Ad

राहुल गांधी को लोक सभा का नेता बनाओ

राहुल गांधी को लोक सभा का नेता बनाए जाने की मांग आज फिर उठ गई है|पार्टी १० सांसदों ने श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिख कर यह मांग की है\
राहुल गांधी कांग्रेस का युवा चेहरा है और समय समय पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की मांग उठती रहती है| अभी हाल ही में सलमान खुर्शीद+ दिग्विजय सिंह आदि ने भी यह मांग उठाई थी तब राहुल ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए समय और सीमा तय करने के लिए गेंद श्रीमति गांधी और प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह के पाले में डाल दी थी
अब फिर १० सांसदों ने श्री राहुल को लोक सभा का नेता बनाये जाने की मांग कर दी है

पेरेंट्स प्राईड प्ले स्कूल में येलो डे

सूरज कुण्ड [मेरठ]स्थित पेरेंट्स प्राईड प्ले स्कूल में आज येलो डे मनाया गया और मेंगो पार्टी का बच्चो ने खूब आनंद लिया प्रिंसिपल बिंदु गुप्ता ने पीले रंग के महत्त्व बताये

मायावती की संगमरमर की मूर्ति को तोड़ा गया

प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर स्थित बाबा भीम राव आंबेडकर पार्क में लगी पुर्व मुख्यमंत्री और दलित नेता सुश्री मायावती की सफ़ेद संगमरमर की मूर्ति को आज तोड़े जाने से एक नया बवाल उत्पन्न हो गया है \जहां बसपा ने मूर्ति भंजन के विरोध में सडकों पर उतरने का एलान किया है वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मूर्ति को दुबारा स्थापित किये जाने का आश्वासन देकर और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा इस कृत्य की निंदा करके स्थिति को संभालने का प्रयास किया है | मूर्ति को नीले रंग के कपडे से ढक दिया गया है|
आज दोपहर लगभग एक बजे तीन बाईकों पर सवार होकर ५-६ युवक जबरदस्ती पार्क में घुसे और मायावती की मूर्ति के सर और हाथ पर हथोड़े से वार किया कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने घटना पर अफ़सोस जताया है और बसपा नेता विजय बहादुर ने जांच की मांग की है|
इस घटना के पीछे मेरठ के एक सपा नेता अमित जानी का नाम लिया जा रहा है |श्री अमित उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना से भी जुड़े हैं|फेस बुक के उनके पेज पर मायावती की खंडित मूर्ति के फोटो भी लगे हैं
पोलिस ने मौके से एक हथोडा और बैग बरामद किया है मुख्यमंत्री ने दोषियों को सजा दिलाने की बात कही हैवहीं बसपा के नेता एस.पी. मौर्या ने अपनी नेत्री की मूर्ति को खंडित किये जाने के विरोध में

सडकों पर उतरने की धमकी दी हैं|

टीम अन्ना का ब्यान चर्चा में

अन्ना टीम के एक सदस्य डाक्टर कुमार बिश्वास द्वारा क़ानून मंत्री सलमान खर्शीद पर की गई एक टिपण्णी चर्चा का विषय बनी हुई है|
आज अनशन का दूसरा दिन है और कुमार बिश्वास ने भाषण देते हुए सलमान के कल के ब्यान का उत्तर देते हुए कहा कि हमें [टीम अन्ना]संयुक्त राष्ट्र में जाने कि जरुरत नहीं है हम यहीं रह कर इन्साफ लेंगे यही नहीं काश्मीर कि समस्या जोकि आप और आपके बाप द्वारा पैदा कि गई है के लिए भी यूएन नहीं जायेंगे उस मसले को भी यहीं सुलझा लेंगे |
गौर तलब हे की बीते दिन सलमान खुर्शीद ने कटाक्ष भरे लहजे में टीम अन्ना को जस्टिस के लिए संयुक्त राष्ट्र में जाने की सलाह दे दी थी उसी का जवाब आज कुमार बिश्वास दे रहे थे
इसके अलावा आज सत्यव्रत चतुर्वेदी ने अपने कल के ब्यान से पलटते हुए कहा कि मानसून सत्र में लोक पाल बिल को पास करने का प्रयास किया जाएगा |बेटे दिन उन्होंने मानसून सत्र में ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया था

प्रधान मंत्री २८ जुलाई को करेंगे दंगा ग्रस्त असाम का दौरा

प्रधानमंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह २८ जुलाई को असाम के दंगा पीड़ित छेत्रों का दौरा करेंगे | यहाँ से डाक्टर सिंह राज्य सभा के सांसद है|
असाम में पिछले ४ दिनों से जमीन के कब्जे को लेकर कोकराझाड़ समेत तीन जिलों में बोडोस और अल्प संख्यक रिफ्यूजियों में दंगे हो रहे हैं इन दंगों में अब तक ४२ लोग मारे जा चुके हैं और २००००० लोग बेघर हो चुके हैं|इनके पुनर्वास के लिए सेकड़ों रिफ्यूजी केम्प लगाए गए है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए है | सेना फ्लैग मार्च कर रही है|
बताया जा रहा है की छेत्र में बड़ी संख्या में बँगला देशी रिफ्यूजी रहते हैं और बँगला देश की सीमा से लगा होने के कारण वहां की फौज और सरकार द्वारा यहाँ दंगों को बढावा दिया जा रहा है मगर केंद्र सरकार ने इन दंगों में बंगला देश का हाथ होने से इनकार कर दिया है
आज चेनलों पर कुछ शहरी इलाकों में स्थित सामान्य होती दिखाई गई ट्रेन चलने लगी हैं और तीन ट्रेन भर कर रिलीफ सामग्री भेजी जा रही है |मगर ग्रामीण छेत्रों में अभी भी गोलियां चलने के समाचार है|
आज पांचवा दिन है और स्थिति अभी तक नियंत्रण में नहीं आ सकी जबकि असाम के प्रभारी रहे कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने स्थिति में हालत बेकाबू होने की बात से इनकार किया है अब प्रधान मंत्री के दौरे का कार्यक्रम फ्लेश किया गया है

