Ad

दक्षिण भारत की स्वर कोकिला एस जानकी ने पद्म भूषण पुरस्कार को इनकार किया

स्वर कोकिला एस जानकी

कांग्रेस और विवादों का पुराना नाता हैऔर अब वर्ष 2013 के लिए घोषित पद्म पुरस्कारों पर भी विवाद शुरू हो गया है।दक्षिण भारत के कलाकारों की अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है| भारत सरकार ने बुधवार को पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों की भी घोषणा की है|इसमें पद्म भूषण के लिए नामित दक्षिण भारत की जानी-मानी प्रख्यात गायिका एस जानकी Sishtla Sreeramamurthy Janaki] ( April 23, 1938) ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनके साढ़े पांच दशक के शानदार करियर में इससे पहले उन्हें पद्म पुरस्कार के लायक नहीं समझा गया।चार नेशनल फिल्म अवार्ड्स + 31 विभिन्न स्टेट फिल्म अवार्ड्स जीतने वाली इस दक्षिण भारतीय कोकिला ने कहा, ‘मैंने पद्म अवार्ड लेने से इंकार कर दिया है। 55 साल से गायकी मेरा पेशा है। क्या अब तक सरकार को मेरी याद नहीं आई थी। मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड मेरे फैंस हैं जो अलग-अलग भाषाओं में मेरे गायन को पसंद करते हैं।’ बता दें कि मानद डाक्टरेट की उपादि से सम्मानित जानकी ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में 20 हजार से अधिक गाने गाए हैं।
इसके अलावा , दो बार ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार ने पद्म अवॉर्ड के लिए नहीं चुने जाने पर नाराजगी जताई है।इस वर्ष पुरस्कार पाने वालों में 24 महिलाएं हैं। जबकि 11 अन्य में विदेशी, अप्रवासी भारतीय, मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाली हस्तियां हैं।
इस साल फिर भारत रत्न किसी को नहीं दिया गया है। पुरस्कारों की तीन श्रेणियों में जिन लोगों को चुना, उनमें जन चेतन को जगाने वाले अन्ना हजारे, उनकी टीम का सदस्य या भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं है। हाँ इसके अपवाद के रूप में अन्ना बाबू राव का इलाज करने वाले चिकित्सक के संचेती को जरूर सरकार ने पद्म विभूषण दिया है । भारत रत्न की सूची में खेल को भी शामिल करने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर या हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को इस बार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। खेल मंत्रालय ने इन दोनों के साथ ही पहली बार एवरेस्ट फतह करने वाले शेरपा तेनजिंग नोरगे का नाम भी भारत रत्न के लिए प्रस्तावित किया था। लेकिन, इसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। इससे पहले वर्ष 2009 में मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया जा चुका है|
पद्म पुरस्कारों का और विवादों का नाता पुराना है| गए साल फोटोग्राफर सुनील जाना को पद्म श्री दिया गया था। उन्हें 40 साल पहले भी यही अवॉर्ड मिला था।

६४ वां गणतंत्र आज हर्षोल्लास से मनाया गया

Commissionaire+Police Lines+ Collect orate ,

६४ वां गणतंत्र आज हर्षोल्लास से मनाया गया |सरकारी संस्थानों,स्कूल कालेजों,सामाजिक संगठनों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सेल्यूट किया गया और अनेकों आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए|राष्ट्रीय पर्व के आनंद में युवा और बालक भी सराबोरनज़र आये |हमेशा की तरह सामान्य घरों की छतों पर भी तिरंगा आसमान से बातें करता दिखा |कमिशनरी और कलेक्ट्रेट से लेकर पोलिस लाइन्स में भी अनेकों कार्यक्रम किये गए

चमत्कारी शक्ति को साबित करो मिलियन डालर का इनाम मिलेगा : डा. नरेंद्र नायक

अंध विश्वास के विरुद्ध जेहाद छेड़ने वाले डा. नरेंद्र नायक ने किसी भी चमत्कारी शक्ति को साबित करने वाले को करने वाले को मिलियन डालर का इनाम देने की घोषणा की है डाक्टर नायक घूम घूम कर यह प्रचार कर रहे हैं|डाक्टर नायक का दावा है कि दुनियां में कोई चमत्कारी शक्ति नहीं होती। अगर किसी ने ऐसी शक्तियों को सिद्ध कर दिया तो उसे एक मिलियन डालर का इनाम मिलेगा।उन्होंने बताया कि अमेरिका की प्रमुख संस्था जेम्स रेंडी एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से यह घोषणा की गई है। डाक्टर नायक रेशनल सोसाइटी के प्रेसीडेंट हैं

चमत्कारी शक्ति को साबित करो मिलियन डालर का इनाम मिलेगा : डा. नरेंद्र नायक


भारत सरकार से जुड़े और कर्नाटक के मंगलौर से आये डा. नायक ने मेरठ और बागपत में अंध विश्वास के विरुद्ध लोगों में विश्वास्पैदा करने का प्रयास किया| मेरठ में २४ जनवरी को राधा गोविंद इंजीनियरिंग कालेज में उन्होंने देश में बढ़ते अंधविश्वास की निंदा करते हुए कहा कि कोई चमत्कार नहीं होता है। विज्ञान के युग में ये सारी चीजें अवैज्ञानिक हैं। उन्होंने कई चमत्कार का हवाला देते हुए कहा कि यह केवल मन का भ्रम है। अगर कोई समाधि लेकर बैठता है तो ऐसा नहीं है कि वह कोई शक्ति का पुजारी हो।१०*१०*१० के गड्ढे में पर्याप्त हवा रहती है, जिसमें कोई भी आदमी दो दिन तक आराम से बैठ सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी चैलेंज किया कि अगर कोई चमत्कारी शक्ति को सिद्ध कर दे तो वह खुद अपनी पूरी संपत्ति देने को तैयार हैं।
डाक्टर .नायक ने देश में बढती अवैज्ञानिक सोच की भी कड़ी निंदा की और .अनुच्छेद 51ऐ एच का हवाला देते हुए कहा कि देश के हर नागरिक का फ़र्ज़ है की वैज्ञानिक सोच बडाये और मानववाद और जाँच करने की छमता विकसित करे |डाक्टर नायक मेरठ की प्रमुख सन्दर्भ युवती अंजू के घर भी उससे मिलने गए
यह जानकर उन्हें दुःख हुआ की जब अंजु ने समाधी लेने के लिए किसी चमत्कारी शक्ति की आवशयकता नहीं है इसका प्रदर्शन करने से रोक लगे थी
नायक ने कहा की अगली बार वे स्वय प्रशाशन की अनुमति लेकर इस प्रसर्शन को करायेंगे
.

एयर इंडिया के पास भी आई ऐ टी ऐ का सेफ्टी सर्टिफिकेट है उसी का ढोल पीटते रहो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एयर इंडिया का अधिकारी

ओये झल्लेया ये जर्मन वालों को कौन सी भसूड़ी पड़ी हुई है आये दिन हसाडी राष्ट्रीय एयर लाइन एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन नियामक डी जी सी ऐ को भम्भड़ भूसे में डालने का प्रयास कर रहे हैं|पहले जर्मन के फायनेंसर डी वी बी ने हसाडी डी जी सी ऐ पर इंडियन एयर लाइन्स को फेवोर करने का आरोप लगा कर सनसनी फैला कर निजी इंडियन एयर लाइन्स को जहाज़ खरीदने के लिए लोन देने से मुकर गए थे अबजर्मन के थिंक टैंक मने जा रहे हेम्बर्ग की कम्पनी JACDEC एयर इंडिया को तीसरी सबसे ख़राब एयर लाइंस बता कर कर हमारी प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|ओये ऐसे कैसे चलेगा?

