Ad

यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे वाहन उठवाये

यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे वाहन उठवाये Meerut Traffic

मेरठ के व्यस्तम पैंठ बाज़ार में यातायात को सुचारू करने के उद्देश्य से सड़क पर यातायात की बाधक बनी खडी गाड़ियों को उठवाया गया|लालकुर्ती थाना अंतर्गत पैंठ बाज़ार में एक पोलिस सहायता केंद्र बनाया गया है|यहाँ तैनात पोलिस अधिकारी और होम गार्ड्स के पास कोई विशेष कार्य तो था नहीं सो उन्होंने यातायात को ही सुधारने का बीड़ा उठा लिया |देखा तो इधर उधर जहाँ लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रहे थी वहां बीचो बीच खडी गाड़ियाँ यातायात को बाधित कर रहे थी सो दरोगा जी ने एक रिक्शा बुलवाया और शुरू करा दिया वाहन उठाओ अभियान | ये दीगर बात है कि थोड़े समय के पश्चात चेतावनी दे कर वहां रिलीज भी करते रहे

नरेन्द्र मोदी ने ११६ सीटों के साथ गुजरात में जीत की हैट्रिक बनाई Narendra Modi Has Scored A Hat trick

ठीक है ठीक है अगर आप की इच्छा है तो में एक दिन के लिए दिल्ली हो आऊंगा|यह आश्वासन आज नरेन्द्र मोदी ने दिया|गुजरात विधान सभा के नतीजों में कांग्रेस के साठ के मुकाबिले ११६ सीटें हासिल करके जीत की हेट्रिक बनाने वाले मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया| इस अवसर पर बोलते हुए एक समय ऐसा आया जब श्रोताओं ने बड़े स्वर में दिल्ली जाने अर्थार्त मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की इच्छा व्यक्त की| इस मांग को हंस कर टालते हुए मोदी ने कहा की ठीक है चलो एक दिन के लिए में दिल्ली हो आउंगा| उन्होंने कहा के गुजरात का विकास करके देश सेवा की जा सकती है मगर इसके साठ ही उन्होंने गुजरात के साथ दूसरे प्रदेशों को जोड़ते हुए कहा के गुजरात को विशेष कर रोज़गार और स्वास्थ्य के छेत्र में ऐसा विकसित करना है जिसके फलस्वरूप दूसरे किसी प्रदेश का कोई भी जरुरत मंद नागरिक गुजरात में आये तो उसे यहाँ इलाज और रोज़गार मिल जाए|

Narendra Modi Has Scored A Hat trick

उन्होंने अपने संबोधन में अपने आलोचकों को निशाना बनाते हुए कहा के लोग जो पत्थर उन्हें मारते हैं वोह[मोदी]उन पत्थरों की सीडी बना लेते है और यह प्रदेश में तीसरी बार सीडी बनी है|केचाद उछालने वाले भूल गए के कमल[भाजपा का चुनाव चिन्ह] तो कीचड में ही खिलता है |जितना ज्यादा कीचड उछाला गया उतना ही ज्यादा कमल खिला है|
उन्होंने कहा की उनके विकास कार्यों को मान्यता नहीं दी गई|मगर अब जनता के विश्वास की तो कद्र की ही जानी चाहिए|यह शायद मीडिया की तरफ भी इशारा था|
गुजरात के चुनावों में अधिकतर गुजराती में भाषण देते रहे मोदी ने आज हिंदी में ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया|उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए दुनिया भर से टेक्निशियंस को आमत्रित भी किया|इन चुनावों में कांग्रेस के चेहरे मोद्वादिया को १७०००+के अंतर से हरा कर मोदी ने जहाँ आलोचकों को ईन दिखाया है वहीं इन चुनावों के प्रति एग्जिट पोल को भे सत्य ठहरा दिया है| इसके साथ ही विकास के नाम पर देश और दुनिया को जोड़ने का संकेत दे कर भविष्य के यौजनाओं का सन्देश भी दे दिया|

डेमोक्रेट प्रेजिडेंट बराक ओबामा को आर्किटेक्ट ऑफ न्यू अमेरिका’और ‘पर्सन ऑफ द इयर’ के खिताब

.

