Ad

किंग फिशर और एयर इंडिया को बंद करने के लिए किसी देवीय आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है?

एयर इंडिया और किंग फिशर के पायलटों और वेंडर्स के वेतन सम्बन्धी असंतोष को अभी तक शांत नहीं किया जा सका है|जहां एयर इंडिया ने अपने हड़ताली पायलटों को हड़ताल समाप्त करने के बावजूद हड़ताल से पहले का वेतन नहीं दिया है वहीं किंग फिशर भी पिछले छह माह से वेतन संवितरण को टरका रही है|ये दोनों कम्पनियाँ अपने कुप्रबंधन के कारन घाटे में चल रही हैं और बंद होने के कगार पर आ पहुंची हैं|
कोर्ट के आदेशानुसार एयर इंडिया के पायलटों ने ५८ दिन पुराणी हड़ताल को वापिस लेकर डियूटी ज्वाइन कर ली है मगर अभी तक १०१ बर्खास्त पायलटों में से केवल ९ को ही वापिस सेवा में लिया गया है|यहाँ तक की हड़ताल से पहले के उनके डियुस को क्लीयर नहीं किया गया है|यह कोर्ट की अवहेलना ही कही जा सकती है|इसके अलावा बार बार आश्वासन देने पर भी किंग फिशर ने अपने पायलटों को छह माह से वेतन नहीं दिया है |अब यह आरोप लगाया जा रहा है कि किंग फिशर और एयर इंडिया के पायलट दूसरी विमानन सेवाओं में जा रहे हैं||इस प्रकरण से लगता है कि विमानन कम्पनिओं का प्रबंधन इन्हें बंद करने के लिए किसी देवीय शक्ति या आदेश की प्रतीक्षा कर रहा है|

आर टी आई के लिए अभी आफिस सीक्रेट एक्ट में संशोधन नहीं

सूचना के अधिकार एक्ट बना कर केंद्र सरकार बेशक क्रेडिट लेते नहीं थक रही मगर केबिनेट के कागजात की सूचना देने के लिए आफिशियल सीक्रेट एक्ट में आवश्यक संशोधन करने को अभी तैयार नहीं है|एक आर टी आई एक्टिविस्ट वेंकटेश नायक द्वारा एक फाईल को देखने के लिए दी गई रिक्वेस्ट को गृह मंत्रालय द्वारा आर टी आई सेक्शन ८[१][१] के हवाले से नामंजूर कर दिया गया है |इस धारा के अनुसार केबिनेट के कागजात के विषय में तब तक जानकारी नहीं दी जा सकती जब तक की उस पर निर्णय न हो जाये

कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र में पवार के सुरों में सुर मिलाया

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ सहयोगी एन सी पी के बाद अब कांग्रेस के भी ६० विधायकों ने अपने ही सी एम् के विरुद्ध असहयोग के आरोप लगा कर महाराष्ट्र राजनीति में जबरदस्त उबाल ला दिया है|
लगता है कि एन सी पी सुप्रीमो शरद पवार की बगावत रंग लाने लगी है उनके द्वारा सी एम् पर लगाए गए असहयोग के सुरों में आज कांग्रेसी विधायकों ने भी अपने सुर मिला दिए हैं | इससे जहां शरद पवार को शक्ति मिली है वहीँ पृथ्वी राज की सरकार भी खतरे में आ गई है राजनितिक छेत्रों में लगाये जा रहे कयासों के अनुसार केंद्र सरकार ने पवार के लिए राज्य में रास्ता साफ़ करना शुरूकर दिया है |
इसके अलाव यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस और एन सी पी के नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं और किसी को भी पृथ्वीराज से अभय दान नहीं दिया जा रहा इसीलिए एन सी पी और कांग्रेस के स्थानीय नेता सी एम् के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं|

