Ad

यातायात पखवाड़े में छावनी और आउटर इलाके उपेक्षित

मेरठ के एसएसपी के. सत्यनारायण ने गुरुवार को यातायात पखवाड़ा के आयोजन को शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर यातायात जागरुकता रैली निकाली। पहले दिन अभियान के दौरान 38 वाहनों के चालान किए गए और मौके पर ही शमन शुल्क वसूला गया।देर शाम ट्रैफिक पुलिस ने कारों से हूटर, काली फिल्म व प्रेशर हार्न उतारने का अभियान चलाया लेकिन आउटर इलाकों के अलावा देर शाम छावनी के छेत्र इस आयोजन से अलग थलग या उपेक्षित दिखाई दिए|जाम लगे और रोड एक्सिडेन्ट्स भी हुए|
एक नवंबर से शुरू होने वाले यातायात पखवाड़ा का पुलिस लाइन से शुभारंभ किया गया। [पोलिस कप्तान एसएसपी] ने यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। रैली में एनसीसी व स्कूली बच्चे शामिल रहे, जिनके हाथों में यातायात नियमों के स्लोगन लिखे पोस्टर थे। रैली का समापन बेगमपुल चौराहे पर हुआ। इससे पूर्व बहुउद्देशीय हाल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ कालेज के प्राचार्य एनपी सिंह, मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा व राजीव त्यागी, डा, तनुराज सिरोही के अलावा एसपी ट्रैफिक वजीह अहमद, एसपी सिटी ओपी सिंह, एसपी क्राइम सुधीर कुमार, सीओ कोतवाली राहुल मिठास, सीओ ट्रैफिक हफीजुर्ररहमान, पीआरओ सुधीर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। । मौके पर चालान कर शमन शुल्क वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया।
इस आयोजन में संभवत कैंट के इलाकों को शामिल नहीं किया गया इसीलिए त्योहारों के इस सीजन में निरंतर संकरे होते जा रहे सदर बाज़ार जैसे भीड़ भाड़ वाले बाज़ार में जहाँ पैदल चलना मुश्किल था वहां दुपहियों के अलावा तीन [रिक्शा]और चार पहिया[कार] वाहन भी घुसे हुए थे |इनके कारण पूरे बाज़ार में जाम की स्थिति रही|करवा चौथ के लिए शोपिंग करने आये अधिकांश लोग व्यवस्था को कोसते दिखाई दिए|
कमिश्नर चौराहे पर तो ट्रेफिक कांस्टेबिल इतने तनाव में थे कि नीली बत्तियों वाली गाड़ियों को निकालने के लिए सभ्रांत लोगों से गाली गलौच तक करते देखे गए|
मेरठ हापुड़ मार्ग पर फफूंदा गावं के समीप मेरठ से हापुड़ जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस[सोहराब गेट डिपो] ने बाईक सवार परिवार को रौंद दिया|बाईक सवार अलाउद्दीन और जुबैर[३ साल]फैज़ल[५]कीमृत्यु हो गई|बुरी तरह से घायल सायरा की हालत नाज़ुक बताई जा रही है| ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है|

अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के राजनीतिक अखाड़े में आरोपों का लंगर घुमाया और लौट गए

केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के फर्रुखाबाद के राजनीतिक अखाड़े में अरविन्द केजरीवाल ने आरोपों का लंगर घुमाया और दिल्ली लौट गए |इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर खुर्शीद को बचाने का भी आरोप लगाया और खुर्शीद को गिरफ्तार किये जाने की मांग को दोहराते हुए चुनावों में सलमान के विरुष किसी विकलांग को जिताने का अहवाह्न भी किया|
गौरतलब है कि भ्रस्टाचार के आरोप डाक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर लगाये गए हैं इस ट्रस्ट के चेयर मेन डाक्टर जाकिर हुसैन के नवासे सलमान खुर्शीद हैं|सलमान कांग्रेस के मंत्री हैं लेकिन अब ट्रस्ट को बचाने के लिए कांग्रेस सामने आ रहे है और इसके लिए इस रैली का विरोध करने के लिए भी कांग्रेस के कार्यकर्ता में सलमान हूँ की टोपी लगाये आगे आये |
सलमान खुर्शीद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मिल रही फर्रुखाबाद आने की चुनौती को स्वीकार किया और यहां आकर सलमान खुर्शीद के विरोध में रैली निकाली। उन्होंने अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि खुर्शीद और उनकी पत्नी ने डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए अशक्त लोगों के पैसे का गबन किया है। यूपी सरकार अब इस मामले में लीपा-पोती कर रही है। केजरीवाल ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे खुर्शीद को माकूल जवाब देने के लिए अगले चुनाव में किसी अशक्त व्यक्ति को मैदान में उतारकर उसे विजयी बनाएं।
सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट के खिलाफ गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को फर्रुखाबाद में कांग्रेसियों का कड़ा विरोध भी झेलना पड़ा। केजरीवाल और उनके समर्थकों ने पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां रैली कर सलमान को अगले चुनाव में वोट नहीं देने की अपील की केजरीवाल ने कहा कि हम गिने चुने विकलांग लोगों के साथ प्रधानमंत्री जी से मिलने गए। लेकिन वहां पर पुलिस ने हमें गिरफतार कर लिया। जब हमने कारण पूछा तो कहा गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा है। केजरीवाल ने मांग की कि ऐसे प्रधानमंत्री को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए, जिसे अपने ही देश के चंद गिने चुने विकलांगों से डर लगता है।
केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि वह किसे डराना चाहते हैं। यहां कोई डरने वाला नहीं है। सलमान खुर्शीद के 25-30 समर्थकों ने कुछ जगहों पर काले झंडे दिखाए। रैली के समर्थन में ५००० लोगों के पहुँचाने का दावा किया गया है|

अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के राजनीतिक अखाड़े में आरोपों का लंगर घुमाया और लौट गए


मेरा कहना है कि सलमान खुर्शीद 25-30 आदमियों के बल पर चुनाव कैसे जीतेंगे। उन्‍होंने चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी हम लोगों को वापस जाने में कुछ घंटे का वक्‍त है। कुछ कर सकते हैं सलमान खुर्शीद तो कर लें।
मंच के नीचे भी माहौल गरम रहा। दोनों के समर्थकों में झड़प हुई। रैली स्‍थल के आसपास स्‍थानीय कांग्रेस नेताओं ने ‘मैं सलमान हूं’ लिखी टोपी पहन रखी थी। कायमगंज इलाके में भी बी के यू और कांग्रेसियों में झड़प हुई |
इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने गत दिनों फर्रुखाबाद में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इस पर खुर्शीद ने अपने समर्थकों के बीच केजरीवाल को फर्रुखाबाद जाकर लौटने की चुनौती दी थी। इसी कारण केजरीवाल की सभा से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। केजरीवाल ने खुद हमले की आशंका भी जताई थी। स्‍थानीय प्रशासन ने फर्रुखाबाद में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किए थे। लेकिन इन सबके बावजूद आईएसी और कांग्रेसियों के बीच झड़पें हुईं। इस रैली में पीड़ित विकलांगों ने ट्रस्ट की धांधलियों को उजागर किया |मनीष शिशोदिया और संजय सिंह ने मंच संचालन किया जबकि कुमार विशवास ने ओज और व्यंग से भरी कवितायेंभी सुनाई और वाहवाही भी लूटी

लालचंद कटारिया को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर एडजस्ट किया

लालचंद कटारिया को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर एडजस्ट किया

वर्तमान मंत्री मंडल में नंबर दो की पोजीशन पर बैठे रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी के एतराज को दूर करते हुए लालचंद कटारिया को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर एडजस्ट कर दिया गया है|केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री के दफ्तर से बैरंग लौटे लालचंद कटारिया ने अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया है | नए पद भार पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय बदले जाने को लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। कटारिया ने कहा है कि वह तो पहले से ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के सदस्य रहे हैं इसीलिए यह विभाग उनके दिल के करीब है, उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का वर्णन करते हुए कहा कि उनका विशेष जोर मनरेगा को मजबूत करना है और वह पंचायतों को आईटी से जोडऩे में विशेष दिलचस्पी लेंगे।कटारिया ने जब आज अपने कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया तो केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि कटारिया को पहले रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी के विरोध के बाद उन्हें ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया।
इसके अलावा संचार व सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा को जहाजरानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि कपड़ा राज्य मंत्री पानबाका लक्ष्मी को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने यदपि रविवार के फेर बदल को अंतिम फेर बदल कहा था मगर उसके बाद तीन दिनों में चार बदलाव हो चुके हैं|

