Ad

“आप”पार्टी में व्याप्त पारम्परिक राजरोग के इलाज के लिए एलोपैथी सर्जरी का उपयोग होगा?

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी में व्याप्त पारम्परिक राजरोग के इलाज के लिए एलोपैथी सर्जरी का उपयोग होगा? यह आज कल चर्चा का विषय है | अन्ना हजारे ने भी दिल्ली में आने से परहेज दिखा दिया है और प्रशंसकों के लिए दुखद भी है |
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं की जन्मजात बीमारी के लिए तो बंगलुरु के प्राकृतिक इलाज को प्राथमिकता दी लेकिन दिल्ली में अपनी पार्टी के पारम्परिक राज रोग के खात्मे के लिए एलोपैथी सर्जरी का उपयोग करने में लग गए हैं |विनोद बिन्नी+शाजिया इल्मी+राजेश गर्ग+अंजलि दमानिया+ के बाद अब प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को पार्टी से भी बाहर निकालने की तैयारी हो चली है |सर्जरी से पहले ही इस सर्जरी के साइड इफेक्ट्स की रोक थाम के लिएभी उठा पटक शुरू हो गई है |अब यूं टर्न लेते हुए पूरे देश में विस्तार करने की घोषणा की गई है |शायद यह भी रोग की पहचान करने और उसके उपचार के तरीके के चयन की गलती है |
७० में से ६७ विधायकों के साथ फर्श से अर्श पर आई आम आदमी पार्टी[आप] आज कल मनभेदों के चलते संकट के दौर से गुजर रही है |इसी संकट के चलते
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है जिसके फलस्वरूप केजरीवाल को 10 दिन का अवकाश लेकर इलाज के लिए बेंगलुरू भी जाना पड़ा।
जाहिर है पार्टी के घमासान का सरकार के कामकाज पर भी असर पड़ा है शायद इसीलिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सक्रियता के बावजूद विकास के मामले में सरकार की गति बेहद धीमी है।एक माह के पश्चात भी अभी तक निशुल्क वाई फाई तक से भी अभी दूरी बनी हुई है |हाँ पानी और बिजली के चुनावी वायदे पर कदम बढ़ा दिए गए हैं |पार्टी और केजरीवाल की छवि निरतंर धूमिल होती जा रही है | राजेश गर्ग के साथ अरविन्द केजरीवाल की कांग्रेस को तोड़ने के लिए हुई बातचीत का टेप +कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ का संजय सिंह के खिलाफ रहस्योद्घाटन+प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव की चतुराई भरी रणनीति +स्टिंग टेप में अरविन्द केजरीवाल पर साम्प्रदाइक राजनीति +दिल्ली सरकर के कानून मंत्री पर शिक्षा की फर्जी डिग्री रखने का आरोप भी लग चुके है|
:इससे से पार्टी के वॉलंटियर्स में निराशा +असंतोष आज कल सोशल साइट्स पर दिखाई देने लगा है और शायद असंतुष्ट गुट के साथ जाने का भय भी पार्टी के कब्जेदारों को सताने लगा है |माना जा रहा है कि इस नकारात्मक माहौल से दिन बंटाने के लिए देश भर में विस्तार कि खबरें उड़ाई जाने लगी है