Ad

अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के राजनीतिक अखाड़े में आरोपों का लंगर घुमाया और लौट गए

केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के फर्रुखाबाद के राजनीतिक अखाड़े में अरविन्द केजरीवाल ने आरोपों का लंगर घुमाया और दिल्ली लौट गए |इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर खुर्शीद को बचाने का भी आरोप लगाया और खुर्शीद को गिरफ्तार किये जाने की मांग को दोहराते हुए चुनावों में सलमान के विरुष किसी विकलांग को जिताने का अहवाह्न भी किया|
गौरतलब है कि भ्रस्टाचार के आरोप डाक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर लगाये गए हैं इस ट्रस्ट के चेयर मेन डाक्टर जाकिर हुसैन के नवासे सलमान खुर्शीद हैं|सलमान कांग्रेस के मंत्री हैं लेकिन अब ट्रस्ट को बचाने के लिए कांग्रेस सामने आ रहे है और इसके लिए इस रैली का विरोध करने के लिए भी कांग्रेस के कार्यकर्ता में सलमान हूँ की टोपी लगाये आगे आये |
सलमान खुर्शीद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मिल रही फर्रुखाबाद आने की चुनौती को स्वीकार किया और यहां आकर सलमान खुर्शीद के विरोध में रैली निकाली। उन्होंने अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि खुर्शीद और उनकी पत्नी ने डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए अशक्त लोगों के पैसे का गबन किया है। यूपी सरकार अब इस मामले में लीपा-पोती कर रही है। केजरीवाल ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे खुर्शीद को माकूल जवाब देने के लिए अगले चुनाव में किसी अशक्त व्यक्ति को मैदान में उतारकर उसे विजयी बनाएं।
सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट के खिलाफ गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को फर्रुखाबाद में कांग्रेसियों का कड़ा विरोध भी झेलना पड़ा। केजरीवाल और उनके समर्थकों ने पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां रैली कर सलमान को अगले चुनाव में वोट नहीं देने की अपील की केजरीवाल ने कहा कि हम गिने चुने विकलांग लोगों के साथ प्रधानमंत्री जी से मिलने गए। लेकिन वहां पर पुलिस ने हमें गिरफतार कर लिया। जब हमने कारण पूछा तो कहा गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा है। केजरीवाल ने मांग की कि ऐसे प्रधानमंत्री को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए, जिसे अपने ही देश के चंद गिने चुने विकलांगों से डर लगता है।
केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि वह किसे डराना चाहते हैं। यहां कोई डरने वाला नहीं है। सलमान खुर्शीद के 25-30 समर्थकों ने कुछ जगहों पर काले झंडे दिखाए। रैली के समर्थन में ५००० लोगों के पहुँचाने का दावा किया गया है|

अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के राजनीतिक अखाड़े में आरोपों का लंगर घुमाया और लौट गए


मेरा कहना है कि सलमान खुर्शीद 25-30 आदमियों के बल पर चुनाव कैसे जीतेंगे। उन्‍होंने चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी हम लोगों को वापस जाने में कुछ घंटे का वक्‍त है। कुछ कर सकते हैं सलमान खुर्शीद तो कर लें।
मंच के नीचे भी माहौल गरम रहा। दोनों के समर्थकों में झड़प हुई। रैली स्‍थल के आसपास स्‍थानीय कांग्रेस नेताओं ने ‘मैं सलमान हूं’ लिखी टोपी पहन रखी थी। कायमगंज इलाके में भी बी के यू और कांग्रेसियों में झड़प हुई |
इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने गत दिनों फर्रुखाबाद में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इस पर खुर्शीद ने अपने समर्थकों के बीच केजरीवाल को फर्रुखाबाद जाकर लौटने की चुनौती दी थी। इसी कारण केजरीवाल की सभा से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। केजरीवाल ने खुद हमले की आशंका भी जताई थी। स्‍थानीय प्रशासन ने फर्रुखाबाद में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किए थे। लेकिन इन सबके बावजूद आईएसी और कांग्रेसियों के बीच झड़पें हुईं। इस रैली में पीड़ित विकलांगों ने ट्रस्ट की धांधलियों को उजागर किया |मनीष शिशोदिया और संजय सिंह ने मंच संचालन किया जबकि कुमार विशवास ने ओज और व्यंग से भरी कवितायेंभी सुनाई और वाहवाही भी लूटी