Ad

एक्सप्रेस वे की आय को लेकर जयंत चौधरी ने साधे कई निशाने

एक्सप्रेस वे की आय को लेकर जयंत चौधरी ने साधे कई निशाने रालोद के युवा चेहरा जयंत चौधरी ने अब अपने पारंपरिक किसा वोट बैंक की सुध लेते हुए एक्सप्रेस वे की आय को किसानों में बांटे जाने की मांग की है|
सांसद और रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव जयंत चौधरी ने कहा है की एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से वसूला जा रहा टोल टेक्स का १०% वन विभाग को दिया जाना चाहिए इस आय से एक्सप्रेसवे के किनारे बसे गावं के किसानो को दिया जाना चाहिए जिससे खितों की मेड़ोंपैड लगाए जा सकें|इसके अलावा जिन किसानों की जमीन अधिग्रत की जा चुकी है उन किसानों को भी हिस्सा दिया जाना चाहिए|
युवा नेता ने एक्सप्रेसवे शुरू करने से पहले सर्विस लेन और अंडर पास को सही किये जाने की भी मांग की|
इस एक तीर से कई निशाने साधे गए हैं|[१]प्रदेश की आय बढेगी [२] किसानो की दशा सुधरेगी [३]पर्यावरण का सुधार होगा[४] और सबसे ऊपर वोट बैंक लौटेगा Permalink: http://jamosnews.com