Ad

ऐऐपी की विधायक अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशामुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा

[नई दिल्ली] ऐऐपी की अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशा मुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा |अगस्त क्रान्ति दिवस पर नशे के खिलाफ प्रदर्शन करने निकली अलका लाम्बा पर कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हमला हुआ | इसकी जानकारी स्वयं लाम्बा ने ट्वीटर पर दी है |दिल्ली में सत्ता रुड ऐ ऐ पी के नेत्री अलका लाम्बा ने ट्वीट किया
“नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम … मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.”.
“अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है”…
आप के सीनियर लीडर आशुतोष ने इसे भुनाने में कोई विलम्भ नही किया और ट्वीट कर इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
पत्रकार से ऐ ऐ पी के नेता बने आशुतोष के अनुसार जिन लोगों ने हमला किया वोह भाजपा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की मिठाई की दुकान में काम करते हैं