डेमोक्रेट प्रेजिडेंट बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति डेमोक्रेट बराक ओबामा को विश्व प्रसिद्द टाइम मैगजीन ने ‘पर्सन ऑफ द इयर’ का खिताब दिया है। ओबामा को ‘आर्किटेक्ट ऑफ न्यू अमेरिका’ का तमगा भी दिया गया है । ओबामा को 2008 में भी मैगजीन ने यह खिताब दिया था।
अंग्रेज़ी की इस पत्रिका के अनुसार ओबामा ने अपनी कमजोरियों को अवसर में बदला एवं संघ को और बेहद कठिन परिस्थितियों में अधिक पूर्ण संघ बनाने का आह्वान किया।पत्रिका के संपादक रिक स्टेनजेल ने एनबीसी [टी वी चेनल]पर कहा कि वह मूलत: नए अमेरिका जिसमें नई संस्कृति, नई जनांकीकी के लेखक एवं लाभार्थी हैं। वह अब इसके प्रतीक हैं। रिक ने कहा कि उन्होंने तब दोबारा चुनाव जीता जब 70 सालों में उच्चतर स्तर पर बेरोजगारी दर थी। ऍफ़ . रुजवेल्ट के बाद ओबामा पहले डेमोक्रेट हैं जिन्होंने लगातार दो बार चुनाव 50 % से अधिक मतों को प्राप्त कर जीता है।पत्रिका ने कहा कि दोबारा चुनाव जीतने का अर्थ है कि ओबामा प्रभाव अल्पकालिक नहीं था। यह चुनाव प्रचार के नए तरीकों और नए चेहरों में देखा जा सकता था जो घंटों मतदान के लिए पंक्तियों में खड़े थे। चार वर्षों में एशिया में अपनी मौजूदगी और कूटनीतिक संवाद बढाने के लिए अमेरिका ने इस साल चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि इतिहास में ओबामा का कार्यकाल अनायास सफलता[बुलबुला] के तौर पर दर्ज नहीं हो|
इस मामले में पाकिस्तान की 14 साल की बच्ची मलाला यूसुफजई दूसरे नंबर पर रही। मलाला को अक्टूबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने गोली मार दी थी। उसका ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।तालिबान की खिलाफत करते हुए लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने की वजह से मलाला आतंकियों के निशाने पर थी। मैगजीन ने जिन अन्य नामों पर विचार किया था उनमें एपल के सीईओ टिम कुक और मिस्र में लोकतांत्रिक ढंग से राष्ट्रपति चुने गए मोहम्मद मुर्सी भी शामिल थे।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रोमोशन में रिजर्वेशन के विरोधियों को सपा के बहकावे ना आने की सलाह: Reservation On Promotion

Dr Lakshmi Kant Vajpai State President Of B.J.P.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने आज प्रोमोशन में आरक्षण के विरोधियों को भ्रमित बताते हुए उन्हें प्रदेश में सत्तारुड सपा के बहकावे से बाहर निकल कर देश हित में सोचने की सलाह दी है|
गौरतलब है कि बीते दिन प्रोमोशन में रिजर्वेशन के विरोधियों ने मेरठ शहर में स्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वाजपई के निवास पर नारे लगाए और भाजपा से सम्बंधित पोस्टर फाड़ कर अपना विरोध जताया था|जमोस न्यूज़ डाट काम द्वारा इसकी प्रतिक्रया पूछने पर डाक्टर वाजपई ने कहा कि लोक तंत्र में अपनी भावनाएं प्रगट करना सभी का अधिकार है|लेकिन लोक तांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाना चाहिए|अगर इन विरोधियों को अपनी बात कहनी थी तो इसके लिए उनसे[डाक्टर वाजपई] उनके घर पर,ऑफिस में या फिर फोन पर बात की जा सकती थी|ऐसा कुछ भी करने के बजाय उनके निवास पर हंगामा करना सुनियोजित षड्यंत्र का संकेत देता है| उन्होंने प्रदेश में अपनी विरोधी पार्टी सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी सपा द्वारा भ्रमित हैं|यदि वास्तव में सपा प्रोमोशन में आरक्षण के विरोध में है तो वह[सपा]केंद्र में यूं पी ऐ की सरकार से समर्थन वापिस क्यूं नहीं ले लेती|इसी परिपेक्ष्य में डाक्टर वाजपई ने सपा के बहकावे में ना आने की सलाह दी|

