Ad

विजय माल्या के एक करोड़ के सोने की भेंट के बदले वेंकटेशवरा अरबों के विदेशी निवेशक भेजेगा:King fisher Air Lines

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक लेन दार बैंकर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओयेये दारू किंग किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर + यूबी ग्रुप के चेयरमैन विजय माल्या ने हसाड़े ७००० करोड़ रुपये का कर्ज़ चुकाना है लेकिन यार हमें एक फूटी कोडी नहीं दे रहाएक तरफ तो अपने जन्म दिन को सादगी से मनाने के दावे कर रहा है और दूसरी तरफ अपने 58वें जन्मदिन पर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दरवाजों के लिए 3 किलोग्राम वजन वाली सोने की ईंटें चड़ा दी | अगस्त में भी माल्या ने 80 लाख रुपये के सोने की परत वाले दरवाजे कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर को भेंट किए थे|ओये ऐसे कर्ज़ कैसे चुकेगा ? हसाडा पैसा कैसे मिलेगा|?

विजय माल्या के एक करोड़ के सोने की भेंट के बदले वेंकटेशवरा अरबों के विदेशी निवेशक भेजेगा

झल्ला

ओह हो आप लोग भी पहले कर्ज़ देकर सो जाते हो फिर सोते सोते जाग जाते हो |खैर अब जाग ही गए हो तो घर जाओ और ॐ प्रकाश की सुपर हिट पिक्चर देखो उसमे एक गाना बहुत फेमस हुआ था और आज भी लोग उसका अनुसरण करते हैं|इस गाने का स्थाई था
गरीबों की सुनो वोह तुम्हारी सुनेगा तुम एक पैसा दोगे वोह दस लाख देगा| इसीलिए इस प्रभु भक्त माल्या ने भी एक करोड़ का सोना अपने इष्ट देव के चरणों में चड़ाया है फिल्म के हिसाब से एक करोड़ के बदले दस गुना धन लेकर विदेशी निवेशक आ ही जायेंगे तब हो जाएगा तुम्हारा भी भुगतान |

हैदराबाद के पुराने एयर पोर्ट पर आग भड़की:५७% स्टाफ की कमी से जूझ रहे डीजी सी ऐ करेगा जाँच

हैदराबाद के बेगमपेट पुराने एयर पोर्ट पर भड़की आग में १०० करोड़ रुपयों की लागत के एक हेलीकाप्टर और छह ट्रेनी विमान जल कर नष्ट हो गए|इससे विमानन छेत्र में रखरखाव व्यवस्था पर लग रहे प्रश्न चिन्ह और गाढे होते जा रहे है| राज्यके मुख्य मंत्री एन के के रेड्डी द्वारा गुप्तचर एजेंसी [सी आई डी] को जाँच के आदेश दे दिए गए हैं|
आन्ध्र सरकार द्वारा यह हेलीकाप्टरमुख्य मंत्री के उपयोग के लिए २००९ में ६३ करोड़ रुपयों में खरीदा गया था| इसके अलावा एक ट्रेनिंग एकेडमी के छह ट्रेनी विमान भी यहाँ के हैंगर में थे|शार्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना जाती जा रही है|लेकिन मीडिया में तेन धमाकों की भी बात कही जा रही है|

हैदराबाद के पुराने एयर पोर्ट Begumpet पर आग

इस आग की भयावह लपटों को काबू में करने के लिए दस दमकलों के अलावा हाकिमपेट के एयर फ़ोर्स स्टेशन से भी सहायता ली गई तब जाकर तीन घंटों में आग पर काबू पाया जा सका|
बेशक वहां शमशाबाद में अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्टबन गया है इसीलिए इस बेगमपेट एयर पोर्ट को आम आवागमन के लिए बंद किया गया है और हेलीकाप्टर को इंश्योर्ड बताया जा रहा है|लेकिन इससे इस एयर पोर्ट और वहां हुए नुक्सान का महत्त्व कम नहीं किया जा सकता|क्योंकि इसे अभी भी वी आई पी यातायात और ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और बीमा की राशि भी तो टेक्स पेयर्स की जेब से जाती है|अर्थार्त अभी भी यूस में है|ऐसे में डी जी सी ऐ की जिम्मेदारी भी कम नहीं हो जाती|यहाँ यह कहना भी तर्क संगत ही होगा की इसी शहर के राजीव गाँधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट कोइस्ताम्बुल में बेस्ट कार्गो एयर पोर्ट और बेस्ट कार्गो टर्मिनल का एवार्ड मिला है |एक एयर पोर्ट के लिए इतनी व्यवस्था और दुसरे की अनदेखी के लिए डी जी सी ऐ की जवाब देही तो बनती ही है|बताया जा रहा हे की इसकी जांच में डी जी सी ऐ को भी शामिल किया जा रहा है लेकिन यह संस्था पहले ही ५७% स्टाफ की कमी से जूझ रही है|

