को ब्याज देते हैं मगर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं|व्यवस्था किंकर्तव्यविमुड थी और अभी भी है|

झल्ला

हाँ सेठ जी कह तो आप सच ही रहे हो मगर आज कल तो आतंकवादी गतिविधिओं की सूचना मिलने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती वरन वारदात होने के बाद केवल जांच होती हैऔर इस बैंक की भी जांच शुरू हो ही जायेगी| अब जहां तक सुरक्षा की बात है तो अधिकाँश बैंको ने अपनी सुरक्षा को स्थानीय पोलिस के हवाले छोड़ा हुआ है| सी सी टी वी कैमरों को लगाया गया है मगर उन पर नज़र रखने के लिए कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है|इन कैमरों पर नज़र रख कर वारदात को होने से पहले ही रोका जा सकता है लेकिन देखने में आ रहा है कि वारदात के बाद भी इन कैमरों से कोई सफलता नहीं मिलती और चोर +लुटेरे+ डाकू माल समेत ऐश करने को स्वतंत्र ही रहते हैं| और हम जैसे अपनी जमा पूँजी को ही रोते रहते हैं

पेड के नीचे दबने से एक फार्मेसिस्ट की मृत्यु:मेडिकलकालेज के प्रचार्या का घेराव

[मेरठ]पश्चिमी विक्षोभ के लौटने से आई बारिश और हवाओं के तेज़ चलने से गिरे सफेदे के एक पेड के नीचे दब कर महिला फार्मेसिस्ट की मृत्यु हो गई| लाला लाज पत राय में आज सुबह डाक्टर ऋषि पाल की पत्नी श्रीमती रेखा अपनी ड्यूटी के लिए परिसर स्थित निवास से निकली मार्ग में अचानक युकेलिप्टस [सफेदे] का पेड जड़ से उखड कर गिर गया जिसके नीचे श्री मति रेखा दब गई |उन्हें परिसर के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया इससे परिसर में असंतोष की लहर दौड़ गई|आक्रोशित स्टाफ ने कालेज के प्रचार्या और अधीक्षक को बंधक बना लिया |डाक्टर डर कर वार्ड छोड़ कर भाग खड़े हुए | इमरजेंसी वार्ड में तत्काल पहुंचाई गई श्रीमती रेखा को जिन उपकरणों पर रखा गया उन्हें ख़राब बताया जा आरहा है जिसके फलस्वरूप घायल को बचाया नहीं जा सका| जिससे स्टाफ सदस्य भड़क गए और हंगामा किया |मेडिकल कि सेवायें ठप्प कर दी गई|मरीज असहाय नज़रआये

हम सब भी भाग्य के साथ राज्य के इशारों पर नाचने वाली कठपुतलियां हैं

ओहो परेशां मत होवो भाइयो और बहनों दूसरों के इशारों पर नाचने वाले केवल आप ही नहीं हो |हम सब भी भाग्य के साथ राज्य के इशारों पर नाचने वाली कठपुतलियां हैं|फर्क केवल यह है की आप लोग दीवार पर टंगी हो और हम चलते फिरते पुतले हैं |हुकुम दोनों ही बजा रहे हैं