Ad

मोदी से इंटरवियु लेकर शाहिद ने खोई सपा

वोट बैंक बचाने के लिए अबकी बार सपा ने अपने नेता शाहिद सिद्दीकी को पार्टी से बाहर कर दिया है|शाहिद को यह सजा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार लेकर उसे अपने उर्दू के अखबार में छापने के लिए दी गई है|
दरअसल श्री शाहिद नेता होने से पहले एक पत्रकार भी है १९७३ से अपना अख़बार भी चला रहे हैं इन्होने गुजरात के सी एम् का इंटरवियु लेकर बहुत तीखे सवाल किये गुजरात दंगों पर सीधे सीधे सवाल किये गए तो उनका बेबाकी से जवाब भी मिला अभी तक श्री मोदी पर आरोप तो लगाये जाते रहे मगर श्री मोदी को उत्तर देने का अवसर किसी ने नहीं दिया अब शाहिद ने अपना पत्रकारिकता धर्म निभाते हुए जवाबों को भी छापाजिसे पूरे देश ने हाथों हाथ लिया |अब विरोधियों ने कहना शुरू कर दिया कि शाहिद एक मुस्लिम हैं और सपा के नेता भी हैं इससे सपा को अपनी मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का खतरा भी होने लगा|इससे पूर्व भाजपा से आये कल्याण सिंह को गले लगा कर पार्टी कि फजीहत हो ही चुकी है |इसके अलावा मायावती कि मूर्ति तोड़ने वाले सपा नेता अमितजानी से भी पार्टी किनारा कर चुकी है|इसी कड़ी में आज राम गोपाल यादव ने घोषणा की है कि शाहिद सिद्दीकी सपा के सदस्य भी नहीं हैं| सपा का इनसे कोई नाता नहीं है| वैसे तो शाहिद सिद्दीकी अपनी बेबाक अभिव्यक्ति के कारण कई राजनितिक दल बदल चुके हैं और यह निष्काशन उनके लिए कुछ नया नहीं है मगर जनवरी में स्वयम सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शाहिद सिद्द्दिकी को सपा में लिया था और अब उनके भ्राता प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव का यह कहना कि शाहिद का सपा से कोई लेना देना ही नहीं है कुछ अटपटा जरूर लगता है|इसके साथ ही यह सवाल भी उठाना स्वाभाविक है कि नरेन्द्र मोदी का इंटरवियु लेना और उसमे दिए गए उत्तरों को छापना गुनाह हो गया है???

गलती का अहसास कराके एक बार फिर संभलने का अवसर दिया जाये.

छिमा बढ़न को चाहिए, छोटेन को उत्पात ,
का रहिमन हरी को घट्यो , जो भृगु मरी लात .

व्याख्या – छोटी आयु के लोगों के द्वारा उपद्रव करने पर बड़ों का क्षमादान करना ही शोभनीय है . कवि रहीम कहते हैं कि यदि भृगु ऋषि ने
क्रोध में आकर प्रभु की छाती पर लात मार दी तो भगवन की गरिमा में कोई कमी नहीं आई.
भाव – क्षमा करना आदमी का सबसे बड़ा गुण है. इसी गुण को लेकर कवि रहीम ने इस दोहे की रचना की है.. यदि छोटे लोग कोई अपराध
करते हैं तो बड़ों का बड़प्पन इसी में है कि उन्हें क्षमा कर दिया जाये और उन्हें उनकी गलती का अहसास कराके एक बार फिर
संभलने का अवसर दिया जाये.
इसे कवि ने एक विशेष पौराणिक घटना से जोड़कर दर्शाया है एक बार भृगु ऋषि भगवान् विष्णु से मिलने गए .विष्णु को सोता देखकर
भृगु ने उनकी छाती पर लात मार दी . इससे भगवान क्रोधित नहीं हुए .अपितु उनहोंने पूछा -ऋषिवर आपके पैर में चोट तो नहीं आई ?
विष्णु जी की बात सुनकर ऋषि का क्रोध शांत हो गया . प्रस्तुति राकेश खुराना