नागरिक उड्डयन प्रबंधक पर एयर लाइन्स को अनाधिकृत फेवोर का आरोप:इंडिगो और जेट एयर वेज की फंडिंग रुकी D V B Charges

नागरिक उड्डयन प्रबंधक[डी.जी सी ऐ] द्वारा [ निजी]भारतीय एयर लाइन्स[किंग फ़िशर] को अनाधिकृत रूप से फेवोर करने का आरोप लगा कर केस दर्ज़ किया गया है और लगातार फायदा दिखा रही निजी कम्पनी इंडिगो और जेट ऐरवेज को भविष्य के कार्यक्रमों के लिए लोन दिए जाने पर पर पाबंदी भी लगा दी गई है| विश्व के सबसे बड़े एयर क्राफ्ट[जर्मन] बैंकर डी.वी.बी द्वारा यह कार्यवाही की गई है|.इस प्रकार की कार्यवाही से एक बार फिर से सिविल एविएशन मंत्रालय की कार्यविधि और सिविल एविएशन में विदेशी निवेशकों के भरोसे पर सवालिया निशाँ लग गया है|
डी वी बी द्वारा लगाये गए आरोप के अनुसार किंग फ़िशर पर कंपनी की लेन दारी के चलते कम्पनी के दो विमान कब्जाए गए थेये दोनों विमान अब टर्की में हैं मगर इनकी रजिस्ट्रेशन से मुक्ति में डी जी सी ऐ द्वारा विलंभ किये जाने से क़र्ज़ में डूबी किंग फ़िशर को लाभ पहुंचाया गया है और विश्व विख्यात फायनेंसर डी वी बी को हानि उठानी पड़ी है| भारत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए डी वी बी ने भारतीय एयर लाइन्स विशेष कर इंडिगो और जेट एयर वेज की फंडिंग पर रोक लगा दी है|

इकोनोमी टाईम्स ने डी वी बी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्सटेन गर्लेच[

नागरिक उड्डयन प्रबंधक पर एयर लाइन्स को अनाधिकृत फेवोर का आरोप:इंडिगो और जेट एयर वेज की फंडिंग रुकी D V B Charges

के हवाले से लिखा है की डी जी सी ऐ और किंग फ़िशर के विरुद्ध दायर इस रिपोर्ट पर पहली सुनवाई अगले वर्ष की ८ अप्रैल को होगी|बेशक इसका तत्काल असर न पड़े मगर इंडिगो की भविष्य[२०१६-२५] में ७२ हज़ार करोड़ के १८० एयर बस की खरीद के लिए फायनेंस जुटाना मुश्किल हो जाएगा| इसी प्रकार वाडिया ग्रुप की गो एयर [७२ एयर बस].जेट ऐरवेज[१० बी ७८७] भारतीय एयर इंडिया के २७ ड्रीम लाईनर्स का प्रोजेक्ट भी खटाई में पड़ता दिख रहा है| गौरतलब है की विश्व भर में ९०० एयर क्राफ्ट्स के लिए फंड्स मुहय्या करवाने वाली इस डी वी बी कंपनी को किंग फ़िशर एयर लाइन के दो पुराने विमानों को बेच कर केवल ४७ मिलियन डालर्स ही मिलने की संभावना हैलेकिन भारत में इनके पंजीकरण को समाप्त करने में आनाकानी के कारण सरकार की इस छेत्र में की जा रही तमाम सुधारात्मक प्रयासों को धक्का पहुँचाना स्वाभाविक है|
सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सम्मेलन में यह कहा है कि बैंकर निवेशकों खासकर खुदरा निवेशकों का भरोसा बनाए रखने के लिए जरूरी उपाय किये जाने चाहिए
मर्चेट बैंकर यह तर्क दे सकते हैं लिस्टिंग प्राइस या अर्थव्यवस्था के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं। लेकिन आंकड़ों को देखते हुए बैंकरों को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत हैलेकिन डी वी बी के आरोपों को देखते हुए इंडिगो,एयर इंडिया,स्पाईस जेट,जेट ऐरवेज आदि विमानन कंपनियों के साथ इनके नियामक के लिए उत्तरदाई डी जी सी ऐ की कार्यप्रणाली में आत्म निरीक्षण के साथ पारदर्शिता जरुरी हो गई है|

सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की मौज

सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की मौज

सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में आज क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया |स्कूल परिसर में लाल सफ़ेद गुब्बारों से सजी घोड़ा गाडी में सांटाक्लाज के साथ सवारी बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही|
प्रधानाचार्य प्रेम मेहता ने आपसी प्रेम एवं भाई चारे को बढाने के लिए सभी धर्मो का आदर किया जाना चाहिए|कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा ग्रोवर ने किया|

हेवार्ड प्लास्तेड और शिवांगी में क्रिसमस की धूम

हेवार्ड प्लास्तेड और शिवांगी में क्रिसमस

प्रभु यीशु के स्वागत के लिए तैय्यारियाँ जोरो शोरों से चल रही हैं|स्कूलों में प्रभु के जीवन से जुड़े प्रसंगों से सम्बन्धित प्रेरणा दायक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे|प्रस्तुत है हेवार्ड प्लास्तेड गर्ल्स इंटर कालेज और शिवांगी में आयोजित कार्यकारो की कुछ झलकियाँ

साइरस पी. मिस्त्री को सौ अरब डॉलर्स की व्यवसाई टाटा समूह का चेयरमैन बनाया:रतन टाटा को मानद पद:Tata Group

१०० अरब डॉलर्स की व्यवसाई टाटा समूह की कंपनियों की प्रवर्तक टाटा संस ने साइरस पी. मिस्त्री को टाटा समूह का चेयरमैन बनाया:रतन टाटा को मानद पद की घोषणा की गई| टाटा समूह के मालिकाना हक वाली कंपनी टाटा संस के निदेशक मंडल ने सेवानिवृत्त होने जा रहे अध्यक्ष रतन टाटा को सेवामुक्त चेयरमैन का मानद पद देने के फैसले पर भी मुहर लगा दी गई है। सेवामुक्त चेयरमैन के तौर पर टाटा कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे और न ही उन पर रोजाना के काम का कोई बोझ होगा।
मिस्त्री की नियुक्ति 28 दिसंबर से प्रभावी होगी। टाटा संस के निवर्तमान चेयरमैन रतन टाटा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं|रतन टाटा समूह से जुड़े सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट जैसे ट्रस्टों की कमान संभालते रहेंगे। ये ट्रस्ट टाटा संस में 66 फीसदी के हिस्सेदार हैं।टाटा संस ने एक बयान में कहा कि टाटा संस के निदेशक बोर्ड ने 28 दिसंबर, 2012 को रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने के बाद साइरस पी. मिस्त्री को अपना चेयरमैन नियुक्त करने की आज घोषणा की है । बोर्ड ने रतन टाटा को चेयरमैन एमेरिटस का मानद दर्जा देने का निर्णय किया है
श्री मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस महीने के शुरु में टाटा मोटर्स ने भी मिस्त्री को 28 दिसंबर से अपना चेयरमैन नियुक्त कर दिया था।
पारंपरिक औद्योगिक घराने को टाटा ने अपनी सूझबूझ से आईटी, सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम और सोलर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों में लाते हुए और कोरस, नेट स्टील, मिलेनियम स्टील, हिस्पैनो, टेटली, देवू कॉमर्शियल जगुआर व लैंडरोवर सहित दो दर्जन से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खरीद कर एक ग्लोबल हैसियत दी है, मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय मिस्त्री शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी से हैं जो कि एक अग्रणी निर्माण कंपनी है। उनका परिवार टाटा संस में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी एकल हिस्सदार है।

प्रोमोशन में रिजर्वेशन बिल की प्रति लोक सभा में फटी:सोनिया गांधी की रोकने की कौशिश नाकाम: Promotion In Reservation

