Ad

उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार

(मुंबई)उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार
#उद्धवसरकार ने #विश्वासमत हासिल किया जबकि भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया पूर्व सी एम #देवेंद्रफडणवीस ने
सदन की कार्यवाही को वन्देमातरम से शुरू नही किये जाने
प्रोटेम स्पीकर को रात 1 बजे बदले जाने
शपथ नेताओं के नाम पर लिए जाने के विरोध में भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित किया। यह गठबंधन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने मिलकर बनाया है।
विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा। पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
रविवार को #विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद #राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया ,था
राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
फोटो अजित पवार