ज़रदारी ने मन मोहन को दिया पाक आने का न्यौता

भारत और पाकिस्तान के संबधों में आ रहे सुधारों को गति प्रदान करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को पाकिस्तान विजिट करने का न्यौता दिया है|
पकिस्तान के दूतावास के माध्यम से भेजे गए इस न्यौते में विशेषकर नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर अपने[डाक्टर सिंह] गृह शहर में आने को कहा गया है |गौरतलब है कि डाक्टर सिंह के पूर्वज [अब ]पाकिस्तान के ही हैं|
बीते दिन पाकिस्तान के टी वी चेनल पर लाईव टेलेकास्ट में एक हिन्दू युवक का धर्मांतरण दिखा कर भारत और पाकिस्तान के लोगों का दिल दुखाया गया है |यह न्यौता क्या उस जख्म को मलहम लगा पायेगा ????

वीर भद्र ने हिमाचल में अपनाए कर्नाटकी यदियुरप्पाई तेवर

वीर भद्र ने हिमाचल में अपनाए कर्नाटकी यदियुरप्पाई तेवर
लगता है कि डाक्टर मन मोहन सिंह के भाग्य में सत्ता की दूसरी पारी को बचाने के लिए बाधा दौड़ में भागते रहना ही लिखा है |अन्ना हजारे +बाबा रामदेव+सपा+बसपा+टी एम् सी के बाद शरद पवार कि बाधाओं को पार करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीर भद्र सिंह ने विद्रोही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं| अपनी अनदेखी या प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए एन सी पी की घडी को चाबी भरने की खबर लीक करादी वर्तमान में इनके पास १२ विधायक है|
विद्रोही नेता को संतुष्ट करने के लिए चाणक्य की भूमिका के लिए दिग्विजय सिंह को चुना गया है| वीर भद्र सिंह की कडवाहट को कम करने को शिमला पहुंचे दिग्गी राजा ने जर्मन के बिस्मार्क+भारत के एतिहासिक चाणक्य और स्वतंत्र भारत के सरदार वल्लभ भाई पटेल के सारे फार्मूले अपना लिए मगर अभी तक कोई उपाय लाभकारी होता दिखाई नहीं दे रहा |
हिमाचल में चुनाव होने हैं|इसमें वीर भद्र सिंह को ३० सीटें चाहियें|इससे उन्हें प्रदेश में वर्चस्व मिलसकेगालेकिन आलाकमान यह आश्वासन नहीं दे पा रहा | इसीके फलस्वरूप शरद पवार की एन सी पी से वीर भद्र सिंह कि पींगें बढ रहीं हैं|
अगर वीर भद्र सिंह ने भाजपा के कर्नाटकी यदियुरप्पाई तेवरों को नहीं छोड़ा तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को झटका लग सकता है

औरतों की मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
औरतों की मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा

एक बसपाई
ओये झल्लेया ये कया हो रहा है?ओये प्रदेश में बड़ते जा रहे क्राईम की रोक थाम के प्रति उदासीन इस सपा सरकार में अपने चुनावी अजेंडे को पूरा करने के लिए अब मूर्तियाँ को तोड़ने को प्राथमिकता दी जा रही है|चैन स्नेचिंग +चोरी+लूट+डकैती+अपहरण +मर्डर +बलात्कार का ग्राफ ऊपर जा रहा है और इन तालिबानिओं को मूर्ति तोड़ने से ही फुर्सत नहीं है |ओये अब क्राईम की रोक थाम कैसे होगी??
झल्ला
हाँ जी वाकई यूं पी का निकल रहा है दम क्राईम यहाँ नहीं हो रहा कम |यहाँ तो अब महिलाओं की छोड़ो महिलाओं की मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा| राजधानी में आप जी की बहन जी की सुरक्षा के घेरे में लगी सफ़ेद +सुन्दर+ बोलती हुई +हाथ में पर्स लिए+संगमरमर की मूर्ति को भी तोड़ डाला गया |ये तो भाई वाकई हद नालों वि वद ही है