एयर इंडिया के पास भी आई ऐ टी ऐ का सेफ्टी सर्टिफिकेट है उसी का ढोल पीटते रहो

झल्ला

हाँ जी बात तो आप ठीक ही कह रहे हो| Jet Airliner Crash Data Evaluation Centre [ JACDEC ] की रिपोर्ट में आपको अपनी एयर इंडिया ही तीसरी सबसे खराब एसुरक्षित दिख रही है मगर पूरी रिपोर्ट देखो तो एक भी भारतीय एयर लाइन्स को सुरक्षित नहीं बताया गया है| दरअसल आपकी डी जी सी ऐ ने एन ओ सी देने में देरी करके किंग फ़िशर के सिंगापोर में खड़े दो जहाज़ों पर डी वी बी के कब्जे को हल्का कर दिया था जिसका उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ|तो उसकी कुंठा कहीं तो निकलेगी ही|अब तो जर्मन ही नही इंडियन [यूं पी के नगर विकास मंत्री आज़म खान] भी आप पर ऐसे ही कुछ आरोप लगाने लग गए हैं|
वैसे IOSA ,(IATA Operational Safety Audit) का सेफ्टी सर्टिफिकेटऔर वरीयता क्रम आप के पास है ही उसी का ढोल पीटो +पीटो और पीटते रहो |

भाजपा ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंक कर विरोध जताया

भाजपा ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंक कर विरोध जताया

भाजपा ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंक कर विरोध जताया |इस अवसर पर छेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सुशील कुमार शिंदे द्वारा भगवा आतंकवाद को कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति बाताया
बच्चा पार्क पर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोर दार प्रदर्शन किया|इस अवसर पर सुशील कुमार का पुतला भी फूँका गया | सुरेश जैन ऋतुराज के न्रेतत्व में विधायक रविन्द्र भडाना, कमल दत्त शर्मा,योगेन्द्र पाल गुप्ता,मुकेश सिंघल,रश्मि अग्रवाल,प्रमोद,आदि उपस्थित थे

तिरंगे के प्रति देश वासियों में एक विशेष उत्साह है: सेना को आधुनिक हथियारऔर सैनिक को सम्मान जनक वेतन भी जरुरी

६३ वें गण तंत्र [वर्ष गांठ] पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति देश वासियों में एक विशेष उत्साह भर जाता है| राष्ट्रीय जन पथ पर परेड में बेशक शामिल न हो पायें मगर अपने घर एक अदद तिरंगा ले जाने की ख्वाईश जरूर जाग जाती है|अब तिरंगा कपडे का नही कागज़ का भी उपलब्ध है गांधी आश्रम में जाने की जरुरत नहीं घर के पास ही बाज़ार या ठेले पर मिल जाता है|

तिरंगे के प्रति देश वासियों में एक विशेष उत्साह है:

जन पथ पर कल २६ जनवरी की भव्य परेड निकालने की राष्ट्रीय परंपरा का निर्वाह किया जाएगा|अरबों रुपये खर्च करके अपनी भव्यता का प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन इस अवसर पर बेशक इस परेड के पश्चात ही सही भारतीय सेना को आधुनिक हथियार और सैनिको को सम्मान जनक वेतन मुहैय्या करवाने के विषय में गंभीर चर्चा की जानी चाहिए |इसके लिए अगर परेड के खर्चे में कुछ कमी करनी पड़े तो झिझकना नहीं चाहिए|

ईद मिलादुलनबी पर हज़ारों स्कूली बच्चों ने आकर्षक जुलूस निकाले: तिलावातें कुरआन,नातें प्रस्तुत की

ईद मिलादुलनबी पर हज़ारों स्कूली बच्चों ने आकर्षक जुलूस निकाले: तिलावातें कुरआन,नातें प्रस्तुत की

