Ad

अमेरिका और भारत बनेंगें भू राजनीतिक सहयोगी

अमेरिकी व्हाईट हाउस की रेस में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स दोनों ही भारतीय मूल के लोगों को लुभाने में लगे हैं|डेमोक्रेट बराक ओबामा जहां सिखों के जख्मो पर हमदर्दी का मलहम लगा रहे हैं तो उनके विरोधी रिपब्लिकन रोमनी की पार्टी ने भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी स्वीकार किया है। पार्टी अगले सप्ताह टांपा में आयोजित होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत को अपना भू राजनीतिक सहयोगी + रणनीतिक व्यापारिक भागीदार घोषित कर सकती है|इसके साथ ही पार्टी ने अमेरिकी निवासी भारतीयों की सुरक्षा की भी मांग की है।
रिपब्लिकन पार्टी प्लेटफार्म कमिटी की विदेश नीति व रक्षा उप समिति ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ मजबूत रिश्ते कायम करने के प्रस्तावित मसौदे को मंजूरी दे दी है। पार्टी द्वारा भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सहित आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से रिश्ते मजबूत करने की इच्छा जताई गई है|

Comments

  1. Hi, keep up the great work!