Ad

केशु भाई ने बनाई गुजरात परिवर्तन पार्टी

बीजेपी के बागी नेता केशुभाई पटेल ने अपनी घोषणा के अनुसार गुजरात में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम है ‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ है। यह पार्टी विशेषकर नरेंद्र मोदी के विरोध में बनाई गई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्टी नरेन्द्र मोदी के लिए सर दर्द बनेगी इसीलिए गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समझा जाता है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के पटेल समुदाय और दक्षिण गुजरात के सूरत में वो अच्छा असर दिखाएगी। अभी तक ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी होंगे और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक इस पद के लिए किसी का चयन नहीं किया है।
हाल के दिनों में केशुभाई पटेल नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या वाले पटेल समुदाय के समर्थन के साथ उनका पलड़ा काफी भारी हो सकता है। राज्य में बीजेपी को सत्ता तक ले जाने और उसे वहां कायम रखने में भी इस समुदाय ने अब तक काफी बड़ी भूमिका निभाई है। इनके साथ एक अन्य वरिष्ठ नेता कांशी राम राणा भी हैं|

Comments

  1. Between me and my husband we’ve owned more MP3 players over the years than I can count, including Sansas, iRivers, iPods (classic & touch), the Ibiza Rhapsody, etc. But, the last few years I’ve settled down to one line of players. Why? Because I was happy to discover how well-designed and fun to use the underappreciated (and widely mocked) Zunes are.