ईद उल मिलादुलनबी के मुबारक मौके पर आज हज़ारों स्कूली बच्चों ने आकर्षक जुलूस ,झांकियां निकाली|आज सुबह लगभग ९ बजे जश्ने मिलादुल नबी कमेटी द्वारा लालकुर्ती के इस्लामिक पब्लिक स्कूल से जुलुस निकाला गया जिसमे शहर के ९ विभिन्न स्कूलों और मदरसों के बच्चों ने शिरकत की | जुलूस लाल कुर्ती फव्वारा चौक,सब्जी मंडी, से होता हुआ नॅशनल इंटर कालेज पर समाप्त हुआ जहां तिलावातें कुरआन,नातें प्रस्तुत करके धर्म लाभ कमाया गया |
तोप खाना के मदरसा मजिदिया,सर सैय्यद एकेडमीकरम अली खैर नगर स्थित हमीदिया गर्ल्स हाई स्कूल,घंटा घर कोटला तथा नौचंदी बाले मिया मज़ार से भी अनेकों काबिले तारीफ़ कार्यक्रम किये गए|
गुलाम मोहम्मद,मोहम्मद हनीफ,गुलाम गौस,सलीम कुरेशी,शरीफ कुरेशी,नजाकत अली,शादाब,परवेज,अजमल ,आदिल सिद्दीकी,रियाजुदीन,पप्पू आदि ने फल भी तकसीम किये

भरपुर कमाई करने वाली एक भी भारतीय एयर लाईन्स सुरक्षित नही है ?

भरपुर कमाई करने वाली एक भी भारतीय एयर लाईन्स सुरक्षित नही है ?

नागर उड्डयन व्यवसाय में आमदनी के छेत्र में अव्वल दर्जे का दावा करने वाली भारतीय विमानन कम्पनियाँ वास्तव में सुरक्षा के नाम पर फिस्सडी साबित हो रही है|इंडिगो ,एयर इंडिया या स्पाइस जेट कमाई के लिहाज़ से आज कल नंबर एक दो तीन का ताज पहनने का अपने मुह मियां मिट्ठू का दावा करते फिर रहे हैं लेकिन इनमे यात्रा करना कितना सुरक्षित है यह जेट एयरलाइनर क्रेश डाटा इवेल्यूएशन [जे.ऐ.सी,डी.ई.सी].सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट में दर्शाया गया है|
जे.ऐ.सी,डी.ई.सी विमानन छेत्र में दुर्घटनाओं का अध्ययन करने के लिए प्रसिद्ध है| इस संस्था ने उड्डयन पर स्टडी रिपोर्ट प्रकाशित की है इसके द्वारा प्रकाशित सेफ्टी रैंकिंग में १० सुरक्षित और १० असुरक्षित एयर लाईन्स का उल्लेख किया गया है|सुरक्षित दस एयर लाइन्स में एक भी भारतीय सरकारी या निज़ी एयर लाईन्स को स्थान नहीं मिला है असुरक्षित एयर लाईन्स में एयर इंडिया को जरूर बीते ३० सालों में तीन क्रैश के साथ ३२९ मौतों के साथ टाप थर्ड स्थान दिया गया है| एयर इंडिया को चाइना एयरलाइंस और टैम एयरलाइंस के बाद सबसे असुरक्षित बताया गया है|
दुनिया में सबसे सफल और सुरक्षित ६० एयरलाइंस की सूची में एयर इंडिया का स्थान ५८ पर है| इस सूची में पिछले वर्ष हुई हवाई दुर्घटनाओं का जिक्र है। इसमें नेपाल समेत अन्य देशों में हुई दुर्घटनाएं भी शामिल है। जिसमें पाक में दुर्घटनाग्रस्त हुई भोजा एयरलाइंस, नाइजीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हुई दाना एयरलाइंस का जिक्र भी शामिल है।। 60 एयरलाइंस पर की गई स्टडी में एयर इंडिया को 58वां स्थान मिला है।फिनएयर दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन है, जिसके बाद न्यू जीलैंड और कैथ पसिफिक व अमीरात का नाम है। टॉप-9 रैंक में शामिल इन एयरलाइंस का बीते 30 सालों का रेकॉर्ड शानदार बताया गया है। इस अवधि में इन एयरलाइंस का कोई भी विमान हादसे का शिकार नहीं हुआ। यहां दिलचस्प और गौर करने लायक बात यह है कि इन सुरक्षित एयरलाइंस में से अधिकतर 30 साल के इस लंबे वक्त में ऐक्टिव नहीं रहीं।
इस सूची में फिनएयर को वर्ष 2012 में दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस बताया गया है। इसके बाद एयर न्यूजीलैंड, फिर कैथे पेसिफिक और एमिरात एयरलाइंस का नाम शामिल हैजेएसीडीईसी ने इस सूची को बनाने के लिए इस बात का भी अध्ययन किया है कि किस एयरलाइंस के पास कितने विमान हैं और वह किस कंडीशन में मौजूद हैं। इसके अलावा एयरलाइंस ने पिछले वर्षो में कितने हवाई जहाज गंवाए है,|

आज़म खान पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब चौधरी अजित सिंह को तोलें: मेरठ एयर पोर्ट पर राजनीती

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने सपा नेताओं को पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखने का उपदेश देते हुए अपने सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह को पाक साफ़ बताया और कहा कि अजित सिंह से पूर्व एयर इंडिया घाटे में चल रही थी जबकि अब लाभ बुक किया जाने लगा है|
गौरतलब है कि बीते दिन नगर विकास मंत्री आज़म खान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह पर हवाई जहाज़ों की खरीद में भ्रष्टाचार और मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण में जान बूझ कर सियासत करने के आरोप लगाये थे | इस हमले हमले का जवाब दे देते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा है कि सपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लग रहे हैं |इसीलिए आज़म खान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए|मेरठ में एयर पोर्ट के प्रति चिंता व्यक्त करने वाले सपा नेताओं के नक़्शे में मेरठ का विकास है ही नहीं |सपा नेताओं के लिए सैफई के आगे और कुछ भी नहीं है|

आज़म खान पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब चौधरी अजित सिंह को तोलें


अपने पार्टी प्रमुख अजित सिंह के समर्थन में बोलते हुए चौहान ने कहा कि अजित सिंह से पहले एयर इंडिया लागातार घाटे में जा रहा था और अब अजित सिंह के मंत्रित्त्वकाल में घाटे वाली एयर इंडिया में अब लाभ होने लग गया है||रालोद का मानना है कि वर्तमान में विकास के लिए एयर ट्रैवेलिंग की सुविधा का होना लाज़मी है मगर उत्तर प्रदेश में अपने राजनितिक लाभ के चलते सपा द्वारा इस छेत्र की लगातार अन्देखीकी जा रही है| आबादी और जी डी पी के मध्य्नज़र नागरिक उड्डयन के छेत्र का योगदान नगण्य है|चौहान ने अजित सिंह के हवाले से बताया कि मेरठ में एयर बस नामक कम्पनी ६०० करोड़ रुपयों का निवेश करके कारखाना लगाना चाहती है |इससे छेत्र के युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा मगर सपा कि राजनीतिक अड़ंगे बाज़ी के चलते मेरठ की अनदेखी की जा रही है|

नगर के विकास के बजाये चार विरोधियों पर निशाना साध गए नगर विकास मंत्री आज़म खान

[ मेरठ ] उत्तर प्रदेश के आदमकद नगर विकास मंत्री मो. आजम खां मेरठ में आये तो थे कन्या धन बांटने लेकिन उन्होंने अपनी आदत के अनुसार व्यंग बाण छोड़ कर एक साथ चार चार राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना दिया|जाहिर है इससे यह कार्यक्रम सरकारी कम और सत्ता रूड सपा का चुनावी अभियान ज्यादा दिखाई दिया | इस विजिट में केवल सपा पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का जमावाडा रहा |नगर विकास मंत्री के समक्ष नगर के विकास के लिए कोई यौजना रखने के लिए भाजपा के मेयर हरिकांत अहलुवालिया और सपा के ही आज़म विरोधी शाहीद मंजूर भी नहीं आये|