प्रभु की रज़ा को अपनी रज़ा बनालो;गुरु नानक

Rakesh Khurana [/कैप्शन
किव सचिआरा होइए किव कूड़े तुटै पालि ।
हुकमि रजाई चलणा नानक लिखिआ नालि ।
प्रार्थना और पाप
प्रार्थना में अपने पापों और कमजोरियों को स्वीकार करना , और यह समझना कि इस तरह से वे सब धुल जाते हैं या दूर हो जाते हैं और आगे करने के लिए हम स्वतन्त्र हो गए हैं , तो यह हमारी भूल है । ऐसा विचार हमारा सहायक होने के बजाय हमें लगातार पापों में ही गिराए रखता है । प्रायश्चित द्वारा पाप से मुक्ति का वरदान केवल परमात्मा या प्रभु रूप हस्ती जो पापियों के उद्धार के लिए विशेष रूप से आती हैं, द्वारा मिल सकता है ।हमारा काम सिर्फ यह है कि हम उसके आदेशों को ग्रहण कर उस पर अक्षरशः अमल करें तथा बाकी सब कुछ उस पर छोड़ दें ।
किस प्रकार कोई उस सच्चाई को जान सकता है और किस प्रकार वह झूठ के ढेर को खंडित कर सकता है ? गुरु नानक जी कहते हैं कि एक रास्ता वह है कि वह की प्रभु की रजा अपना ले , जिसकी रज़ा से ही हम सब इस संसार में भेजे गए हैं ।
(जपुजी साहिब )
प्रस्तुति राकेश खुराना

चलती बस में हुए घिनौने बलात्कार पर राज्य सभा में क्या केवल ओपचारिक बहस हुई ?

Indian Parliament

दिल्ली की सड़को पर चलती बस में हुए घिनौने बलात्कार पर राज्य सभा में क्या एक बार फिर केवल ओपचारिक ही बहस हुई यह एक यक्ष प्रश्न के रूप में उभर रहा है ? राज्य सभा में जिस प्रकार सदस्यों को बात शुरू करते ही समय की कमी की दुहाई देते हुए बैठने को कहा जाता रहाइससे विषय के प्रति गंभीरता उजागर होती है|राजधानी दिल्ली में एक बस में हुए गैंगरेप के विरुद्ध आज सड़क से लेकर संसद में आक्रोश की सुनामी आई राज्यसभा और लोकसभा में सभी ने विशेषकर महिला सदस्यों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठ कर बलात्कार की रोकथाम के लिए सख्त कानून बनाये जाने की पैरवी की |भाजपा की सुषमा स्वराज ने तो बलात्कारी के लिए मृत्यु दंड की मांग की |गिरिजा व्यास,मोह्सीना किदवई,रेणुका चौधरी,आदि ने व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग कीलेकिन दुर्भाग्य से इस घिनौने अपराध की रोक थाम के लिए आयोजित चर्चा में विशेष कर राज्य सभा में अधिकाँश सीटें खाली ही नजर आई|
रेखा और सचिन सरीखे सजावटी सांसद तो थे नहीं और जो थे उन्हें बुलवाने की ओपचारिकता पूरी कराने के लिए थोड़ा थोड़ा समय दिया गया|इस पर ज्या बच्चन और जावेद अख्तर जैसे चिंतकों ने नाराज़गी भी जाहिर की| ज्या बच्चन और जावेद अख्तर जैसे चिन्तको को बोलने का पर्याप्त अवसर तक नहीं दिया गया|| जावेद अख्तर ने तो कहा की वोह कभे कभी बोलते हैं इसीलिए इस घ्रणित कृत्य से बेहद आहत है और उन्हें बोलने दिया जाए मगर उप सभापति महोदय ने समय की कमी बता कर उन्हें बैठने को कहा इस पर जावेद बैठ तो गए मगर कह गए कि शायद मुद्दे से ज्यादा समय महत्वपुर्ण हो गया है|
उधर ज्या बच्चन जब बोलने उठी तब उन्हें बात शुरू करते ही समय की कमी की दुहाई देते हुए कन्क्लूड करने को कहा गया|इस पर ज्या रूहान्सी हो गई और प्रोटेस्ट में खडी रही |इस बहस में पोलिस और सरकार पर ढेरों आरोप लगे व्यवस्था की कमियां गिनाई गई मगर इस रोग के इलाज़ के लिए भी कोई कारगर निर्णय ले लिया जाए तो अपराध की पुनरावर्ती की किसी हद तक रोकथाम हो सकेगी

