Ad

पाकिस्तान से लगे वेस्टर्न सेक्टर की सुरक्षा के लिए हेलीकाप्टर परिसर का उद्घाटनAir Chief Marshal NAK Browne inaugurated helicopter complex

Mi17V5 Armed Chopper Deployed In Western Sector

पाकिस्तान के साथ लगती पश्चिमी सेक्टर में राजस्थान की सीमा को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जोधपुर के फलोदी एयर बेस पर आज ७ जनवरी सोमवार को वायुसेना के अत्याधुनिक हेलीकाप्टर स्कवाडन परिसर का उद्घाटन किया गया|. एयर चीफ मार्शल एनए के ब्राउन [Air Chief Marshal NAK Browne]स्वयम नवीनतम अत्याधुनिक एमआई 17वीं पांच हेलीकाप्टर के परिसर का उद्घाटन के लिए आये|.अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हेलीकाप्टर एमआई 17वीं पांच [Mi-17 V5 ]हर मौसम में उड़ान भर कर किसी भी कार्यवाही को अंजाम दे सकता है.
प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी के अनुसार ये आर्म्ड हेलीकाप्टर अत्याधुनिक तकनीक, इंजन, रात दिन में देखने के उपकरण, राडार प्रणाली से सुसज्जित हैं. एक स्क्वाडन में 15 हेलीकाप्टर रहते हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में भारत ने इन हैलीकॉप्टरों के लिए रूस के साथ एक अनुबंध किया था। इसका मुख्य उद्देश्य एयर मेन्टेनेंस ऑपरेशन, मुसीबत में फंसे लोगों की मदद,[ ऐड टू सिविल पावर ]और ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन के लिए करना है। रूस भारत को कुल 80 एमआई-17 वी-5 हैलीकॉप्टर की आपूर्ति करेगा। इस अनुबंध की कीमत 1.345 अरब डॉलर है। जोधपुर और जैसलमेर के बीच स्थित इस एयर बेस का उदघाटन २०१० में किया गया था|

वायु सेना ने भारत सरकार पर साड़े तरेसठ करोड़ के बकाये का तकाजा ठोंका

वित्त मंत्रालय ने सेना के बजट में ५% की कटौती तो कर दी मगर अब सेना ने सरकार से अपनी वसूली की कवायद तेज़ कर दी है|इस दिशा में वायु सेना ने पहली उडान भरते हुए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों पर विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के किराये के रूप में 63 करोड़ रुपया बकाया निकाल कर तकाजा शुरू कर दिया है| ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों ने 229 बार वायुसेना के विमानों का उपयोग किया जिसके एवज में इन मंत्रालयों पर वायुसेना का 63 करोड़ 54 लाख 89 हजार 40 रुपया किराया बकाया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा कई बार रिमाईंडकराये जाने के बावजूद बकाया राशि बढ़ती जा रही है।
बताया गया है कि विदेश मंत्रालय ने पांच वर्षों में 131 बार वायु सेना के हेलीकॉप्टर एवं विमानों का उपयोग किया जिसके एवज में किराये के रूप में मंत्रालय पर 44 करोड़ 52 लाख रुपया बकाया है। गृह मंत्रालय पर करीब 9 करोड़ रुपया किराया बाकी निकाला गया है

