Ad

एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन चर्चा रास में होगी

[नई दिल्ली]एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन राजनीती
एचऐएल के शेयर्स लगातार नीचे गिर रहे हैं लेकिन संसद में इस पर रची जा रही राजनीती का कोई अंत नहीं दिख रहा |
आज भी दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई श्रेणी के शेयर्स में १.८६% की गिरावट से रु १५.१० की हानि हो चुकी है जबकि ऍनएसई में २.२३% की गिरावट से रु १८.२० की हानि दर्ज हो चुकी है |वर्तमान में शेयर्स ७९८.२० और ७९६.५० पर लुढ़क चुके हैं |
मालूम हो के आज भी रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने हिन्दुस्थान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ एच ऐ एल] को दिए गए एक लाख करोड़ रु के बिज़नेस का विवरण पुनः लोक सभा में दिया |लेकिन कांग्रेस चूँकि इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सांसद ने रक्षा मंत्री के खिलाफ ब्रीच आफ ट्रस्ट का नोटिस दे दिया है |इसके आलावा गुलाम नबी आजाद ने राफेल और एच ऐ एल को राज्य सभा में उठाने के संकेत भी दिए हैं|