अखिलेश ने आज़म के इस्तीफे से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज आज़म खान के इस्तीफे को बेबुनियाद बताया |उन्होंने कहा की इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है और मामला भी इतना बड़ा नहीं है इसे बड़ा चड़ा कर छापा जा रहा है यह अखबार वालों की भी मजबूरी है|इससे पूर्व
उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान ने भी एक न्यूज़ चेनल को दिए इन्टरवियू में श्री आज़म ने इस्तीफे की बात को सिरे से नकार दिया है और इसे [बिना नाम लिए]शाहिद मंज़ूर की शरारत बताया |
उन्होंने कहा की मेरठ में तीन बार बने पार्टी के एक विधायक और उनका परिवार और समर्थक विभिन्न अपराधिक गतिविधिओं में लिप्त है और पार्टी के नाम को बदनाम किया जा रहा है इस से पीड़ित होकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था मगर उनकी शःरारत पर ही पत्र लीक किया गया है इससे उन्होंने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं|
पत्र लिखना एक संवैधानिक प्रतिक्रिया है और इस्तीफ की बात करना बात को बड़ा चड़ा कर पेश किया जा रहा है\

आज़म खान ने मेरठ के मंत्री शाहिद मंज़ूर को निशाने पर लिया

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान ने आज मेरठ के विधायक और मंत्री शाहिद मंज़ूर को निशाने पर लिया | एक न्यूज़ चेनल को दिए इन्टरवियू में श्री आज़म ने मेरठ के प्रभार मंत्री पद से हटाये जाने पर इस्तीफे की बात को सिरे से नकार दिया और इसे [बिना नाम लिए]शाहिद मंज़ूर की शरारत बताया |
उन्होंने कहा की मेरठ में तीन बार बने पार्टी के एक विधायक और उनका परिवार और समर्थक विभिन्न अपराधिक गतिविधिओं में लिप्त है और पार्टी के नाम को बदनाम किया जा रहा है इस से पीड़ित होकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था मगर उनकी शःरारत पर ही पत्र लीक किया गया है इससे उन्होंने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं|
पत्र लिखना एक संवैधानिक प्रतिक्रिया है और इस्तीफ की बात करना बात को बड़ा चड़ा कर पेश किया जा रहा है\

अन्ना हजारे ने दी प्रणव मुख़र्जी को राष्ट्रपति की बधाई

अन्ना टीम का जंतर मंतर पर अनशन आज दूसरे दिन भी जारी है |आज अन्ना हजारे ने अप्रत्याशित रूप से प्रणव मुख़र्जी को राष्ट्रपति बनाने की बधाई दी और भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलने से इनकार कर दिया|
श्री प्रणव मुख़र्जी का अनशन मंच पर भ्रष्ट मंत्रिओं के साथ लगा चित्र भी हटा लिया गया है | बीते दिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद श्री प्रणव के चित्र को कपडे से ढक दिया गया था |इसे सरकार के साथ समझौते की तरफ पहला कदम माना जा रहा है|

इस्तीफे की बात से मुकरे आज़म खान

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान ने सरकार से इस्तीफे की खबर से इनकार किया है और उनके पत्र को लीक करने वालों को अपनी हद में रहने की चेतावनी भी दे दी हैअपनी सुपरिचित अंदाज़ में श्री आज़म ने प्रदेश में दंगों के लिए भाजपा और आर एस एस पर निशाना साधा और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंदर मोदी को जालिम तानाशाह बताया |
पिछले दिनों मेरठ के प्रभारी मंत्री पद से हटाये जाने पर इनके द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के आधार पर इनके इस्तीफे की खबरें छप रही थी इन सभी खबरों को निराधार बताते हुए यह स्वीकार किया कि उन्होंने पत्र तो लिखा था मगर उसे लीक करके तमाम हदें पार कर दी गई हैं||
प्रेस कांफ्रेंस में बातों बातों में डाक्टर को चांटा मारने वाले नेताओं की भी आलोचना कर गए उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी डाक्टरों को चांटा मारने वाले नहीं हैमगर इसके साथ ही इस काण्ड पर मेरठ के सी एम् ओ के तबादले पर कुछ नहीं बोले
श्री आज़म ने बरेली दंगों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इस समय कमज़ोर है और इसका फ़ायदा भाजपा और आर एस एस उठाना चाहते हैं तभी १९९२ जैसे हालत पैदा करने की कौशिश की जा रही है

यूं पी में एनेर्जी और अनुभव आमने सामने

null

  1. Read more