वायु सेना ने भारत सरकार पर साड़े तरेसठ करोड़ के बकाये का तकाजा ठोंका

2012-13 में विदेश मंत्रालय पर [50 उड़ान] 17 करोड़ 65 लाख रुपया किराया बकाया है। 2009-10 में विदेश मंत्रालय ने वायुसेना के विमानों का45 बार उपयोग किया जिसका 18 करोड़ 10 लाख रुपया किराया बाकी है। 2007-08 में वायुसेना के विमानों का 10 बार उपयोग करने के मद में मंत्रालय पर 5 करोड़ 93 लाख रुपया बाकी है, जबकि 2004-05 में 21 बार विमानों का उपयोग करने के मद में विदेश मंत्रालय पर 4 करोड़ 42 लाख रुपया बाकी है।
वायुसेना के विमान का उपयोग करने के पात्रों के अलावा उचित मंजूरी के बाद यह सुविधा लेने वालों ने भुगतान नही किया है|
हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना मुख्यालय से वायुसेना के वीआईपी वायुयान, हेलीकाप्टरों के गैर सैन्य प्रयोजन एवं राजनीतिक व्यक्तियों को मुहैया कराये जाने के मद में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों पर बकाया राशि का ब्यौरा मांगा था। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक जल संसाधन मंत्रालय ने वायु सेना के विमानों का तीन बार उपयोग किया जिसका 77 लाख 4 हजार रुपये किराया बाकी है।
रेल मंत्रालय पर 38 लाख 61 हजार, पंचायती राज मंत्रालय पर 11 लाख 96 हजार रुपए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर 25 लाख 45 हजार, कोयला मंत्रालय पर 49 लाख 49 हजार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय पर 23 लाख 52 हजार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय पर 13 लाख 33 हजार, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय पर 27 लाख 88 हजार, बिजली मंत्रालय पर 4 लाख 92 हजार, पर्यटन मंत्रालय पर 2 लाख 98 हजार, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालय पर 2 लाख, सड़क परिवहन मंत्रालय पर 76 हजार, और नागर विमानन मंत्रालय पर 5 लाख 76 हजार रुपए किराया बाकी है।
सूत्रों की माने तो थल सेना की टुकड़ियों द्वारा हेलीकाप्टरों को भी ऐ टी ऍफ़ [जहाज़ों का तेल] मुहैय्या करवाया जाता है जिसके विवरण में भी पारदर्शिता की मांग की जा सकती है|

नोएडा में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में टालम टोल करने वाले पांच सस्पेंड:चौकी इंचार्ज लाईन हाज़िर

Traffic jam in Noida Against Rape &Murder Of 21 Yrs Old Lady

दिल्ली से सटे नोएडा में दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या के केस को दर्ज़ करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में टालम टोल करने वाले माडल टाउन चौकी प्रभारी को लाईन हाज़िर और पांच पोलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है| इस घिनौने अपराध को धारा 376 , धारा 302 और धारा २०१ क्रमश (बलात्कार) (हत्या) (सबूत नष्ट करना)दर्ज करके मामले की जांच तेज़ कर दी गई है|परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था और बाद में उसके शव को सौंपने में भी देर की। नोएडा के एक गांव की युवती सेक्टर-65 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह कंपनी से घर लौट रही थी, तभी यह वारदात हुई|गौरतलब है कि ४ जनवरी शुक्रवार रात को दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या कर दी। इसके बाद शव अर्ध नग्न हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह कंपनी से घर लौट रही थी। युवती का शव शनिवार सुबह नोएडा में सड़क किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न हालत में मिला। मजदूर ने अर्धनग्न युवती का शव देखा
युवती के शरीर और चेहरे पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। युवती के परिजनों ने एक युवक पर इस घटना में शामिल होने का शक जताया है। । घटना से गुस्साए लोगों ने शाम को कई जगह पर जाम भी लगाया।
चार साल पहले उसके पीछे पड़ा एक युवक उससे मिलने जबरन घर में घुस गया था। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 लाख रुपया मुआवजा देने और पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है ।

ईश्वर को सभी प्राणियों का ध्यान , चिंता रहती है । वो ही सबका पालनहार है: Amrit Vani

