Ad

पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगी;सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक

(नयी दिल्ली)पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगी ;आयु वर्ग के आधार पर फिल्मों को वर्गीकृत करने का भी प्रावधान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी, जिसमें इंटरनेट पर पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने के प्रावधान हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधेयक में ‘यू’, ‘ए’ और ‘यूए’ की मौजूदा प्रथा के बजाय आयु वर्ग के आधार पर फिल्मों को वर्गीकृत करने का भी प्रावधान है ;; 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को जाच अजेन्सी ने फिर बुलाया

(चंडीगढ़) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जांच अजेन्सियों ने बुलाया, श्री चन्नी को को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार (14 अप्रैल) को सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश होने को कहा गया है। राज्य कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने यह जानकारी दी। सतर्कता ब्यूरो ने शुरू में चन्नी को 12 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए एक और तारीख का अनुरोध किया, जिसे ब्यूरो ने अनुमति देते हुए उन्हें 20 अप्रैल को अपने मोहाली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा। वारिंग ने गुरुवार को कहा, "लेकिन आज, ब्यूरो ने तारीख को 20 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया है।"

Modi Bhape

This heart doesn’t allow me to
complain to you
May our Grievance reach you,
we pray morning and evening

सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

(पटियाला)सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

#नवजोत_सिंह_सिद्धू पटियाला जेल से 317 दिन की कैद के बाद आज
रिहा हो गए बाहर निकलते ही घंटों इंतजार कर रहे मीडिया और कांग्रेसियों को मन मांगी मुराद दे दी, काले कपड़े और नीली जैकेट और पगड़ी में चश्मा लगाये,अपने विशेष स्टाइल में सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब में सत्तारूड आप पार्टी पर कई बाउंसर फेंके ,राहुल गांधी को देश का भविष्य बता कर अपनी नई पारी के संकेत दे दिए, जब सिद्धू मीडिया को संबोधित कर रहे तब उनके तेवर देख का पीछे खड़ी पुलिस फोर्स में खलबली मच गई ,फोन भी खड़कने लग गए ,
और उन्हें जाने के संकेत दिए जाने लगे,
अब देखना है कि सिदधू को कांग्रेस की फर्स्ट इलेवन टीम में रखा जाएगा या नहीं ,मलूम हो की सड़क मुझे एक साल की सजा के दौरन उन्हें कोई अवकाश पैरोल नहीं लिया जिसके फलस्वरूप 48 दिन पूर्व रिहाई मिल गई, लेकिन उनको पौने बारह के बजाए आज शाम 6 बजे ही गए के बाहर भेजा गया ,उनके चाहने वालों का हुजूम और मीडिया टीका रहा
File phot

राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई

राहुल गांधी को

सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई, इस्से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संसद सदस्यता भी जा सकती है

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा मे  सभी मोदी  चोर हैकह डाला था,

कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि
राहुल गांधी को सच्चाई के लिए आवाज उठाने के लिए “दंडित” किया जा रहा है। इनडायरेक्टली अदालत के फैंसले के पीछे  केंद्र सरकार का हाथ बताने का प्रयास शुरू हो गया है

यह अदालत की भी अवमानना ​​है,

अब फैंसले के  खिलाफ अपील की जाएगीी

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा में सभी मोदी को चोर कह डाला

यह पीएम का भी सरनेम है
क्या सभी मोदी-चोर कहने में कोई सच्चाई छिपी है?

शस्त्र लाइसेंस के लिए सात वर्षों की लड़ाई

(मेरठ)#रोहितमलिक  ने 7 साल की लड़ाई के पश्चात अब #हाईकोर्ट से #शस्त्रलाइसेंस  के लिए मुकद्दमा जीत लिया, अपराधी प्रवृत्ति,दौलतमंद या नेता या सभी के गठबंधन को तो लाइसेंस के लिए सभी नियमों की औपचारिकता ही है कि जाती हैं लेकिन एक सामान्य नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए अदालतो के चक्कर लगाने को मज बूर किया जाता है

मालूम हो कि पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के उपरांत भी कलेक्ट्रेट में फाइल दबा दी गई, अब इलाहाबाद उच्च अदालत द्वारा

 लताड़ भी लगाते हुए तीन माह में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं,श्री मलिक एक सामान्य व्यापारी है और निजी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग करते आ रहे हैं

खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड का जल स्तर

हिंदू तीर्थ #खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड की खाली (पानी रिक्त) सीढ़ियाँ पानी का स्तर बता रही है,श्रद्धालू तीर्थयात्रियों  की भारी सांख्य देख कर तत्काल पानी बदलने /कुंड की नियमित सफाई को कोई उपाय किए जाने आवश्यक है,केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसे तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप तीर्थस्थलों में व्यापक सुधार जरूरी है

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

संसद 3सरे दिन भी बिना चर्चा के ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) भारतीय संसद आज भी बिना चर्चा के ही  दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई ,विदेशो में लोकतन्त्र की दुहाई देकर भाजपा सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी की  कांग्रेस पार्टी आज तीसरे  दिन भी मुद्दे पर चर्चा के बजाए, हाथों में तख्तियां लेकर पीठ के सामने  अदानी अदानी खेलते रहे ,अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने लगतार अपनी  अपील बेकार जाते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी, नेता सदन पीयूष गोयल राहुल गांधी से माफी की मांग उठाते रहे,उधर राज्य सभा में पत्र पाताल पर रखे जाने की औपचारिकता के पश्चात अध्ययन जगदीप धनकड़ का जादू नहीं चला

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।