वैभव लक्ष्मी व्रत का उद्यापन

वैभव लक्ष्मी व्रत का उद्यापन श्रद्धाभाव से विधिवत किया गया इस अवसर पर सात सुहागनों को प्रशाद छकाया गया \
गंगानगर के ग्लोबल सिटी में शिक्षाविद श्रीमती शशि सबलोक ने परिवार और समाज के कल्याण के ११ शुक्रवार के व्रत रख कर आज व्रतों के संकल्प को पूर्ण किया
सुहागनों को वैभव लक्ष्मी व्रत कथा की पुस्तक+सुहाग के प्रतीक चिन्ह+ उपहार में दी खीर के प्रसाद के पश्चात भोजन छकाया गया

तिवारी का डी एन ऐ रोहित से मेच कर गया

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी और रोहित शेखर का डी एन ऐ मेच कर गया है इससे श्री तिवारी पर श्री शेकर द्वारा लगाये जा रहे बायलोजिकल फादर होने के आरोप की पुष्ठी हो गई है श्री तिवारी के अनुरोध को ठुकराते हुए जस्टिस खेत्रपाल ने दिल्ली हाई कोर्ट ने डी एन ऐ की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया
इसके पश्चात अब रोहित ने अपने कानूनी अधिकारों की मांग शुरू कर दी हैअपने अधिकारों के साथ ही श्री तिवारी के लिए दंड की मांग भी की जारही है|
श्री तिवारी ने अदालती कार्यवाही से बचने के लिए सभी उपलब्ध प्रयास कर लिए हैं\अभी भी इसे अपनी निजता का हनन बता रहे हैं\अब श्री तिवारी के पास केवल सुप्रीम कोर्ट में जाने के आलावा कोई विकल्प नहीं बचा है|

स्कूल की छत गिरने से छह मरे

बिजनौर के चांदपुर में एक स्कूल की छत गिरजाने से छह छात्रों की मृत्यु हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए \
आज दोपहर मनसा देवी जूनियर हाई स्कूल की छुट्टी होने से ठीक पहले एक क्लास की छत गिर जाने से १३ छात्र मलबे के नीचे दब गए
सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां छह को डेड घोषित कर दिया गया

समोसे पर पाक में मचा घमासान हुआ आसान

समोसे पर पकिस्तान में मचे घमासान को सुप्रीम कोर्ट ने आसान कर दिया है अब वहां समोसे की कीमत तय करने का अधिकार अब सरकार के पास नहीं रहेगा |
वहां समोसे की मांग मुक़द्दस रमजान के दौरान काफी बढ जाती है | ऐसे में ओउने पौने दामो समोसा बेचा जाता है\प्रांतीय सरकार ने २००९ में समोसे का दाम ६/=तय करदिया था जबकि पंजाब फ़ूड स्टफ कंट्रोल एक्ट १९५८ के अंतर्गत यह उनके अधिकार से बाहर बताया जा रहा है| बेकर्स ने इसे मानने से इनकार कर दिया इससे वहां प्रांतीय सरकार और पंजाब बेकर्स &स्वीट फेडरेशन में खींचातान रहने लगी यहाँ तक कि हाई कोर्ट ने भी बेकर्स को टरका दिया था अब सुप्रीम कोर्ट ने बेकर्स को न्याय दिया है|
भारत में कभी समोसे कि कीमत को लेकर कभी विवाद रहा \ फ़िल्मी गानों तक या फिर राजनितिक कटाक्षों तक ही सिमित रहा|यूं तो समोसे का इतिहास बेहद पुराना है और आलू से लेकर काजू बादाम तक के समोसे बनते रहे हैं |अब हवाई जहाज में अगर समोसा लेना हो तो १२०/=देने पड़ते हैं ऐसे में पकिस्तान के ६/=[भारत के ३.५०/=]कि कौन पूछता है|

फ़ुटबाल चेम्पियनशिप शुरू

जिला स्तरीय फ़ुटबाल टूर्नामेंट की आज शुरुआत हो गई है|करण पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य प्रीटी जोशी ने फ़ुटबाल को किक करके चेम्पियनशिप का उद्घाटन किया|मुख्य अतिथि ने खिलाडिओं से परिचय भी प्राप्त किया
जिला फ़ुटबाल संघ के सचिव हरि प्रसाद सिंह,क्रिकेट कोच अतहर अली,सुशील त्यागी,संदीप कौशिक आदि भी उपस्थित थे