माँगूं मैं राम – कृपा दिन रात,
राम – कृपा हरे सब उत्पात ।
राम -कृपा लेवे अन्त सम्भाल ,
राम -प्रभु है जन प्रतिपाल ।
भावार्थ : जिज्ञासु परमात्मा से प्रार्थना करता है कि मैं आपका बालक आपकी शरण में हूँ । मैं आपकी कृपा हर समय चाहता हूँ क्योंकि राम – कृपा से ही मन की उथल – पुथल एवं चंचलता शांत होती है । जब मन की चंचलता शांत होती है , तब ही परमात्मा के नाम में चित्त लगता है और नाम जपने से ही व्यक्ति राम कृपा का पात्र बनता है ।बाकी सारा धन और पूंजियाँ तो इही लोक की हैं और सांसारिक धन अंत समय में हमारे साथ नहीं जाता , केवल राम नाम का धन ही एक ऐसी पूंजी है जो अंत समय में हमारी रक्षा करती है और हमारे साथ जाती है । ईश्वर को सभी प्राणियों का ध्यान , चिंता रहती है । वो ही सबका पालनहार है ।
श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृत वाणी का एक अंश
प्रस्तुति राकेश खुराना

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन [डी.जी. सी. ऐ.]पर अब अपने पायलेट्स को फेवोर करने के आरोपलगाने लग गए हैं|सरकार की अधिकृत सलाहकार काउंसिल [सी.ऐ.एस.ऐ.सी.]द्वारा नागरित उड्डयन मंत्रालय को लिखे एक पत्र में फर्जी वाडा करने वाले दो पायलेट्स को बेहद कम सज़ा देकर उन्हें बचाए जाने का आरोप डी जी सी ऐ पर लगाया गया है|
गौरतलब है कि कैप्टेन आर एस ढिल्लों को ट्रेनिग दस्तावेजों में फर्जी वाडा करने के आरोप में ३१ दिसंबर को एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था ढिल्लों के रिप्लेसमेंट नहीं दिए जाने के कारण अगले दिन सिंगापुर की फ्लाईट कैंसिल हुई | २६० यात्रियों को परेशानी हुई और एयर इंडिया की बदनामी के साथ अतिरिक्त खर्चा बर्दास्त करना पडा |इसके तुरंत बाद एक अन्य वरिष्ठ गी एम् आपरेशंस को भी सस्पेंड कर दिया गया|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिग के दस्तावेजों में हेराफेरी करने पर एक माह के सस्पेंशन से ज्यादा दंड का प्रावधान होसकता है| और इसके साथ ही यह भी आरोप लगाये जा रहे हैं कि एयर लाइन्स में फर्जी सर्टिफिकेट्स के बल पर जहाज़ उड़ाने वाले पायलेट्स की संख्या और अधिक हो सकती है सरकार को घेरने के लिए यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि राजनीतिक बैकिंग वाले पायलेट्स को बचाया जा रहा है| इससे पूर्व जर्मनी के अन्तराष्ट्रीय फायनेंसर ने भी किंग फ़िशर को लेकर डी जी सी ऐ पर ऐसे ही आरोप लगा कर इंडिगो और अन्य एयर लाइन्स को जहाज़ खरीदने के लिए दिए जाने वाले लोन पर रोक लगा दी है|

पाकिस्तान और भारत में खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में रौंगटे खड़े करने वाला इंटरेस्ट लौटा:India won match ,lost series

:India won match But lost series To Pakistan

क्रिकेट के मैदान में भी पारंपरिक प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और भारत में खेले गए तीसरे वनडे मैच में खेल का पुराना रोमांच और इंटरेस्ट लौट आया| भारतीय बल्ले बाजों ने जीत को तश्तरी में सजा कर पाकिस्तान के बल्ले बाजों के समक्ष परौसी तो जरूर मगर भारतीय बल्ले बाजों ने वोह सजी सजाई तश्तरी छीन कर जीत अपने नाम कर ली||भारत के शुरुआती बल्ले बाजों ने पहले तो पाकिस्तान के बल्ले बाजों के हाथों को रौका तो उसके बाद के गेंद बाजों ने सभी विरोधी पेवेलियन भेज दिए | कसी हुई बालिंग के साथ फील्डिंग भी सराहनीय रही| मैन आफ दी सीरीज नासिर जमशेद और मैन आफ दी मैच धोनी रहे|दोनों टीमे पूरे निर्धारित ५० ओवर्स नहीं खेल पाई| सीरीज के तीसरे व अंतिम इस वनडे मैच में भारत ने सात गेंद शेष रहते चिर-प्रतिद्वंद्वी पाक की पूरी टीम समेटते हुए 10 रनों की रोमांचक जीत हासिल कर ली। पाक 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा।
पहले बैटिंग करते हुए धोनी के धाकड़ एक के बाद एक धडाम होते गए| टास जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करने उतरे भारत के बल्लेबाज़ 167 रनों पर ऑलआउट हो गए |भारत इस सीरीज में पाकिस्तान से पहले ही 2 वनडे मैच हार चुका है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एतिहासिक फ़िरोज़ शाह कोटला के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत ही खराब रही। 5वें ओवर में रहाणे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे को मोहम्मद इरफान की गेंद पर विकेट के पीछे कामरान अकमल ने लपका।रहाने को वीरेंदर सहवाग के स्थान पार लाया गया है| गौतम गंभीर भी ज्यादा न टिक सके और केवल 15 रन बना पाए। गंभीर को भी इरफान की गेंद पर उमर अकमल ने कैच किया। विराट कोहली और गौतम गंभीर होम पिच पर कुछ खास नहीं कर पाए|
विराट कोहली ने एक बार फिर भारतीय फैन्स को निराश किया और 7 रन पर आउट हो गए। कोहली को जुनैद खान की गेंद पर यूनिस खान ने कैच किया। युवराज ने 4 चौके लगाए लेकिन 23 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। युवराज को मोहम्मद हफीज ने बोल्ड कर दिया।
सुरेश रैना ने टिकने की कोशिश की और 60 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। रैना को सईद अजमल ने बोल्ड कर दिया। रैना के बाद अगली गेंद पर अश्विन को सईद अजमल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
धोनी ने भी काफी टिकने की कोशिश की और 55 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 36 रन बनाए। लेकिन धोनी को उमर गुल की गेंद पर उमर अकमल ने लपक लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए विश्वकप सेमीफाइनल के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे में धोनी आउट हुए।
भुवनेश्वर कुमार को 2 रन के निजी स्कोर पर सईद अजमल ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। 5 रन बना चुके इशांत शर्मा को सईद अजमल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें सईद अजमल की गेंद पर उमर अकमल ने कैच किया। नए खिलाड़ी शमी अहमद 5 गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बना सके और नॉटआउट रहे।
पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद इरफान को 2 विकेट मिले। जुनैद, उमर गुल और मोहम्मद हफीज को 1-1 विकेट मिले।
भारतीय टीम ने दो बदलाव करते हुए वीरेंद्र सहवाग की जगह अजिंक्य रहाणे और अशोक डिंडा की जगह शमी अहमद को मौका दिया है। शमी का यह पहला वनडे इंटरनैशनल मैच है। पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए अजहर अली की जगह उमर अकमल को टीम में शामिल किया है।
पाकिस्तान की टीम को मेरठ के भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 3 रन के कुल योग पर पहला झटका दिया। उन्होंने खेल के तीसरे ओवर में कामरान अकमल को बगैर खाता खोले पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद सातवें ओवर में भुवनेश्वर ने यूनुस खान को भी छह रन के निजी योग पर बोल्ड कर दिया।भुवनेश्वर ने १० ओवरों में मात्र ३१ रन देकर २ विकेट्स चटकाए |तेज गेंदबाज शमी अहमद ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर का जबर्दस्त आगाज किया और पहले ही मैच में 10 ओवर में चार मेडन के साथ मात्र 23 रन देकर एक विकेट झटका।इशांत ने ३ विकेट्स अपने नाम किये

कोहरे से सूर्यदेव भी ग्रस्त:धुप नहीं निकली और तापमान भी नहीं चड़ा: In Meerut One More Died d Due To Cold Waives

In Meerut One More Died Due To Cold Waives

सर्द मौसम से फ़िलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही | जन जीवन अज भी पूर्णतय अस्तव्यस्त ही रहा | कोहरे के प्रभाव से सूर्य देव भी ग्रस्त दिखे हैं जिसके कारण तापमान में गिरावट लगातार जारी है| यूं.पी+पंजाब+हरियाणा+दिल्ली आदि में ठण्ड से मरने वालों की संख्या में कोई रुकावट नही हो रही|यूं पी में मरने वालों की संख्या डेड सौ बताई जा रही है मेरठ में भी सरे आम एक और मृत्यु दर्ज़ की गई है|
मेरठ का तापमान न्यूनतम २.८ डिग्री सेल्सियस और घर के अन्दर 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ की गई है| कान्हा की नगरी मथुरा में पारा शून्य बताया जा रहा है|
स्कूलों में छुट्टियाँ बड़ा दी गई हैं| सड़क,रेल और आकाश में यातायात ठहर सा गया है|उत्तर भारत की दस ट्रेन्स रद्द करने का समाचार जारी किया जा चूका है|

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट डिप्लोमेसी पर ग्रहण लगा:सीमा पर गोली बारी

Sabotage to indo pak peace talk

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अपने गेम के जरिये दोनों देशों के अवाम को नजदीक लाने के प्रयास कर रहे हैं वहीं पकिस्तान की सेना ने काश्मीर छेत्र में भारतीय ठिकाने पर मोर्टार से हमला करके इस क्रिकेट डिप्लोमेसी की उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की ओर से हुई जवाबी गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। बताया, गया है कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर उरी सेक्टर के हाजीपीर क्षेत्र में भारतीय ठिकाने पर मोर्टार से हमले किए। भारतीय सेना ने हल्के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी रुकी।
पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में भारतीय सेना पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार जाकर उन पर हमला किया. भारतीय सेना ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है और उलटे पाकिस्तानी सेना पर बिना किसी उकसावे के मोर्टार बमों से हमला करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना का कहना है, “पाकिस्तानी सेना ने हमले का जवाब दिया. एक पाकिस्तानी सैनिक शहीद हुआ है जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी है.
. बताया गया है कि “सुबह करीब 3.15 मिनट पर पाकिस्तान सेना ने भारी मोर्टार फायरिंग की और उड़ी सेक्टर के आके गांव को निशाना बनाया. इधर से छोटे हथियारों से जवाब दिया गया और करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली.| इस गोलीबारी में कोई भारतीय सैनिक के हताहत होने से इंकार किया गया है |
अक्सर आतंकवादियों को सीमा पर से घुसपैंठ कराने के लिए पकिस्तान कि तरफ से ऐसी फायरिंग की जाती रही है लेकिन मौजूदा दौर में हालत सुधारने की कवायद जारी है [१] रहमान मालिक के भारत आने के बाद से एक बार फिर दोनों देश एक दूसरे के साथ संबंध सुधारने की दिशा में बढ़ रहे हैं . [२]दोनों देशों ने एक दूसरे के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान और उदार बनाया है.[३] लंबे समय के बाद इस वक्त पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. इसके अलावा[४] दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात हो रही है और रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. मैदान में क्रिकेट हो रहा है, वाघा पर एक दूसरे के देश में जाने की होड़ है पर कभी सीमा पर गोलीबारी तो कभी रहमान मलिक जैसे राजनेताओं के शब्द बाणों की तकरार भारत पाकिस्तान के रिश्तों को परवान नहीं चढ़ने दे रही है|

रसोई गैस एजेंसी मालिक पर जान लेवा हमला :४५ गैस एजेंसियों पर लटका ताला:Resentment Against न्यू L P G Policy

केंद्र सरकार की नई रसोई गई नीति से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|

