Ad

केन्द्रीय विद्यालयों के लिए कन्नौज+संभल+लखीम पुर खीरी+सीतापुर में प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री जितिन प्रसाद ने मुलाकात की और कुछ केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि का आग्रह किया|
जिसे स्वीकार करते हुए सी एम् ने कन्नौज में भी केन्द्रीय विद्यालय स्थापित कराने का आग्रह किया|इसके आलावा जितिन प्रसाद ने मौलाना आजाद नॅशनल उर्दू यूनिवर्सिटी[ MANUU ] का कैम्पस संभल में स्थापित करने के लिए भूमि की मांग की |
इस मुलाकात के बाद अब कन्नौज+संभल+लखीम पुर खीरी+सीतापुर में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकेगा|