Ad

आर्थिक नीतिओं को कांग्रेस ने वरदहस्त प्रदान किया

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक


:कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने आज मंगलवार को केंद्र सरकार आर्थिक नीतिओं का समर्थन करते हुए कहा कि डगमगाती अर्थव्ययवस्था को पटरी पर लाने और रुपये के गिरते मूल्य को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक था। सीडब्ल्यूसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नकारात्मक भूमिका के लिए उसकी खिंचाई भी की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से टी एम् सी के निकल जाने पर कहा कि इससे उनकी सरकार के लिए कोई संकट पैदा नहीं हुआ है।
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बैठक की छनी हुई गतिविधों से अवगत कराया|,उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए यह जरूरी था मंत्री पद की लाईन में लगे श्री द्विवेदी ने पूरे मामले में , विपक्ष की भूमिका को नकारात्मक भूमिका बताया श्रीमति सोनिया के आवास दस जनपथ पर आहत इस कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा को ‘नकारात्मक राजनीति’ करने को लेकर आड़े हाथ लिया और विपक्षी पार्टी से जिम्मेदार भूमिका निभाने को कहा। सोनिया ने सरकार को किसी तरह के खतरे की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर करीब पौने दो घंटे चली सीडब्ल्यूसी की बैठक में आर्थिक सुधारों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई। सोनिया गांधी ने शुरूआती संबोधन में कहा कि आर्थिक सुधार जरूरी कदम है और सरकार ने उस दिशा में पहल की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल भाजपा की भूमिका नकारात्मक है और उन्हें जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए जैसा पूर्व में कांग्रेस ने निभाया था। आर्थिक सुधारों के मसले पर सोनिया ने खुलकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समर्थन किया। श्रीमति गाँधी की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम सहित ३० सदस्य शामिल हुए और २१ ने सक्रिय भागेदारी निभाई । वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने सीडब्ल्यूसी को आर्थिक सुधारों की आवश्यकता के सम्बंध में बताया। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक आर्थिक संकट से उबारने के लिए आवश्यक तीन प्रमुख कदमों की जानकारी दी। द्विवेदी के मुताबिक चिदम्बरम ने कहा कि

[१] रुपये का मूल्य घटने से रोकने व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए [अ] अधिक विदेशी निवेश,[आ] घरेलू उत्पादन बढ़ाने व[ई] सब्सिडी में कमी किए जाने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि सरकार रुपये के घटते मूल्य व बढ़ती मुद्रास्फीति से चिंतित है। वैश्विक आर्थिक संकट भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित न करे इसलिए आर्थिक सुधारों की आवश्यकता थी।

श्रीमति सोनिया ने देश में जुलाई में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर भी चिंता जतायी।लेकिन इसके साथ ही वहां सब कुछ सामान्य हो जाने पर संतोष भी व्यक्त किया| असाम से फ़ैली हिंसा में 97 लोग मारे गए थे जबकि 4.8 लाख राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को विशेष तौर पर बुलाया गया था। बैठक के बाद कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ लेकिन सोनिया गांधी के संबोधन से यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया था कि पार्टी सरकार के आर्थिक सुधार कार्यक्रम के साथ है| सीडब्ल्यूसी की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी समेत 30 सदस्य मौजूद थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी से कहा कि सरकार के किसी कार्य में कोई कमी नहीं आएगी तथा गरीबों एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य जारी रहेंगे। आम आदमी और विकास के बारे में कांग्रेस की नीति जारी रहेगी।

उधर बी जे पी ने भी कांग्रेस द्वारा लगाये गए नकारत्मक भूमिका वाले आरोप का उतर देने में देर नहीं लगाई| प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि महंगाई बढाने वाले सुधारों के प्रति उनकी पार्टी की भूमिका नकारत्मक ही रहेगी|

Comments

  1. Mirian says:

    Excellent weblog right here! Also your web site a lot up fast! What web host are you using? Can I am getting your affiliate hyperlink for your host? I desire my site loaded up as fast as yours lol

  2. The Zune concentrates on being a Portable Media Player. Not a web browser. Not a game machine. Maybe in the future it’ll do even better in those areas, but for now it’s a fantastic way to organize and listen to your music and videos, and is without peer in that regard. The iPod’s strengths are its web browsing and apps. If those sound more compelling, perhaps it is your best choice.