Resentment Against L P G Policy

से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है| मेरठ के कंकर खेडा में एक गैस एजेंसी मालिक को इसका खमियाजा भुगतना पडा |इसीके फलस्वरूप आज मेरठ जनपद के ४५ गैस एजेंसियों से गैस वितरित नहीं की गई|
कंकर खेडा स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक अमित भारद्वाज के सर में गोली मारी गई| यह दुस्साहिक हमला उनके आफिस में घुस कर किया गया| गंभीर घायल को पहले आनंद आस्पताल और फिर बाद में गुड गाँव के मेदान्ता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है|
रसोई गैस डिस्ट्रीब्युटर्स एसोशिएशन के महा मंत्री पवन सोनी और अध्यक्ष नमो जैन के न्रेत्त्व में गैस वितरकों ने डी एम् और डी आई जी से मुलाकात करके एजेंसियों के लिए सुरक्षा की मांग की|
एजेंसी संचालकों का कहना है कि जबसे गैस की नई नीति शुरू हुई है तभी से रोजाना उपभोक्ताओं से झड़प होने लग गई है| बताया जा रहा है कि जनपद में ८५००० कनेक्शन निरस्त कर दिए गए हैं और ४०% गैस कम दी गई है |ऐसे में झगड़े होने स्वाभाविक हैं| इसके साथ ही कुछ उपभोक्ताओं का यह आरोप भी है कि के वाई सी के नाम पर गैस की काला बाजारी भी जारी है|
इस नई गैस नीति के परिणाम तो आने वाले चुनावों में ही सामने आयेंगे लेकिन फिलहाल गैस वितरकों को इस नीति का पालन करने के लिए अपना खून भी बहाना पड़ रहा है|

जनता से सीधे संवाद कायम करना तो अब किसी के बस का नहीं रहा इसीलिए ब्यान बाजी का सहारा लिया जाता है


झल्ले दी झल्लियाँ गलां

एक आम नागरिक

ओये झल्लेया ये हसाडे सोणे मुल्क को किस की बुरी नज़र लग गई है जिसे देखो मुह में आग लिए घूम रहा है जहां देखा आग उगल दी जाती है | अभिजित मुखर्जी+शशि थरूर+++कांग्रेसियों के बयानों की आग अभी ठंडी भी नही पड़ी कि अब संघ परिवार भी इस मैदान में कूद पड़ा है|आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत+ एम् पी के नंबर दो के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने दिए बयानों को रफ्फू करने में लगे हैं +भाजपा और संघ इन्हें ड्राई क्लीन करके बयानों को नया करने को आगे आई ही थी की मोहन भागवत ने शादी को पति पत्नी के बीच कांट्रेक्ट बता कर फिर से चर्चा छेड़ दी| बड़े मियाँ तो बड़े मियां छोटे मियां भी सुभानल्लाहजी हाँ हिमाचली युवा सांसद अनुराग ठाकुर और महाराष्ट्री मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने भी अपने लपलपाते मुह खौल दिए हैं| ठाकरे ने तो दिल्ली में चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के लिए दोषियों का राज खोलते हुए सभी बलात्कारियों को बिहारी बता दिया है|ओये ये नेता देश की सेवा को समर्पित हैं या देश को तोड़ने वाले हैं|

जनता से सीधे संवाद कायम करना तो अब किसी के बस का नहीं रहा इसीलिए ब्यान बाजी का सहारा लिया जाता है

झल्ला

भईय्या जी जनता से सीधे संवाद कायम करना तो अब सत्ता या विपक्ष में किसी के बस का नहीं रहा इसीलिए ब्यान बाजी का सहारा लिया जाता है|क्योंकि मीडिया भी अपने नेताओंके भड़काऊ बयानों को नमक मिर्च[चर्चा]लगा कर पेश करने को सदैव आतुर रहता है इसीलिए ये देश तोड़ने वाले ब्यान २४*७ हवा में तैरते रहते हैं|अगर कहीं ज्यादा पंगा हो जाता है तो कांग्रेसियों की तरह बहादुरी से पीछे हट जाते हैं और मीडिया पर ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड लेते हैं| झल्लेविचारानुसार अभी थोड़ी देर में ही मोहन भागवत +अनुराग ठाकुर और राज ठाकरे के खंडन की बाईट एयर पर आती ही होगी|