मुकेश अम्बानी के शेयरों पर भी केजरीवाल की टेडी नज़र लग ही गई :गिरावट शुरू

मुकेश अम्बानी के शेयरों पर भी केजरीवाल की टेडी नज़र लग ही गई :गिरावट शुरू

आई ऐ सी के नेता अरविन्द केजरीवाल के कल के हंगामे के फलस्वरूप आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर टूटने शुरू हो गए हैं|आज सुबह सवा दस बजे तक १.४६%की गिरावट से ११. ७५ रुपये टूट गया | 793.50 -11.75 -1.46%
बीते दिन ८०५.२५ पर बंद हुआ शेयर आज सुबह ७९९.०५ से लुडकता हुआ ७९३.५० तक जा पहुंचा|गोरतलब है कि कल बुधवार को अरविन्द केजरीवाल कि टीम ने रिलायंस के मुकेश अम्बानी और सरकार के बीच सांठ गाँठ का आरोप लगाते हुए कृष्णा गोदावरी(के जी बेसिन)में से गैस निकालने के कांट्रेक्ट को निरस्त किये जाने और उसका अडिट कैग से करवाने की मांग की है|
बेशक केजरीवाल की सभा में केजरीवाल का विरोध भी हुआ और ३ लाख करोड़ कि कंपनी रिलायंस ने केजरीवाल के आरोपों को नकारने में कोई देर नहीं की मगर इस नए खुलासे के बाद से बाज़ार सहमा जिसका आज सुबह से प्रभाव दिखाई दे रहा है | उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व केजरीवाल ने डी एल ऍफ़ और राबर्ट वढेरा के बीच नेक्सस का खुला किया तब भी डी एल ऍफ़ के शेयरों में गिरावट आनी शुरू हो गई उसके बाद अब रिलायंस से भी निवेशकों का भरोसा डगमगाता जा रहा है|

आयरन लेडी इंदिरा गाँधी को श्रधान्जली

आयरन लेडी प्रियदर्शनी श्रीमति इंदिरा गाँधी को आज भाव पूर्ण श्रधान्जली अर्पित की गई|मेरठ

आयरन लेडी इंदिरा गाँधी को श्रधान्जली

स्थित कांग्रेस के कार्यालय में आज श्रधान्जली सभा का आयोजन किया गया | इस अवसर पर देश की उन्नति में उनके योगदान को याद करके उनकी आत्मा को श्रधान्जली अर्पित की गई| कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी दिवंगत नेत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया |

अरविन्द केजरीवाल ने मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया |

आई ऐ सी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया |दिल्ली के कन्स्तितुशनल क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार को उद्योगपतियों की जेब में बताया | राबर्ट वढेरा+नितिन गडकरी +सलमान खुर्शीद के बाद आज उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश अम्बानी ने गैर कानूनी लाभ के लिए अपने प्रभाव से मणि शंकर अय्यर और एस जय पाल रेड्डी को अपने रास्ते से हटवा दिया |इस घोटाले को कोयला और लैड स्कैम के सामान बताया |
अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि

अरविन्द केजरीवाल ने मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया |


२.३४ डॉलर्स प्रति एम् एम् बी टी यूं गैस सरकार को दी जानी थी|लेकिन मात्र चार सालों के पश्चात ही रिलायंस ने ४.२ डालर्स की मांग कर दी|जिसे तत्कालीन मंत्री मणि शंकर अय्यर ने आपत्ति की तो उन्हें हटा कर मुरली देवड़ा को लाया गया |देवड़ा ने कम्पनी को एक लाख करोड़ का फायदा पहुंचाया और फिर उसके बाद २०१२ में १४.२ डालर्स प्रति एम् एम् बी टी यूं की मांग की जाने लगी | इसके लिए गैस निकालना भी कम कर दिया गया इसके अलावा बेसिन के ३०% शेयर विदेशी कंपनियों को देने के लिए मंजूरी मांगी जाने लगी|आरोप है कि गैस कि जमा खोरी की गई और दाम बढाने पर ही निकालने का निर्णय ले लिया गया|
अब जय पाल रेड्डी ने न केवल इसका विरोध किया वरन कम गैस निकालने के लिए ७००० करोड़ का दंड भी लगा दिया|इससे कुपित होकर मुकेश अम्बानी ने रेड्डी को हटवा कर मोयली को मंत्री बनवा दिया|अगर अब रिलायंस की मांग मान ली जाती है तो देश को ४३००० करोड़ का नुक्सान होगा रिलायंस को इतना ही फायदा होगा| और जनता के लिए बिजली+खाद और महंगी हो जायेगी |बिजली जो तीन रुपये प्रति यूनिट दी जानी थी वह सात रुपये हो जायेगी|
कैग ने रिलायंस के आसमान छूते खर्चों को गोल्ड प्लेटिंग बताया और रिलायंस का आडिट कराये जाने जरुरत बताई लेकिन रिलायंस ने इनकार कर दिया|
गौरतलब है कि आर आई एल ने एन टी पी सी को २००४ में और आर एन आर एल को २.३४ डालर्स प्रति एम् एम् बी टी यूं का कांट्रेक्ट साईन किया मगर अपने प्रभाव से २००७ में ही प्रणब मुखेर्जी की अध्यक्षता में ई जी ओ एम् ने ४.२ डालर्स प्रति यूनिट के लिए सरेंडर कर दिया| इससे ८००० करोड़ का फायदा कंपनी को पहुंचाया गया|
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार इन उद्योग पतियों के गैर कानूनी दबाब में झुकती जा रही है और नवीनतम रिलायंस को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है|लेकिन इससे गैस और खाद की कीमतें आसमान छूने लगी है|
सरकार के पास रसोई गैस पर सब्सिडी देने के लिए ३५००० करोड़ नहीं है मगर प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट का अवसर बड़े बड़े उद्योगपतियों को दिया जा रहा है| इसके साथ ही उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि इस प्रकार महंगाई बड़ा कर कहीं मुकेश अम्बानी से चुनावों में कोई लाभ तो नहीं लिया जा रहा |
केजरीवाल ने प्रधान मंत्री की बेबसी पर व्यंग बाण भी छोड़े|और पिछले दरवाजे से मुकेश अम्बानी से लाभ लिए जाने की सम्भावना भी जताई है| इस अवसर पर उन्होंने भजपा पर भी कांट्रेक्ट में उद्योग पति के हित में क्लाज डालने का आरोप लगाया |इनके साथ प्रशांत भूषण और मनीष शिशोदिया भी थे कांफ्रेंस के |अंतिम समय में कुछ लोगों ने कांफ्रेंस में गडबडी फैलाने का प्रयास भी किया जिसे स्पोंसर्ड बताया गया |

शशि थरूर के मुद्दे को भाजपा आसानी से छोड़ना नहीं चाहती:नकवी ने शशि को लव गुरु बताया

शशि थरूर के मुद्दे को भाजपा आसानी से हाथ से जाने नहीं देना चाहती क्योंकि गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नकवी ने थरूर-नरेंद्र मोदी के जुबानी जंग को आगे बढ़ाते हुए थरूर को अन्तराष्ट्रीय लव गुरु की संज्ञा दे कर थरूर के लिए विशेष लव अफेयर्स मंत्रालय खोलने की वकालत कर डालीहै| भाजपा नेता श्री नकवी ने श्री थरूर पर व्यंग कसते हुए कहा है कि ‘लव गुरु’ शशि थरूर को ‘लव अफेयर्स’ का मंत्री बनाया जाना चाहिए.उनके जैसे इंटरनैशनल लव गुरु के लिए मिनिस्ट्री ऑफ लव अफेयर्स यानी लव मंत्रालय ही बना दिया जाना चाहिए।’

शशि थरूर के मुद्दे को भाजपा आसानी से छोड़ना नहीं चाहती:नकवी ने शशि को लव गुरु बताया

