Ad

कोयले की काली कमाई कांग्रेस और सरकार ने खाई= सुषमा

संसद को पांचवे दिन भी ठप्प रखने वाली भाजपा की लोक सभा में नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री ने बस अपने बयान में एक अच्छी बात कही है कि वो मंत्रालय की ज़िम्मेदारी लेते हैं और उन्हें नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए |उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी लें. जबानी जमा खर्च न करें नैतिक ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें और सारे कोल ब्लॉक के आवंटन रद्द किए जाएं|
सुषमा स्वराज ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा “मैं आरोप लगाती हूं कि कोयला ब्लॉक के आवंटन में जो भ्रष्टाचार हुआ है.इससे जो पैसा आया है वो कांग्रेस पार्टी को गया है सरकार को गया है. जांच हो इसकी निष्पक्ष तो

पार्टी और सरकार दोनों एक ही कटघरे में मिलेंगे”

पार्टी ने आरोप लगाया कि जितनी जल्दी नीति लाने में हुई उससे अधिक जल्दी कोयला के ब्लॉक आवंटित करने में जल्दी हुई. सरकार ने चार वर्षों में 142 कोयला ब्लॉक आवंटित किए जबकि इन्हीं चार वर्षों में राज्य सरकारों ने करीब 70 कोयला ब्लॉक आवंटित किए.
प्रधानमंत्री के बयान में शेर के जवाब में सुषमा का कहना था कि सवालों के जवाब से खुद बेआबरु होने से बचने के लिए आदमी चुप रहता है

Comments

  1. Issac Maez says:

    I’ll gear this review to 2 types of people: current Zune owners who are considering an upgrade, and people trying to decide between a Zune and an iPod. (There are other players worth considering out there, like the Sony Walkman X, but I hope this gives you enough info to make an informed decision of the Zune vs players other than the iPod line as well.)