Ad

अमेरिकी तेल में रुपया २४ पैसे फिसला शेयर ३०० पाईन्ट्स से तरंगवित हुआ

भारतीय ५५.५८ में आज एक अमेरिकी डालर बिका \तेल आयातकों के दबाब में आज डालर मजबूत हुआ और भारतीय रुपया २४ पैसे कमजोर हो गया शेयर बाज़ार यदपि ३०० पाईन्ट्स पर तरंगवित हुआ मगर रुपया अमेरिकी तेल में२४ पैसे फिसल गया |

.

स्पाईस जेट ने पहली तिमाही में ५१% लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटा झेल रही मारण की एयर लाईन्स स्पाईस जेट ने ३० जून के तिमाही के लिए १४०६.७४ करोड़ रुपयों की सेल्स दिखा कर ५१% लाभ दर्ज कराया है |२६% यात्री और २४% कीमंते बदने से यह लाभ की स्थिति आई है| तेल की कीमतों में बढोत्तरी +वेतन वृधि और ६०० करोड़ रुपयों के हज के लिए ठेके के केंसिल होने के बावजूद लाभ दर्ज कराया गया है |

शरद पवार के घर आटा दाल से विरोध

अन्ना हजारे टीम के अनशन का आज छठा दिन है \आज अन्ना आन्दोलन के कुछ समर्थकों ने कृषि मंत्री शरद पवार के आवास पर दाल आटा चावल ले कर पहुंचे |और विरोध किया पोलिस ने प्रदर्शन कारियों को गिरफ्तार कर लिया |बीते दिन प्रधान मंत्री के निवास पर कोयला ले कर पहुँच कर विरोध दर्ज कराया जा चुका है इस प्रकार के प्रदर्शन जनता के आक्रोश को व्यक्त करने का माध्यम बन रहे हैं|उधर सरकार के जिम्मेदार नेताओं की सुरक्षा बडाई जा रहे है इससे लगता है की सरकार भी मुकाबिले का मन बना रही है\
भ्रष्ट १५ मंत्रिओं की सूचि में प्रधान मंत्री और कृषि मंत्री के नाम भी शामिल हैं

गड्डे आमंत्रित कर रहे हैं दुर्घटनाएं

मेरठ के दिल बेगम पुल से लगते हुए सोती गंज में गहराते गड्डे आये दिन दुर्घटनाओं को न्यौता देते हैं मगर प्रशासन जाग ही नहीं रहा |फोटो में ऐसा ही एक गड्डा दिखाया जा रहा है

नाला सफाई अभियान शुरू

मेरठ के नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने अपना वायदा पूरा करना शुरू कर दिया है \आज पटेल नगर का उफनता हुए नाले की सफाई शुरू कराई
गौर तलब है की शहर के मध्य में स्थित इस नाले की सफाई नहें होने के कारण ज़रा सी बारिश होने पर ही सड़कें तालाब बन जाती है और पानी घरों में घुस जाता है |जनता की भारी मांग के बाद अब यह नाला सफाई शुरू कर दिया गया है इससे छेत्र वासियों को राहत मिलेगी

औघड़ नाथ मंदिर में सावन के आखरी सोमवार का जलाभिषेक

आज सावन माह का आख़िरी सोमवार है आज शिव भक्तों ने अपने अपने छेत्रों के शिवालयों में श्रद्धाभाव से जलाभिषेक किया कालीपल्तन के एतिहासिक औघड़ नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते शिव भक्त

हेवर्ड प्लास्तेड गर्ल्स इंटर कालेज में राखी प्रतियौगिता

हेवर्ड प्लास्तेड गर्ल्स इंटर कालेज में आज राखी प्रतियोगिता का आयौजन किया गया इ गुप्ता द्वारा आयुजित इस आयोजन में प्रधाना चार्या श्रीमति विनी सिंह ई शंकर आदि ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया

नारंग को शूटिंग में पहला पदक एक करोड़ का इनाम बिंद्रा बाहर

भारत को आज लन्दन ओलम्पिक में पहला मेडल मिला और भारतीयों ने ख़ुशी में तिरंगे फहराए| गगन ने अपनी रायफल ऊपर लहरा कर उनका अभिवादन किया
गगन नारंग को १० मीटर की एयर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिला|७०१.१ अंकों से पुरुष वर्ग में यह कांस्य जीता गया है|
इसके साथ ही एक झटका भी लगा है पिछले ओलम्पिक के चेम्पियन अभिनव बिंद्रा फायनल भी क्वालीफाई नहीं कर पाए
हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा ने विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है

भारतीय रुपया शुरूआती दौर में १४ पैसे मजबूत हुआ

बाज़ार के शुरूआती दौर में इंटर बैंक फारेन एक्सचेंज में भारतीय रुपया १४ पैसे मज़बूत होकर एक डालर के मुकाबिले ५५.२० पर जा पहुंचा शुक्रवार को रुपया डालर के मुकाबिले ५५.३४ पर बंद हुआ था |
सेंसेक्स भी आज ऊंचाइयां छु रहा है \बी एस ई बेंच मार्क इंडेक्स के अनुसार सेंसेक्स ०.८६%बढ कर १४४.९९ पाईन्ट्स गेन्स कर चुका है|

तमिल नाडू एक्सप्रेस में आग से १५ मरे

चेन्नई बाउंड तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आज सुबह तड़के आग लग जाने से करीब १५ यात्रियों की मौत[रेलवे की रिपोर्ट] हो गई है और 28 अन्य घायल हो गए। टी एम् सी कोटे से रेलमंत्री बने मुकुल राय ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

हैदराबाद से करीब 450 किलोमीटर दूर दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में नेल्लोर रेलवे स्टेशन से चेन्नई को जाने के लिए निकली इस दुर्भाग्य पूर्ण रेलगाड़ी की एस-11 बोगी में तड़के करीब 5:30 बजे आग लग गई।गाड़ी की रफ़्तार कम होने के फलस्वरूप कई यात्री या तो नीचे कूद गए या फिर दूसरे बौगी में चले गए |मरने वालों की तादाद ज्यादा बताई जा रही है मगर रेलवे ने १५ मौतों की पुष्टि की है|