प्रमोशन में रिजर्वेशन का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार को लोकसभा में प्रमोशन में आरक्षण के बिल को फाड़ा गयाऔर सांसदों में हाथापाई भी हुई |इससे आहत .स्पीकर मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही पहले तीन बार स्थगित करने के पश्चात फिर कल तक के लिए सदन स्थगित कर दिया| बिल का भविष्य भी फिलहाल अधर में लटक गया है|
आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमोशन में कोटा बिल पर एसपी का विरोध शुरू हो गया। बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब तीन बजे कार्यवाही शुरू हुई और पीएमओ में राज्यमंत्री नारायणसामी ने बिल पेश करने की कोशिश की तो समाजवादी पार्टी के सांसद[नगीना] यशवीर सिंह खड़े हो गए और उन्होंने श्री सामी के हाथ से बिल छीन लिया। लोकसभा में विभाजित सदस्यों के हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सबसे पहले कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक और फिर दोबारा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई। तीसरी बार दोपहर तीन बजे तक के लिए सदन को स्थगित किया गया।
सुबह प्रश्नकाल जैसे ही शुरू हुआ समाजवादी पार्टी (एसपी), जनता दल (युनाइटेड) व शिवसेना के सदस्य अध्यक्ष के आसन के नजदीक पहुंच गए और विधेयक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। शिवसेना के नेताओं की मांग थी कि सरकार कपास के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दे।
विधेयक राज्यसभा में पिछले सप्ताह पारित हुआ था। अब इसे लोकसभा में रखा जाना है। विपक्षी सदस्यों को शांत करने के प्रयास में कांग्रेस सदस्यों ने भी विधेयक के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक न्याय चाहते हैं।
दिल्ली में रविवार की सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), अकाली दल और जद (यु) की महिला सांसद अध्यक्ष के आसन के नजदीक पहुंच गईं और उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस कराने की मांग की।
.बुधवार को कोटा बिल को लोकसभा में पेश किया जाना था जिस दौरान यह घटना हुई. इस हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है|
समाचार चैनल एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यशवीर सिंह को रोकने की कोशिश की. सोनिया का यह रुख देखकर अन्य कांग्रेसी सांसद भी भड़के.जिसके बाद छीना-झपटी हुई और उस दौरान बिल की कॉपी फट गई.गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी प्रमोशन में आरक्षण बिल को असंवैधानिक बताती रही है|संसद से बहार भी इस बिल का विरोध जारी रहा| उत्तर प्रदेश और मेरठ में जगह जगह प्रदर्शन हुए और कांग्रेस तथा बी जे पी के विरुद्ध नारे लगाये गए| मेरठ के व्यस्तम बेगम पुल चौराहे पर बिल विरोधियों ने ट्रेफिक जैम किया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई के निवास पर प्रदर्शन भी किया

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट रैंकिंग में फिसले मगर राज्य सभा की सदस्यता के लिए उजले:PIL Against Sachin Dismissed By High court

सचिन तेंदुलकर बेशक क्रिकेट करियर के खराब दौर से गुजरते हुए आई सी सी टेस्ट रैंकिंग में २५ से २२वे स्थान पर फिसल गए हैं मगर राजनीती में एक पायदान ऊपर चढ़ गए हैं| दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर के राज्यसभा में नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है|

सचिन तेंदुलकर

ने दिल्ली के एक पूर्व विधायक रामगोपाल सिंह सिसौदिया की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमे कहा गया था कि तेंडुलकर के पास ‘विशेष ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव’ नहीं है, एडिशनल सोलिसिटर जनरल राजीव मेहरा ने संविधान के 80वें अनुच्छेद के मुताबिक इस तरह के नामांकन के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है|
.सरकार के हलफनामे के मुताबिक, ‘केवल चार श्रेणियों (साहित्य, विज्ञान, कला व सामाजिक सेवा) में ही ‘विशेष ज्ञान व व्यवहारिक अनुभव’ का होना जरूरी नहीं है, इसमें खेल, शिक्षा, कानून, इतिहास, अकादमिक उपलब्धियों, अर्थशास्त्र, पत्रकारिता, संसदीय प्रक्रियाओं, लोक प्रशासन, कृषि, खेल (कुश्ती) या मानव उद्यम के ऐसे ही अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है.’सरकार ने 26 अप्रैल को तेंडुलकर ,अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा को राज्यसभा के लिए नामांकित किया था| संविधान की धारा 80 के तहत विज्ञान, कला, साहित्य और समाजसेवा ही नहीं बल्कि खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों को भी मनोनीत किया जा सकता है.अदालत ने 21 नवंबर को दिल्ली के पूर्व विधायक रामगोपाल सिंह सिसोदिया की जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित कर लिया था. सिसोदिया ने एक पी आई एल दायर करके सचिन के नामांकन को यह कहकर चुनौती दी थी कि संविधान की धारा 80 के लिये वह राज्यसभा नामांकन की अहर्ताओं पर खरे नहीं उतरते|अब कोर्ट के आदेश के बाद यह चुनौती समाप्त हो गई है|