४७००० करोड़ की कर्जदार एयर लाईन्स की ९५ उड़ाने घाटे में चल रही हैं

४७००० करोड़ की कर्जदार एयर लाईन्स की ९५ उड़ाने घाटे में चल रही हैं

४७००० करोड़ के कर्ज़ को माफ़ करने के लिए प्रयासरत एयर इंडिया के कर्णधार यह कह रहे हैं कि किंग फ़िशर एयर लाईन्स को तब तक उड़ान कि इजाज़त नहीं दी जायेगी जब तक ये निजी कम्पनीअपनी वित्तीय स्थिति को सुधार नहीं लेती |
राज्यसभा के माध्यम से सिविल एविएशन स्टेट मिनिस्टर के सी वेणुगोपाल ने देश को बताया कि सरकारी उड्डयन कंपनी एयर इंडिया पर ४७ ,२२६ करोड़ रुपयों का कर्ज़ हैऔर वर्तमान व्यावसाईक स्थतियों में इसका भुगतान असम्भव है| उन्होंने इस कर्ज़ के वेव करने में केंद्र सरकार कि उदासीनता का भीउल्लेख किया|उन्होंने बताया कि ९५ ऐसी उड़ाने हैं जिनसे लागत भी वसूली भी मुश्किल है|मंत्री यह भी स्वीकार कर चुके हैं कि डी जी सी ऐ में ही केवल ५७%पद खाली हैं
उधर किंग फ़िशर एयर लाईन्स भी ७००० करोड़ के बैंक कर्ज़ में डूबी है एक विदेशी निवेशक ने ३००० करोड़ की हिस्से दारी खरीदने की बात उठाई है इसके अलावा स्वयम कंपनी के मालिक विजय माल्या ४००+ करोड़ रुपये इस डूबे जहाज़ को उबारने की बात कह रहे है|लेकिन इस पर भी डी जी सी ऐ और केंद्र सरकार कि तरफ से कोई बेल आउट पैकेज नहीं दिया जा रहा| गौर तलब है कि इस कम्पनी में बैंकों के माध्यम से टेक्स पेयर्स के करोड़ों रुपये फंसे हैं और हजारो कर्मियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है|

सेंट थामस गर्ल्स इंटर कालेज में क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया:+mas Celebration

क्रिसमस की धूम मचने लगी है | स्कूलों में इस त्यौहार को समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है|आज सेंट थामस गर्ल्स इंटर कालेज में क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया गया |पास्टर पी. बेंजामिन ने प्रभु यीशु की प्रेयर के साथ समारोह का उदघाटन किया| इस अवसर पर प्रभु यीशु के प्रेरणा दायक जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमे शीबा,रुबीना, नाज़रीन,आफरीन,मोनिका,नगमा,मेघा,फरहीन, हुमैरा आदि ने भावपूर्ण अभिनय किया|
प्रधानचार्या आशा के नाथन ने प्रभु यीशु के उपदेशों को सुनाया| प्रबंधक रेव्ह सुशील कुमार द्वारा क्रिमस के उपहार वितरित किये गए|श्रीमति साधना शर्मा,रेनू राबर्ट,आशा,ऋतू रोनिका,नोमिता,रूचि मित्तल,चित्रा दास,सीमा मैसी,आदि ने सहयोग दिया|