गौरतलब है कि शशि थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर लाये जाने पर नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा में श्रीमति सुनंदा पुष्कर[थरूर] को ‘50 करोड़ रूपये की गर्लफ्रेंड’ कहा था.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय राज्यमंत्री मानव संसाधन विभाग शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा था। मोदी ने कहा था कि संसद में सुनंदा को जानने से इंकार करने वाले थरूर ने उनसे एक महीने बाद ही शादी कर ली थी। इसके उत्तर में शशि थरूर ने ट्विट किया के मेरी पत्नी की कीमत तुम्हारे काल्पनिक 50 करोड़ से कहीं ज्यादा है, वो बेशकीमती हैं लेकिन यह समझने के लिए तुम्हें प्यार करने के लायक बनना पड़ेगा। मालूम हो के तत्कालीन आईपीएल [क्रिकेट]कमिश्नर ललित मोदी ने एक ट्विट के माध्यम से सबको बताया था कि शशि थरूर ने अपनी तत्कालीन प्रेमिका और मौजूदा पत्नी सुनंदा पुष्कर के नाम पर कोच्ची टीम की खरीद-फरोख्त के लिए उन पर दवाब डाला । थरूर ने उन्हें[सुनंदा] आगे कर के खुद टीम पर पैसा लगा रहे थे। इसी विवाद के कारण उन्हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था|उस समय थरूर ने सुनंदा से किसी रिश्ते से इनकार कियाथा
शशि के उत्तर के बाद मोदी ने व्यंगात्मक शैली में माफी भी मांग ली है|इस व्यंग युद्ध को आगे बढ़ाते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने शशि को अन्तराष्ट्रीय लव गुरु की संज्ञा दे कर थरूर के लिए विशेष लव अफेयर्स मंत्रालय खोलने की वकालत कर डालीहै|
एन डी ऐ के एक घटक दल जे डी यूं के नेता शिवानन्द तिवारी और महिला संगठनों ने ने मोदी ब्यान की आलोचना की है|
एक और नाटकीय घटना क्रम पुष्कर चर्चा में आ गई है|शशि थरूर और उनकी पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर सोमवार को त्रिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों के स्‍वागत के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता भी भारी संख्‍या में एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस भीड़ के दौरान अचानक ऐसी स्थिति बनी कि सुनंदा ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया।बताया जा रहा है की सुनंदा को किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने छेड़ दिया था |

नितिन गडकरी ने आज मुम्बई में आक्रामक रुख से अपना बचाव किया

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज खुद पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को कन्फ्यूज करने की साजिश बताया और मीडिया+कांग्रेस+आई ऐ सी पर जम कर प्रहार किये| उन्होंने कहा की जब भाजपा अध्यक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच स्वयम करवा रहा है तब कांग्रेस अपने दामाद के विरुद्ध जांच क्यूं नहीं करवा रही?
मुंबई एयर पोर्ट पर इकट्टा हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की सरकार खुद ४.३४ हज़ार करोड़ रुपयों के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई है|’भ्रष्टाचार से कांग्रेस का मुंह काला है। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। मंत्री रहते हुए मैंने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मेरे पास केवल साडे बार करोड़ रुपये हैं| आदर्श सोसायटी से मेरा संबंध नहीं है। मुझे बदनाम करने की कांग्रेश द्वारा साजिश रची गयी है। मैं ईंट का जवाब पत्थर दूंगा।’
इसीलिए अब भाजपा को भी भ्रष्ट बता कर दोनों को एक सामान साबित करने में जुटी है|लेकिन मेरे पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वोह सब भ्रामक है| अरविन्द केजरीवाल और एक महिला [अंजलि दमानिया]किसी के इशारे पर भजपा को बदनाम करने पर उतारू हैं| मत दाताओं को कन्फ्यूज करने के लिए कांग्रेस की साजिश है|

नितिन गडकरी ने आज मुम्बई में आक्रामक रुख से अपना बचाव किया


गडकरी ने कहा की मीडिया के एक सेक्शन को सुपारी देकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है|उन्होंने अपनी उपलब्धिओं का बखान करते हुए बताया कीउन्होंने अपने मंत्री पद का कोई दुरूपयोग नहीं किया वरन २८०० हज़ार करोड़ की बचत कराई | गडकरी ने हाल ही में उन पर लगे सभी आरोपों पर एक एक करके सफाई दी। सफाई में उन्होंने यही कहा कि यह सब झूठे आरोप हैं, जबकि वह तो किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि

पूर्ति

पूर्ति में 12 हजार शेयर होल्डर्स हैं और उन्हें खूब मुनाफा हो रहा है जबकि उनके और उनके परिवार के पास सिर्फ एक लाख रुपये के शेयर हैं। गडकरी ने कहा कि शरद पवार और अजय संचेती के साथ पार्टनरशिप जैसा आरोप बकवास है। उन्होंने कहा, मैं उनका पार्टनर नहीं हूं। मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। शेयर होल्डर्स के धन निवेश से अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ति में निवेश करने वालों के धन के विषय में तो उनसे ही पुछा जाना चाहिए|गडकरी ने कहा कि वह किसी भी संदिग्ध कंपनी के डायरेक्टर नहीं हैं और हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। बीते दिन कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्षा पर सीधा निशाना साधा | उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस दामाद की जांच के लिए तैयार हैं? गडकरी ने कहा, मैं डरता नहीं हूं। मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।उनके कार्यकाल में पास एक प्रोजेक्ट की कीमत ४८१ करोड़ थी उनकी सरकार बदलने के बाद वोह प्रोजेक्ट अभी तक पूरा नहीं हुआ है और उसके कीमत चार गुना बड़ा दी गई है|
गडकरी ने शरद पवार और संचेती से किसी भी प्रकार के रिश्तों से इंकार किया | उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगले प्रधान मंत्री भाजपा के और सरकार एन डी ऐ की बनेगी|

वित्त मामलों में वित्त मंत्री की नहीं चल रही तो काय के वित्त मंत्री


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक आम आदमी

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?अब सरकार की बिल्लियाँ ही म्यायुं करने लग गईहैं |आरबीआई ने सीआरआर[नकदी आरक्षी अनुपात ]में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है है। अब सीआरआर 4.25 फीसदी सीआरआर में कटौती से सिस्टम में 17,500 करोड़ रुपए तो जरूर आ जायेंगे लेकिन इसके साथ ही छोटी अवधि में महंगाई दर और बढाने के संकेत दिए जा रहे हैं| किसी रिस्क लेने से परहेज करते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। लिहाजा रेपो रेट 8%और रिवर्स रेपो रेट 7 %[आरबीआई द्वारा बैंकों से कर्ज लेने की दर] पर स्थिर है
|कहा जा रहा है के ब्याज दरें कम करने से महंगाई कम नहीं होगी इसीलिए अब ब्याज दरें कम नहीं की जायेंगी|

वित्त मामलों में वित्त मंत्री की नहीं चल रही तो काय के वित्त मंत्री

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहों दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने एक जे पी सी की मीटिंग में गवाही देकर केंद्र सरकार पर एहसान क्या कर दिया की अब उन्होंने बैंक कर्जे पर लागू विशाल ब्याज दरों को कम करने से ही इनकार कर दिया है|अपने बॉस वित् मंत्री पी चिदम्बरम के सलाह को भी रद्दी की टोकरी में डाल कर ब्याज दरें कम करनेसे इनकार कर दिया है| मलहम के बिना मौद्रिक नीति पर वित्त मंत्री का मौन बता रहा है कि कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है इसी लिए कहा जा सकता है कि अब अगर वित् सम्बन्धी मामलों में अर्थ शास्त्री वित् मंत्री की नहीं चल रही तो काय का शास्त्र काय का वित्त और काय के मंत्री ?

साडे तीन सालों के बाद इंडिगो एयरलाइंस को न्याय मिला: अपहरणकर्ता को आजीवन कारावास और जुर्माना

साडे तीन सालों के बाद आज मंगल वार को इंडिगो एयरलाइंस को न्याय मिला| एयर लाईन्स के प्लेन को आकाश में अपहरण का दावा करके भय फैलाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले एक चार्टर्ड एकाउन्टेंट को दिल्ली की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है| 2009 की फरवरी में गोवा से दिल्ली जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन का अपहरण का दावा करके भय फैलाया गया था अपहरण कर्ता मोहला ने काक पिट में जाकर धमकी दी कि उसके पास संक्रमित सुइयां और बन्दूक है।

ढाई सालों के बाद इंडिगो एयरलाइंस को न्याय मिला: अपहरणकर्ता को आजीवन कारावास और जुर्माना

जिला जज आईएस मेहता के अनुसार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार मोहला को धारा-11 के तहत यह सजा सुनाई गई है और सात हजार रूपये जुर्माना भी किया गया है।
अदालत ने मोहला को भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरे की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 170 (लोकसेवक का रूप धारण करना) के तहत भी दोषी ठहराया। इन अपराधों के लिए उन्हें विभिन्न अवधि के कारावास की सजा तो सुनाई गई लेकिन दो फरवरी 2009 के बाद से जेल में काटी गई अवधि के साथ इनका समायोजन कर दिया गया