अब मेरठ में सुलगी सम्प्रदाईक चिंगारी

असम के कोकराझाड़ +बरेली + खतौली +संभल में भड़की साम्प्रदाईक चिंगारियां अभी तक दबी नहीं कि अब मेरठ में भी सोशल साईट पर एक टिपण्णी को लेकर बवाल होगया|फेसबुक पर धार्मिक स्थल पर डाउन लोड कीगई एक पोस्ट को लेकर धर्म विशेष के अल्पसंख्यक लोग सडकों पर उतर आये \उतेजक नारे गूजे और शहर की फिंजा बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया गया |पोलिस की तत्परता से यदपि हालात को काबू कर लिया गया |संभल में पोलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है और दोषिओं के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने पर बहुसंख्यकों द्वारा सडकों पर उतरने की चेतावनी दी गई है |
साम्प्रदीक दंगे हों और भाजपा सामने ना आये ऐसा कभी नहीं हुआ अब भी केंद्र में प्रवक्ता श्रीमती निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कोकडाझाड के मसले को पुरजोर तरीके से उठाया और मेरठ में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने संभल में मोर्चा संभाल लिया है|
असम में अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में जमीन कब्जे को लेकर साम्प्रदाईक दंगे हो रहे है अब तक २० लोग मारे जा चुके हैं छेत्र कर्फियू का दंश झेल रहा है|बरेली +खतौली में साउंड सिस्टम के कारण बवाल हुआ और संभल में एक कांवड़ के खंडित होने पर दो समुदाय आमने सामने आ गए हैं|अब मेरठ में फेस बुक पर टिपण्णी को लेकर एक समुदाय के लोग सडकों पर हैं|ऐसे में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म किया जा रहा है\ऐसी ही एक अफवाह कल रोडवेज के सामने पान के खोके में लगी आग के विषय में भी फैलाई गई थी मगर समय रहते आग और अफवाह दोनों पर काबू पा लिया गया|

आज ही रिचार्ज्ड कराये मोबाईल को लेकर किचन में चली गई है \

झल्ले दी गल्लां
आज ही रिचार्ज्ड कराये मोबाईल को लेकर किचन में चली गई है \

एक अतिथि मित्र
झल्लेया ओये इतनी फार्मेलिटी की क्या जरुरत है यार भाभी जी को किचन में गए एक घंटा हो गया बाहर बुला ले भई जो कुछ तैयार हे वोह ही ले आयें अब तो भूख भी जोरों से लग आई है
झल्ला
ओये यार अब तुझसे कया छुपाना दरअसल तेरी भाभी ने आज ही मोबाईल के कूपन को रिचार्ज कराया है और मोबाईल को लेकर किचन में चली गई है \

सरकार के गले की फांस बने बाल कृष्ण ने नहीं कराई जमानत

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण की जमानत की अर्जी सोमवार [बीते कल] नहीं दी गई लगता है अब यह गिरफ्तारी भी सरकार के लिए गले की फांस बनने जा रही है|
पास पोर्ट के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के जुर्म में सी बी आई ने १० जुलाई को चार्जशीट फाईल किया था इसके पश्चात तारीखों पर हाज़री नहीं देने पर आचार्य को गैरजमानती वारंट पर पतंजलि योग पीठ से गिरफ्तार करके देहरादून लेजाया गया जहाँ जमानत की अर्जी खारिज करके जुलाई माह तक जेल में रहने का आदेश सुनाया गया
सी बी आई के अनुसार बाल कृषण का असली नाम नारायण प्रसाद सुबेदी है|और नेपाल के भारुआ गावं[सियांगिया] के निवासी हैं|यहाँ उन्होंने तेज प्रगर्ति प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है| इस सम्बन्ध में तथ्यों का आभाव है इसीलिए दस्तावेज प्राप्त करने को सी बी आई ने नेपाल सरकार को पत्र लिखा यहा परन्तु उसका जवाब अभी तक नहीं आया है इसीलिए अब सी बी आई स्वयम तथ्य इकट्टा करने नेपाल जाना चाहती है| तथ्यों के आभाव में बल कृषण की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है |
अब २३-०७-२०१२ को पतंजलि योग पीठ के २५ वकीलों द्वारा तैयार की गई जमानत की अर्जी दी जानी थी मगर एन वक्त पर उसे दाखिल नहीं किया गया |
चूँकि २५-०७-२०१२ यानि कल अन्ना हजारे टीम का जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन हिया और उसमे बाबा राम देव ने भी शामिल होना है ऐसे में बाल कृषण की गिरफ्तारी को भुना कर केंद्र सरकार और सी बी आई के विरुद्ध आवाज़ उठाने का मौका कम से कम बाबा रामदेव छोड़ना नहें चाहेंगे |पिछले मूवमेंट के दौरान अन्ना हजारे को तिहाड़ जेल में डालने का अंजाम सरकार भुगत चुकी है और हार कर अन्ना को बिना शर्त छोड़ना पडा था |अब कमोबेश वोही स्थिति बनती नज़र आ रही है| इसके बाद अगस्त में स्वयम बाबा रामदेव का आन्दोलन होना है और उसमे भी इस मुद्दे पर अट्रेक्शन पैदा करने की कौशिश की जा सकती है|

