Ad

इस्तीफे की बात से मुकरे आज़म खान

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान ने सरकार से इस्तीफे की खबर से इनकार किया है और उनके पत्र को लीक करने वालों को अपनी हद में रहने की चेतावनी भी दे दी हैअपनी सुपरिचित अंदाज़ में श्री आज़म ने प्रदेश में दंगों के लिए भाजपा और आर एस एस पर निशाना साधा और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंदर मोदी को जालिम तानाशाह बताया |
पिछले दिनों मेरठ के प्रभारी मंत्री पद से हटाये जाने पर इनके द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के आधार पर इनके इस्तीफे की खबरें छप रही थी इन सभी खबरों को निराधार बताते हुए यह स्वीकार किया कि उन्होंने पत्र तो लिखा था मगर उसे लीक करके तमाम हदें पार कर दी गई हैं||
प्रेस कांफ्रेंस में बातों बातों में डाक्टर को चांटा मारने वाले नेताओं की भी आलोचना कर गए उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी डाक्टरों को चांटा मारने वाले नहीं हैमगर इसके साथ ही इस काण्ड पर मेरठ के सी एम् ओ के तबादले पर कुछ नहीं बोले
श्री आज़म ने बरेली दंगों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इस समय कमज़ोर है और इसका फ़ायदा भाजपा और आर एस एस उठाना चाहते हैं तभी १९९२ जैसे हालत पैदा करने की कौशिश की जा रही है