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज में शतरंज प्रतियोगिता में आशीष और वैशाली जीते Chess Competition

Chess Competition In Management College

मानसिक एवं रणनीति प्रबंधन तकनीक के विकास के लिए आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में आशीष भारद्वाज और वैशाली सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया|विनय और ट्विंकल मंगा द्वितीय [सेकण्ड] और निशिकांत त्यागी और रितम्भरा शर्मा को तीसरे स्थान से संतोष करना पडा|हर्षित वर्मा तथा दीपिका कुमारी को रनर अप घोषित किया गया|
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज के निदेशक डाक्टर निर्देश वशिष्ठ दीन डाक्टर मनोज शर्मा और विभागाध्यक्ष रॉबिन्स रस्तोगी ने विजेताओं के कौशल की सराहना की और शतरंज के खेल का महत्व बताते हुए कहा यह मात्र एक खेल ही नहीं वरन छात्रों के मानसिक और रणनीति प्रबंधन तकनीक के विकास में भी सहायक होता है|
डाक्टर वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बी सी ऐ और बी बी ऐ के १५० स्टूडेंट्स ने भाग लिया

दिल्ली में चलती बस में किये गए सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध संसद से सड़क तक आक्रोश की सुनामी: Time For Police&judicial reforms

दिल्ली में एक चार्टर्ड बस में फिजियोथेरेपिस्ट से किये गए सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध सड़क से लेकर संसद में आक्रोश की सुनामी दौड़ी|अपराधियों को कड़ी सज़ा की मांग के साथ ही इस प्रकार के अपराधों की पुनरावर्ती की रोक थाम के लिए यथाशीघ्र पोलिस और न्यायिक सुधारों की जरूरत पर बल दिया गया | लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार स्वयम पीड़ित महिला को देखने अस्पताल गई|
लोकसभा में बीजेपी की सुषमा स्वराज ने तो ऐसे बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा की मांग तक कर दी। राज्यसभा में चर्चा के दौरान एसपी सांसद जया बच्चन की आंखें नम हो गईं। खुद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भावुक हो उठीं। वहीं, दिल्ली की सड़कों पर कई जगह छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला। देश का सियासी माहौल भी गरम हो गया है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की राजधानी में हुई इस घटना की किन शब्दों में निंदा की जाए इसके लिए कोई शब्द बचता नहीं है। सुषमा स्वराज ने कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार है। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस की गिरिजा व्यास ने देश में बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इस विषय को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने कानून को सख्त बनाने और फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना करने के साथ साथ पुलिस ट्रेनिंग और जागरूकता बढाने पर जोर दिया। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी इस मुद्दे पर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। समाज के लिए शर्म से सिर झुका लेने वाली घटना है। सदन की भावना है कि सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं और इस मामले में कोई और विलंब न हो। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सदन की भावना से अपने को जोड़ते हुए कहा कि सख्त कदम उठाए जाएंगे, इसमें कोई कमी नहीं रहेगी।

राज्यसभा का स्थगन

गैंग रेप के मुद्दे पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्षी दल के सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस मामले में बयान देने की मांग कर रहे थे। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यह मामला उठाया। बीजेपी सदस्य माया सिंह, एम. वेंकैया नायडू तथा अन्य घटना की निंदा करते हुए अपनी सीट से खड़े हो गए। माया सिंह ने कहा कि दिल्ली महिलाओं के लिए पूरी तरह असुरक्षित है। हंगामे को देखते हुए सभापति हामिद अंसारी ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो एसपी की जया बच्चन भावुक हो उठीं। उनकी आंखें नम हो गईं। इस मुद्दे पर पूरा सदन एक साथ दिखा। सभी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।पिछले 15 दिनों में दिल्ली में गैंग रेप की यह 5वीं घटना है।
,