नगर के विकास के बजाये चार विरोधियों पर निशाना साध गए नगर विकास मंत्री आज़म खान


[१] अपनी आदत के अनुसार और पार्टी लाइन के अंतर्गत मंत्री आज़म खान ने अपने धुर्र राजनीतिक विरोधी रालोद के सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर एक जहाज़ के खरीद में कमीशन नही ली जाये तो उसके पैसे से मेरठ में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए जमें ली जा सकती है|उन्होंने अपने राजनितिक विरोधी की नियत पर सवाल उठाते हुए पूछा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बताएं कि जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की महायोजना-2021 में मेरठ एयरपोर्ट का प्रस्ताव संशोधित हो चुका है। 427 एकड़ जमीन के बजाय 433 एकड़ जमीन अतिरिक्त रूप से महायोजना में संशोधित की गई है तो ऐसा कौन सा कारण है कि अभी तक केंद्र सरकार से इस जमीन के अधिग्रहण के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए पैसा नही मांगा गया है।
पत्रकार वार्ता में आजम ने यह दावा किया कि वह चाहते हैं कि मेरठ में एयरपोर्ट बने।लेकिन बागपत-सिवालखास के सांसद होने के नाते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह का दायित्व है कि वह सच्चे अर्थों में पहल करें और 433 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए मुआवजे की व्यवस्था हेतु केंद्र सरकार को एक पत्र भेजें पर वह[अजित सिंह] लोस चुनाव को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फ्री में जमीन देने की बात कर रहे हैं। मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी पर 133 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। अब अजित कह रहे है कि घरेलू उड़ान के लिए पहले यह जमीन प्रदेश सरकार दे दे और बाद में वह 433 एकड़ जमीन की बात करेंगे। सवाल उठता है कि जब 433 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा तो किसानों को मुआवजे का भुगतान कौन देगा। ऐसी भी बात अजित सिंह प्रदेश के छह ओर एयरपोर्ट की कर रहे है। मेरठ में तो वह हैदराबाद व तमिलनाडु की तरह 600 करोड़ की लागत से विमान रखरखाव, मरम्मत एवं ओवर हॉल (एमआरओ) सेवा भी मुहैया कराने को आतुर है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर केंद्र उनको जमीन का पैसा नही दे रही है तो क्यों वह अपने मंत्रालय से पैसे की व्यवस्था नही करते हैं। वैसे

भी विमानों में होने वाला घोटाला किसी से छिपा नहीं है

यदि अजित सिंह चाहे तो यह घोटाला बंद करके मेरठ एयरपोर्ट स्थापित कर सकते है। बहरहाल, कुशीनगर व आगरा में प्रदेश सरकार अपने बलबूते प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप आधार पर एयरपोर्ट की स्थापना करा रही है। मेरठ पर अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है।
[२]

पूर्व मुख्य मंत्री और प्रदेश में दूसरी राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धी बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्य मंत्री मायावती

पर बाण चलते हुए उन्होंने लाभार्थी कन्यायों से कह डाला कि कुछ भी बनना मायावती नहीं बनना |
[३]

आज़म खान से विद्रोह कर चुके कमेला चर्चित हाजी याकूब कुरेशी

के विषय में उन्होंने कहा कि मै हाजी नमाजियों से बेहद डरता हूँ लेकिन ये कमेले वाला हाजी कैसे उसे नमाजी कहो
[४]

आज़म खान के पार्टी में ही विरोध का झंडा बुलंद करने वाले सपा के नेता और मंत्री शाहिद मंज़ूर

मंच पर नज़र नहीं आये सूत्रों की माने तो शाहिद को समारोह से बाहर रखा गया था
इसके आलावा भाजपा ,बसपा आदि दलों ने भी दूरी बनाए रखी