Ad

श्रीलंका ने भारत को ९ विकटों से रौंदा

श्रीलंकाने अपनी पहली हार का बदला लेते हुए ९ विकटों से रौंद कर मेहमान भारत के आई सी सी रेंकिंग में नंबर वन के ख़्वाब को भी चकना चूर कर दिया अब यह सीरिज १-१ से बराबर हो गई है| मात्र ३३.३ ओवरों में १३८ रन के टार्गेट को मेजबान टीम ने केवल १९.५ ओवरों में प्राप्त कर लिया\ओपनर बैट्समेन उपुल और दिलशान ने क्रमश ५९ और ५० रन ठोके
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तास जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया पहले मैच के हीरो विराट कोहली मिस्टर डिपेंडेंट नहीं बन सके और महज़ १ रन ही बना पाए वीरेंदर सहवाग ने १५ रनों का योगदान दिया रोहित शर्मा अपना खाता नहीं खोल पाए कप्तान ने ११ रन बनाए|

केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे को कार्य कर रही है =पी एम् ओ

पी एम् ओ ने आज अन्ना टीम के आरोपों का तत्काल जवाब देते हुए कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे को कार्य कर रही है|इस दिशा में लोक पल बिला पास कराया गया और व्हिसल ब्लोअर का प्रावधान कराया गया है | अन्ना टीम के सभी आरोपों को नकार कर आगे भी इस दिशा में कार्य करने के संकल्प को दोहराया गया है|गौरतलब है कि कल से टीम अन्ना का अनशन शुरू है और आज सरकार को भ्रष्ट बताया गया और जानबूझ कर जन लोक पल को रोके जाने के आरोप लगाये गए हैं इसी का जवाब अनशन के एक दिन पहले ही पी एम् ओ से दे दिया गया है\

अन्ना टीम ने देश में आत्मशुधि के लिए एक दिन के उपवास का आह्वाहन किया

जन लोक पाल के लिए अन्ना टीम कल जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन करेगी \ अन्ना हजारे कल अनशन पर नहीं बैठेंगे यदि चार दिनों में मांगे नहीं मानी गई तो अन्ना हजारे भी अनशन पर बैठ जायेंगे |अरविन्द केजरीवाल ने समूचे देश को आत्मशुद्दी के लिए कम से कम एक दिन के लिए अनशन करने का आह्वाहन किया है|
दिल्ली में टीम अन्ना द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई|इसमें अन्ना हजारे ने सरकार को धोकेबाज़ बताया और सरकार को चार दिन का अल्टीमेटम दिया |उन्होंने कहा की अगर चार दिन तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो २९ जुलाई से वोह[अन्ना] भी अनशन पर बैठ जायेंगे|अरविन्द केजरीवाल ने मूलत जन लोक पाल की मांग उठाई मगर इसके साथ ही मंत्री मंडल और संसद के शुद्दिकरण की मांग भी उठाई गई |बताया गया कि संसद के लोक सभा में १६२ और राज्यसभा में ३९ प्रतिनिधि दागी हैं मंत्रिमंडल में १५ मंत्री दागी हैं इनके कारण ही संसद में भी जन लोक पल के बिल की मुखालफत की जा रही है|
इसके आलावा उन्होंने प्रेसिडेंट के चुनाव में सौदे बाज़ी का आरोप भी लगाया और विशेषकर सपा और बसपा से प्रणव मुख़र्जी को सपोर्ट करने के कारण भी पूछे
सी बी आई के पंजों से नेताओं को निकालने की गरज से सी बी आई के सभी मामले एक निश्चित अवधि में निबटाने की मांग भी की गई|इस अवसर पर उन्होंने कहा की दागी मंत्री और सांसदों के विरुद्ध जाँच करवा कर ६ महीने में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाना चाहिए
अरविन्द केजरीवाल ने प्रणव मुख़र्जी को दागी बताते हुए प्रेसिडेंट चुने जाने पर भी रोष व्यक्त किया \प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत और किरण बेदी आदि भी उपस्थित थे इससे पूर्व अन्ना को एअरपोर्ट से जुलूस में लाया गया था

लन्दन ओलम्पिक के लिए १२०० अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी

लंदन ओलम्पिक के लिए १२०० अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे |यूं के प्रधानमंत्री डेविड केमरून की अध्यक्षता में आयोजित एक मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है|इससे पूर्व सुरक्षा कर्मिओं की कमी को लेकर व्यवस्थापकों को बहुत आलोचना का शिकार होना पडा था अब कोई चांस ना लेते हुए अतिरिक्त १२०० सुरक्षा कर्मी स्टेंड बाई रखने को मंजूरी दे दी गई है|

भारतीय रूपया १३ पैसे लुड़का

आज सेंसेक्स के उठने के बावजूद भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबिले १३ पैसे लुडक गया|ऐसा ऑयल कंपनियों द्वारा डालर की मांग बढाने के कारण हुआ है

विशाखापट्नम में स्टील प्लांट के विकेन्द्रीयकरण के विरोध में हड़ताल

केंद्र सरकार की विकेन्द्रीयकरण की निति के विरुद्ध आज विशाखापट्नम में राष्ट्रीय इस्पात निगम के हज़ारों कर्मचारियों ने २४ घंटे की[आज सुबह ६ बजे से ] हड़ताल की है|इस प्लांट के १४००० स्थाई कर्मिओं के साथ २०००० अस्थाई कर्मिओं ने भी आज गैर हाज़िर रह कर हड़ताल का समर्थन किया यदपि वहां धारा १४४ लगी गई है मगर हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है|इस हड़ताल से उत्पादन में ५० करोड़ रुपयों की हानि होने की संभावना जताई जा रही है| विकेंद्रीकरण के उद्देश्य से निगम के १०% इक्वेटी बेचने के लिए शेयर एनलिस्ट कराये जा रहे हैं\
इससे पूर्व इसी प्रकार वी एस पी के निजीकरण के समय १९७० में हक्कू एजिटेशन में लगभग ३२ लोग मारे गए थे| अब यहाँ भी असंतोष पनपने लग गया है

.

कावण खंडित करने वाले अभी भी पकड़ से दूर हैं

सिंघावली में कावण खंडित किये जाने से उपजे तनाव को कम करने का कोई प्रशानिक प्रयास अभी तक नहीं हो पाया है इसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एस एस पी से मुलाक़ात की और रोष व्यक्त किया और JAANCH अधिकारी सी ओ केंट को बदले जाने की मांग भी की \ज्ञापन दाताओं में कमल दत्त शर्मा+सुदर्शन चक्र+बलराज+इन्द्रपाल+अंकुर राणा+भोपाल सिंह+देवेन्द्र चौधरी अदि शामिल थे

युवती के अपहरण का पूर्व प्रेमी ने प्रयास किया

शास्त्रीनगर निवासी एक युवती का फूल बाग़ में अपहरण करने का प्रयास किया गया अपहरण कर्ता युवती का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है|
युवती एक डाक्टर के क्लिनिक पर काम करती है और युवक फूल बाग में डेंटल क्लिनिक चलाता है पूर्व में दोनों का प्रेम प्रसंग चला था लेकिन बाद में किसी विवाद के चलते दोनों अलग हो गए अब युवक ने युवती मो साथ लेजाने की बात की तो युवती ने इनकार कर दिया इस पर युवक ने उसे बाईक पर बिठाने का प्रयास किया युवती चीखने लगे और युवक भाग खडा हुआ

जिला कांग्रेस ने बिजली पानी के लिए अल्टीमेटम दिया

मेरठ जिला कांग्रेस ने आज डी एम् को ज्ञापन सौंप कर बिजली पानी की अंधाधुन्द कटौती पर रोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि बिजली पानी कि व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं लाया गया तो ३०-०७-२०१२ से जिले भर में बिजली विभाग के एम् डी का घेराव किया जाएगा|
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन देने वालों में मुख्यत धरम वीर सिंह गुज्जर +जितेन्द्र गुप्ता+दिनेश अग्रवाल+रागिब,नासिर अंसारी+दीपक शर्मा और सलेम भारती शामिल थे

मेयर ने किया नालों का निरीक्षण

मेरठ के नए मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने आज से शहर के नालों का निरीक्षण प्रारम्भ किया सबसे पहले मोहन पूरी के नाले की दुर्दशा देख कर चिंता और रोष व्यक्त किया तथा लबालब भरे इस नाले की सफाई करवाने का आश्वासन दिया |इसके पश्चात ऐसे ही हालत थापर नगर और ओडियन नाले की भी मिली |मेयर ने तत्काल सभी नालों की सफाई के आदेश दे दिए हैं|
मेयर ने बताया है की दो दिन निगम कार्यालय और तीन दिन सूरजकुंड पर बैठ कर समस्यायों का निदान किया जाएगा