जेएनयू और डी यू के छात्रों का प्रदर्शन

हर 18 घंटे में दिल्ली को दहला देने वाले रेप केसों के खिलाफ स्टूडेंट्स रोड पर उतर आए हैं। देश की 2 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज डीयू और जेएनयू के छात्र बीते दिनों चलती बस में मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुए इस घिनौने अपराध को करने वालों के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। वे कानून बनाने और लागू कराने वाली दिल्ली सरकार और हमारी सिक्योरिटी करने वाली दिल्ली पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा देने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्टी में यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट एबीवीपी के साथ मिलकर दिल्ली में हुए गैंग रेप के खिलाफ प्रदर्शन किया। अब छात्राएं अपनी सिक्योरिटी की मांग को पीछे छोड़ लोगों से अपना दिमाग साफ करने की अपील कर रही हैं। स्टूडेंट्स की मांग है कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। जेएनयू के स्टूडेंट्स ने भी दिल्ली को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी हरकत के खिलाफ 11 बजे से वसंत विहार थाने के बाहर प्रदर्शन किया

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज गुप्ता

ने कहा कि वे अदालत से गुज़ारिश करेंगे कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रक अदालत में रोज़ाना की जाए.
नीरज गुप्ता ने जानकारी दी कि इस केस के चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि दो फिलहाल फरार हैं. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बस का ड्राइवर राम सिंह, उसका भाई मुकेश सिंह, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अक्षय ठाकुर और एक अन्य आरोपी फरार है. अक्षय कुमार बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए नीरज गुप्ता ने कहा कि रविवार की रात 9.30 से 10 बजे के बीच बलात्कार की घटना घटी और स्कूल की चार्टर बस में बलात्कार को अंजाम दिया गया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक 370 बसों की पड़ताल के बाद ही उस बस का पता चलाया जा सका जिसमें बलात्कार की घटना घटी. उनका कहना था कि फॉरेंसिक जांच के बाद यह सुनिश्चित कर लिया गया है जो बस पकड़ी गई है उसी बस में बलात्कार की घटना घटी.नीरज गुप्ता ने कहा कि ड्राइवर ने जुर्म कबूल कर लिया है.पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित का हाल बताते हुए कहा कि उसकी स्थिति नाज़ुक है, लेकिन पहले से बेहतर है
.

दिल्ली की समाज कल्याण मंत्री किरण वालिया

ने कहा है कि दिल्ली की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे|

Indian Parliament

अब तो इंडियन टेस्ट क्रिकेट कप्तान धौनी को हटा दो Change The Captain Dhoni

इंग्लैण्ड के हाथो शर्मनाक रूप से क्रिकेट टेस्ट सिरीज हारने से आहत खेल जगत अब भारतीय टीम विशेषकर कप्तान के बदलाव की मांग करने लगा है| ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पहले वाइटवॉश और अब घरेलू सीरीज में पिटने के बाद टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में धौनी की काबिलियत पर मोहिंदर अमरनाथ के सवालों को अब जोर शोर से समर्थन मिलना शुरू हो गया है| गौतम गंभीर और विराट कोहली में से किसी एक को टीम इंडिया की कमान के लिए सुपात्र बताया जा रहा है|
कई पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी देने के पक्ष में नजर आ रहे हैं।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर,

के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत, अतुल वासन कप्तान धौनी को हटाने की बात कर रहे हैं। पिछले 18 महीनों में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद ये लोग टेस्ट कप्तान बदलना चाहते हैं और उनकी जगह विराट कोहली का नाम सुझाया जा रहा है। नागपुर टेस्ट से पूर्व धोनी का समर्थन करने वाले सुनील गवास्कर ने भी अब नागपुर टेस्ट के ड्रा होने पर धोनी प्रेम को त्याग दिया है| गावस्कर ने कहा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता भविष्य पर ध्यान दें, क्योंकि धौनी सीरीज में लय में नहीं दिखे। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि इस टेस्ट के चौथे दिन तक मैं कहता रहा कि धौनी का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन विराट के मुश्किल हालात में शतक जड़ने के बाद मुझे लगता है कि उसने अपने बारे में अच्छी चीज खोज ली है। मुझे लगता है कि वह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि इसकी ओर सकारात्मक तरीके से देखा जाना चाहिए, क्योंकि यहीं भविष्य है।