अखिलेश सरकार ने बदले आठ जिलों के नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरानी सरकार द्वारा दिए गए आठ जिलों के नामो को बदल दिया है अब आठ जिलों के नाम निम्न होंगें|
नगर का पुराना नाम नया नाम
[१]छत्रपति शाहू जी महाराज गौरी गंज
[२]पंचशील हापुड़
[३]ज्योति बाई फूले अमरोहा
[४]महामाया हाथरस
[५]काशीराम कासगंज
[६]रमा बाई कानपुर देहात
[७]प्रबुद्ध नगर शामली \
[८]भीमनगर बहजोई
क्या केवल नाम बदलने से ही जिलों की काया पलट हो जायेगी कहा भी गया है की नाम में क्या रखा है???

कोकराझाड़ के दंगों में अब तक १९ मरे

असम में आज फिर अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में दंगे हुए |मरने वालों की संख्या १९ बताई जा रही है अब वहां कर्फियू लगा कर देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं| इसे भाजपा ने गंभीरता से उठाया है|
आल असम मायनोरिती. स्टुडेंट यूनियन ने एक दिन का बंद का एलान भी किया है|इस बंद के दौरान सत्ता में बोडोलैंड पीपल फ्रंट के कार्यालय और बोडो आदिवासी छात्रों के हास्टल में आग लगाये जाने के भी समाचार मिले हैं|
इस पर आज भाजपा की प्रवक्ता निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस में असम के इस कोकराझाड़ में हो रहे साम्प्रदाईक दंगों पर चिंता व्यक्त की और इसके माध्यम से सरकार की तुष्टिकरण की नीतिओं पर प्रहार भी किया

पेट्रोल के दाम ७० पैसे प्रति लीटर बड़े =आज रात से लागू

पेट्रोल के दामों में ७० पैसे प्रति लीटर बड़ा दिया गया है\ २३-०७-२०१२ की रात बारह बजे से नए रेट्स लागू होंगे| इसके लिए अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामो बढोत्तरी को आधार बनाया गया है| राष्ट्रपति के चुनावों के ठीक बाद यह बढोत्तरी जनता के विशवास के साथ धौका बताया जा रहा है\ लेफ्टिस्ट मोहम्मद सलीम ने इसके लिए सरकार की नीतियों को दोषी बताया है|

व्हाट इज गोइंग आन प्रफुल्ल डू सम थिंग

पार्लियामेंट के सेन्ट्रल हाल में आज दो वाक्य बोले गए जिनसे देश में मौजूदा राजनितिक हालात समझे जा सकते हैं|
सेन्ट्रल हाल में आउट गोइंग प्रेसिडेंट श्रीमती प्रतिभा पाटिल की विदाई समारोह मनाया गया अंत में सांसदों के लिए
हाई टी का आयोजन हुआ | एन सी पी प्रमुख शरद पवार बिना चाय पिए ही अपने निवास के लिए निकल गए उनके सहयोगी
प्रफुल्ल पटेल और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी आमने सामने आ गए श्री पटेल ने मर्यादा वश श्रीमती सोनिया का
अभिवादन किया तब श्रीमती सोनिया ने कहा की व्हाट इज गोइंग ऑन प्रफुल्ल डू सम थिंग [क्या हो रहा हैप्रफुल्ल कुछ करो]
एन सी पी की नाराजगी से व्यथित यूं पी ऐ की अध्यक्षा पवार को मनाने के बाद अब उसके सहयोगी तक से भी समस्या के समाधान
की अपेक्षा कर रही हैं |वर्तमान परिस्थितिओं से सरकार परेशान है और एन सी पी है की मानने का नाम ही नहीं ले रही
ऐसा भी कहा जा रहा है की एन सी पी महाराष्ट्र में अजित पवार[शरद पुत्र]की ताजपोशी शरद पुत्री को सेंटर में मंत्रालय और दागी
सांसदों मंत्रिओं को सरंक्षण के लिए सरकार को ब्लैकमेल किया जा रहा है|
जब श्रीमती सोनिया ने यह जुमला कहा तब पीछे से आ रही भाजपा की नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने झट कहा की डू नोट डू एनी थिंग
प्रफुल्ल [कुछ मत करो प्रफुल्ल] अर्थार्त विपक्ष इस समय एन सी पी और यूं पी ऐ में झगड़े का आनंद उठा रही है और सत्ता का छींका टूटने की आस में है