Ad

दिल्ली की नई विधान सभा के लिए आप पार्टी ने ९ सीटों के लिए पांचवी लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नौ सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की है.|इस पांचवी शॉर्टलिस्ट में [१]बुराड़ी, [२]द्वारका[३] गांधीनगर[४]करोलबाग[५]जनकपुरी[६]मुंडका[७] शाहदरा[८]तिलकनगर और [९]विकासपुरी शामिल हैं. इसमें वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एक्टिविस्ट, लेखक, दिल्ली पुलिस के पूर्व सिपाही और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को जगह दी गई है|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार इन नौ सीटों के लिए कुल 138 आवेदन आए थे. स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों से चर्चा के बाद 30 लोगों के नाम संभावितों की सूची में रखा है.
आप पार्टी ने जनता से अनुरोध किया है कि अगले 10 दिनों में इस शॉर्टलिस्ट में शामिल लोगों के नामों पर अपनी राय देकर पार्टी को योग्य प्रत्याशी के चयन में सहयोग करे
पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. आठ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.