Ad

अति संवेदनशील कोतवाली ने बढाया पोलिस कप्तान का ब्लड प्रेशर

मेरठ के पोलिस कप्तान के सत्यनारायण ने अति संवेदनशील कोतवाली का अचानक निरीक्षण किया और वहां के बुरे हालात ने कप्तान का ब्लड प्रेशर बड़ा दिया | बुधवार को अपरान्ह ११ बजे किये गए निरीक्षण में पाया गया की कोतवाली में उपलब्ध असलाह हथियार टूटे फूटे हालात में हैं|दरोगा बेचारे पिस्टल लोड नहीं कर पाए | बुलेट प्रूफ जेकेट समय पर नहीं पहन पाए |
इसके साथ ही वरिष्ठ पोलिस अधीक्षक ने स्टाफ की समस्यायों की नब्ज़ भी टटोली |
[१] टायलेट्स टूटे मिले
[२]सरकारी [२५]आवास में बाहर पोस्टेड कर्मी रह रहे हैं|
[३]बिजली के टूटे नंगे तार फैले मिले
आम जनता को राहत देने की गरज से विधान सभा के चुनावों के दौरान जमा कराये गए हथियार लौटाने को भी कहा गया |
उपरोक्त सभी कमिओं को तत्काल दूर करने के निर्देश और स्टाफ को चेतावनी देकर कप्तान लौट गए

मुंशी प्रेम चंद साहित्य को बेचने उतरा इस्कान

जमीन से जुड़े भारतिओं के जीवन के निचोड़ को शब्दों में पिरो कर लिखी गई मुंशी प्रेम चंद की अमर कहानियों को आम पाठकों तक पहुंचाने के लिए इस्कान ने कृष्ण भक्ति के चुम्बकीय तरंगे उछाली |
मेरठ के चेतन काम्प्लेक्स में निम्बस बुक स्टाल पर मुंशी प्रेम चंद साहित्य मेले का आयोजन हुआ \ बुधवार को कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया इस अवसर पर इस्कान ने हरिनाम संकीर्तन भी किया

दरगाह दीवान ने अब बनाया क्या कूल है हम को निशाना

लगता है कि फिल्मो की आलोचना करके मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने का गुर मुक़द्दस अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने सीख लिया है तभी आये दिन फिल्मो से सम्बंधित विवादस्पद ब्यान देने लगे है |अब उन्होंने तुषार कपूर स्टारर क्या कूल हैं हम को निशाना बना डाला है|इस फिल्म में एक पालतू कुत्ते का नाम फखरूद्दीन रखे जाने पर कडा ऐतराज जताया गया है |हजरत ख्वाजा गरीबनवाज़ जी के बेटे का नाम भी फखरूद्दीन ही था |इससे पहले दरगाह दीवान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए मुक़द्दस दरगाह में जियारत के लिए आने वाले फिल्मकारों को भी आड़े हाथों लिया था|
अब क्या कूल हैं हम कि आलोचना करके फिल्म को अनावश्यक पब्लिसिटी तो दे ही दी गई है|

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ६/= महँगा

तेल कम्पनियों ने राज्य में सीधे पेट्रोल+डीजल+घरेलू गैस के दाम बड़ा दिए हैं|
गैस सिलेंडर में ६/= का इजाफा किया गया है| नई दरें अब इस प्रकार होंगी

पुराने रेट्स नए रेट्स
पेट्रोल ७३.४५ ७४.१५
डीजल ४३.३० ४३.९४
घरेलू गैस का सिलेंडर ३९९/= ४०५/=

शरद पवार और सोनिया में आया राजनितिक सूखापन समाप्त

एनसी पी प्रमुख शरद पवार और यूं पी ऐ प्रमुख श्रीमती सोनिया गांधी के बीच आये राजनितिक सूखे पन के समाप्ति की घोषणा कर दी गई है|संयुक्त ब्यान में कहा गया है कियूं पी ऐ के दलों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए जल्द ही कोअर्डीनेशन कमिटी[महाराष्ट्र में भी] का गठन कर लिया जाएगा\
एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एन सी पी सरकार में थी और सरकार में है तथा २०१४ तक यूपीए में ही रहेगी|आज उनकी भाषा और वाणी में सूखा पन या पहले जैसा रूखा पन नहीं था|
बताया जा रहा है कि शरद पवार ने श्रीमती सोनिया गांधी और डाक्टर मन मोहन सिंह से मुलाकात कि और बातचीत में सभी मसाले सुलझा लिए गए हैं सतही तौर पर तो समन्वय समिति के गठन पर राजीनामा हो जाने कि बात कही गई है मगर अन्दर खाने हुई डील का खुलासा होने में कुछ समय तो लगेगा |
वैसे प्रधान मंत्री ने स्वयम कहा था कि गठबंधन कि सरकार में लेन देन तो होता ही है|खैर कुछ भी हो फ़िलहाल यूपीए कि केंद्र और महाराष्ट्र कि सरकार पर छाए खतरे के बादल छंट गए हैं|