अब तो इंडियन टेस्ट क्रिकेट कप्तान धौनी को हटा दो


मोहिंदर अमरनाथ के धोनी पर लगाये गए आरोपों से बचते फिर रहे

श्रीकांत

का अब मानना है कि धौनी कप्तानी के भार के बिना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि धौनी की कप्तानी नीरस हो गई है अगर मैं चयनकर्ताओं का अध्यक्ष होता तो मैं धौनी को विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में टीम में चुनता। श्रीकांत ने कहा कि मैं धौनी को विकेटकीपर और बल्लेबाज इसलिए चुनता क्योंकि उसका क्रिकेट को दिया गया योगदान काफी अहम है। मुझे लगता है कि अगर वह कप्तानी नहीं करेगा तो टीम को ज्यादा बेहतर योगदान दे सकता है।
धौनी ने कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद कहा था कि मेरे लिए सबसे आसान चीज यह कहना होगी कि मैं कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और इस टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं। लेकिन यह जिम्मेदारी से भागने की बात होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बीसीसीआई और प्रशासनिक लोग ही इस पर फैसला ले सकते हैंलेकिन अब उन्होंने हार को स्वीकार करने के बजाये बल्ले बाज़ और फ़ास्ट बोलर्स पर दोष डालना शुरू कर दिया है| टीम कुछ समय पहले आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर थी। इन जीत में से ज्यादातर पांच जीत घरेलू सरजमीं पर मिली हैं। अब उल्लेखनीय है कि धौनी की अगुवाई में विदेशी सरजमीं पर टीम ने 13 में से आठ गंवाए हैं और पिछले दो साल में केवल दो जीत दर्ज की हैं।
धौनी को 2007 विश्व टवेंटी-20 चैपिंयनशिप जीतने के बाद कैप्टन कूल पुकारा जाने लगा, लेकिन पिछले दो साल में विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में खराब प्रदर्शन से उन पर सवाल उठने लगे। इंग्लैंड के हाथों घरेलू सीरीज गंवाने से, मध्यक्रम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास लेने के बाद भारत की बल्लेबाजी खामियां उजागर हो गई।
पिछले दो साल के दौरान खेले गए 22 टेस्ट मैचों में भारत ने महज सात मैच ही जीते हैं, 10 मैचों में टीम को हार मिली है और पांच ड्रा रहे हैं।

पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी

ने भी धौनी को कप्तानी से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि धौनी को खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए कि वह अब भी वहां [कप्तान] है। अगर टाइगर पटौदी या सुनील गावस्कर ने इतने टेस्ट गंवा दिए होते तो वे इतने लंबे समय तक नहीं टिके रहते। बेदी ने कहा कि उसने कप्तान बने रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया है। उसे विश्व कप जीत के बाद ही हटा देना चाहिए था। उन्होंने पूछा कि वह टेस्ट कप्तान नहीं है। आपको ऐसे कप्तान की जरूरत होती है जो अंतिम एकादश में अपने स्थान का दावेदार हो। मुझे बताइए कि उसके 99 रन टीम के किसी काम के थे।
बेदी का मानना है कि कोहली को टीम की कमान सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं कह सकते कि हम किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान नहीं बना सकते मैं विराट कोहली को कप्तान बनाऊंगा। उसके पास तेज क्रिकेटिया दिमाग है। आपको युवाओं पर भरोसा करना होगा। यह युवा खिलाड़ियों का खेल है। हम लंबे समय से उम्रदराज खिलाड़ियों को ढो रहे हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज कपिलदेव

भी मानते हैं कि धौनी से टेस्ट की कप्तानी ले लेनी चाहिए। उनका मानना है कि सहवाग या गंभीर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वहीं कोहली को लेकर उनका कहना है कि अभी उसे कप्तानी सौंप देना थोड़ी जल्दबाजी होगी। अभी उसे दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेलने दीजिए उसके बाद जिम्मेदारी देने के बारे में सोचिए। उन्होंने कहा कि अभी वह 21 साल का है और हाल ही में वह टेस्ट टीम का नियमित सदस्य बना है इसलिए अभी तुरंत उस पर बोझ डालना सही नहीं होगा। कुछ इसी तरह के विचार पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह भी रखते हैं।
टीम कि लगातार हार और आलोचनात्मक प्रदर्शन से एक बात तो साफ़ हो गई है कि टीम सलेक्शन में मोहिंदर अमरनाथ के निर्णय की उपेक्षा करके बोर्ड ने यह साबित कर दिया है कि क्रिकेट अब सभ्य पुरुषों का खेल नहीं रह गया है|शीर्ष पर बैठा ही सलेक्टर है और अपने हितों की रक्षा की खातिर ही टीम में बदलाव लाया जाता है|अब समय अ गया है कि देश के लिए देश के नाम पर खेले जाने वाले इस खेल के प्रति भी विस्तृत चर्चा होनी चाहिए और इसके न्रेतत्व में बदलाव के लिए कड़े फैसले लेने का समय आ गया है|

हवाई यात्राओं की सुरक्षा के लिए ५७%स्टाफ की कमी: Shortage Of 57%Staff In Civil Aviation Govt.Accepted In Parliament

CivilAviation Minister Ch.Ajit Singh

नागरिक उड्डयन छेत्र में सुरक्षा के लिए उत्तरदाई डी जी सी ऐ में ५७%स्टाफ की कमी है|यह स्वीकारोक्ति केंद्र सरकार द्वारा संसद में की गई है| पार्लियामेंट में बताया गया है कि ९२४ अधिकृत पोस्ट पर वर्तमान में केवल ५२८ पोस्ट पर ही तैनाती है|इसीलिए यह कहना उचित ही होगा कि नौकरियां देने का दावा करने वाली सरकार के अपने विभाग में ही आधे से ज्यादा पद खाली हैं|यह केवल पद , नौकरी या सरकार की विश्वसनीयता की ही बात नहीं है वरन एयर ट्रैफिक की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है|
गौरतलब है कि डी जी सी ऐ के कन्धों पर राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी भी है| लेकिन सिविल एविएशन राज्य मंत्री वेणु गोपाल [के सी]ने राज्य सभा में यह कह कर छुट्टी पा ली कि भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित नियमों के अंतर्गत की जाती है|आश्चर्यजनक रूप से यह भी बताया गया कि वर्ष २००९ में ग्रुप ऐ के लिए ४२७ और बी & सी के लिए ४८ पोस्ट क्रियेट की गई थी मगर ये पोस्ट एक दम नई होने के कारण इनकी भर्ती के लिए कोई नियम कानून नहीं है| इस सब के बावजूद भी खाली पदों पर न्युक्ति की प्रक्रिया जारी है|
व्यवस्थापक स्वयम ही अभावों में जी रहा है ऐसे में दूसरे निजी विमानन कंपनियों में चल रहे जायज़ नाजायज़ की खोज और जांच वह कैसे रख पायेगा |विमानों के आपस में टकराने,चिंताजनक नद्जीक आने ,आपातकालीन स्थिति में फ़ोर्स लेंडिंग,स्टाफ के वेतन,बोनस,ट्रेनिग,और अन्य अनेकों समस्यायों के प्रति सरकारी उदासीनता जग जाहिर है|हड़ताल से लौटे स्टाफ की नियुक्ति या वेतन सम्बन्धी कार्यवाही हो, एयर पोर्ट से ऐ टी ऍफ़ के स्टोरेज टैंक हटवाने हों या क़र्ज़ की वसूली के मामले हों,विदेशी निवेशकों की रूचि यहाँ तक कि नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह के गृह मंडल में एयर पोर्ट के विस्तार की यौजना में केवल बयाँ बाज़ी ही हो रही है|हाँ एक अपवाद जरूर है चौधरी अजित सिंह ने एयर पोर्ट के नज़दीक होने वाले निर्माण [ऊँचाई] के लिए ऐ ऐ आई की परमिशन को गैर जरूरी घोषित कर दिया है मगर इससे डी जी सी ऐ की कार्यप्रणाली सुधरेगी इस पर बहस की जा सकती है|