Ad

आम आदमी पार्टी[आप]की पंजाब इकाई ने पांच दिनों में साढ़े १६ लाख सदस्य बनाने का दावा किया

[नई दिल्ली] आम आदमी पार्टी[आप] की पंजाब राज्य इकाई ने पांच दिनों में साढ़े १६ लाख सदस्य बनाने का दावा किया|
पार्टी द्वारा संगठन विस्तार के तहत गत 20 अगस्त से पंजाब जोड़ो अभियान की शुरूआत की है
पार्टी की इस मुहिम को जनता की तरफ़ से ज़बरदस्त समर्थन मिला और मात्र 5 दिन में ही रिकाॅर्ड 16 लाख 50 हज़ार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस सदस्यता अभियान के लिए पार्टी ने ज़मीन से लेकर तकनीक का इस्तेमाल किया।
राज्य इकाई की तरफ़ से सदस्यता ग्रहण करने के लिए एक मिस्ड काॅल नम्बर जारी किया गया था और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ़ से पूरे राज्य में तक़रीबन 3500 जगहों पर स्टाॅल लगाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । विज्ञप्ति के अनुसार साढ़े तीन लाख लोगों ने मिस काॅल के ज़रिए डिजिटल तरीक़े से पार्टी की सदस्यता ली और 12 लाख 90 हज़ार लोग स्टाॅल से पर्ची कटाकर पार्टी के सदस्य बने।