किंग फिशर एयर लाइंस के चेक बाउंस

किंग फिशर एयर लाइंस द्वारा जारी १५ करोड़ के तीन चेकखाते में रकम नहीं होने के कारण बैरंग[बाउंस] लौटा दिए गए हैं इसीलिए मुम्बई इंटरनेशनल एयर पोर्ट [एम् आई ऐ एल]ने विजय माल्या की किंग फिशर एयर लाइंस के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज़ करा दिया है|कोर्ट ने डिफाल्टर कंपनी के अधिकारियों को कोर्ट में तलब कर लिया है| ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पूर्व भी कंपनी के चेक बाउंस हो चुके हैं |सिविल एविएशन के महा निदेशक भारत भूषण के स्थानान्त्र्ण के बाद से यह कंपनी के विरुद्ध पहला अपराधिक मामला दर्ज़ हुआ है|

कलमाड़ी अब लन्दन ओलम्पिक में नहीं जा सकेंगे

कामन वेल्थ गेम्स के दागी सुरेश कलमाड़ी को २७ जुलाई तक देश छोड़ने की मनाही हो गई है\ एक्टिंग चीफ जस्टिस ऐ के सीकरी और जस्टिस राजीव सहायकी बेंच द्वारा यह पाबंदी लगाई गई है|अब कलमाड़ी लन्दन ओलम्पिक में नहीं जा सकेंगे |
बेंच के अनुसार कलमाड़ी की लन्दन में भागेदारी से देश की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है| वकील राहुल मेहरा द्वारा दायर एक पी आई एल के सिलसिले में यह आदेश पारित किये गए हैं|\२०१० के कामन वेल्थ गेम्स के दौरान अपराधिक मामले दर्ज़ होने पर कलमाड़ी पर मुकद्दमा चल रहा है ऐसे में उनके विदेश जाने पर आपत्ति लगाई गई थी
इंटरनॅशनल एसोसिएशन आफ एथलीट्स फेडरेशन को इस विषय में अब निर्णय करना है
इससे पूर्व कलमाड़ी ने लन्दन से प्राप्त एक निमंत्रण पर के आधार पर लन्दन जाने की आज्ञा प्राप्त कर ली थी मगर अब इस पी आई एल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है|

भारतीय रुपया और सेंसेक्स दोनों गिरे

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डालर के मुकाबिले १८ पैसे डाउन हो गया अब एक अमेरिकी डालर के लिए ५६.२९ देय होंगे|यूरो के मुकनिले डोलर की मजबूती का असर भारतीय रुपये पर भी पड़ रहा है|बी एस ई बेंच मार्क के अनुसार सेंसेक्स में भी ०.४3% की गिरावट दर्ज़ की गई है

कपिल देव ने बी सी सी आई प्रमुख से की मुलाक़ात

क्रिकेट लिजेंड कपिल देव निखंज ने आज बी सी सी आई प्रमुख से मुलाक़ात की |बी सी सी आई की प्रतिद्वंदी संस्था आई सी एल को छोड़ने के बाद कपिल की यह मुलाकात कई कयासों को जन्म दे रही है कहा जा रहा है की अब कपिल को पुनह बी सी सी आई में एक जिम्मेदारी दी जारही है|अब उकी पेंशन और एक मुश्त दी जाने वाली राशि भी रिलीज कर दी जायेगी|

[ file photo]Kapil Dev Nikhanj Meets B C CI Chief Today

बारिश से जगह जगह जल भराव

आज सुबह थोड़ी देर बारिश हुई गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली मगर शहर में जगह जगह जल भराव भी हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ खैरनगर +सोतीगंज+नगर निगम+थापर नगर आदि में जलभराव से नगर निगम की सफाई संबधी दावों की

Thapar Nagar Me Jalbharav

पोल भी खुल गई