Ad

कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र में पवार के सुरों में सुर मिलाया

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ सहयोगी एन सी पी के बाद अब कांग्रेस के भी ६० विधायकों ने अपने ही सी एम् के विरुद्ध असहयोग के आरोप लगा कर महाराष्ट्र राजनीति में जबरदस्त उबाल ला दिया है|
लगता है कि एन सी पी सुप्रीमो शरद पवार की बगावत रंग लाने लगी है उनके द्वारा सी एम् पर लगाए गए असहयोग के सुरों में आज कांग्रेसी विधायकों ने भी अपने सुर मिला दिए हैं | इससे जहां शरद पवार को शक्ति मिली है वहीँ पृथ्वी राज की सरकार भी खतरे में आ गई है राजनितिक छेत्रों में लगाये जा रहे कयासों के अनुसार केंद्र सरकार ने पवार के लिए राज्य में रास्ता साफ़ करना शुरूकर दिया है |
इसके अलाव यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस और एन सी पी के नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं और किसी को भी पृथ्वीराज से अभय दान नहीं दिया जा रहा इसीलिए एन सी पी और कांग्रेस के स्थानीय नेता सी एम् के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं|