Ad

नरेन्द्र मोदी ने गूगल + हेंगआउट से नेट चेट की

केंद्र सरकार बेशक सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने में अभी तक असफल हुआ है मगर गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूगल + हेंगआउट का उपयोग करके भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है|
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से सीधे रूबरू होने के लिए गूगल पर ३१ अगस्त को कार्यक्रम रखा|
ओबामा तथा जूलिया गिलार्ड के बाद मोदी दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं जिन्होंने गूगल प्लस हेंगआउट पर जनता से सीधा संवाद किया ।
दुनिया भर से मिले हजारों सवालों में से चुने हुए दस सवाल का ही श्री मोदी ने जवाब दिया ।अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के बाद मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी गूगल प्लस हेंगआउट पर जनता से संवाद करने वाले तीसरे राजनेता हैं| अभिनेता अजय देवगन ने इसकी एंकरिंग की है|,
सोशल मीडिया के विषय में भारतीय राजनेताओं को जानकारी शून्य है तभी इसके उपयोग से अनजान हैं |इसके ठीक उलट कुछ गलत लोग इसका फायदा उठा रहे हैं|असाम+मुम्बई+बेंगलूर+ अहमदाबाद+यूं पी आदि में सम्प्रदाईक दंगे तक हुए| इस पर पार न पा सकी सरकार अब पूरे वर्चुअल मीडिया पर ही प्रतिबंध या सेंसरशिप की बात करने लगी हैजबकि जनता के पास अपनी बात कहने के लिए इससे अच्छा और सस्ता माद्यम दूसरा नहीं है|यह बात चीन +मिस्र+इंग्लेंड+में भी साबित हो चुकी है| यह जनता से सीधे संवाद का यह एक बेहतरीन माध्यम भी है|देश की आबादी का लगभग १०% इससे जुडा बताया जा रहा है और इस १०% में सोशल मीडिया के उपयोग में नरेन्द्र मोदी ने सभी नेताओ को पछाड़ दिया है|यू ट्यूब+ट्विट्टर+ फेसबुक आदि पर श्री मोदी के ३०००००० से ज्यादा फालोवर्स+मित्र हैं |ट्विट्टर पर शशी थरूर भी अच्छा स्कोर रखते हैं|युवा राहुल गांधी और देश के प्रधान मंत्री के खाते में भी कुछ लाख एकाउंट्स ही आये हैं|
वैसे कहा जता है कि सोशल मीडिया के संपर्कों को [मित्रों+फ़ोलोवर्स] को वोटों में तब्दील नहीं किया जा सकता लेकिन इसके साथ यह भी सच है कि जनता से सीधे संवाद स्थापित करके अनेको समस्यायों को घर बैठे सस्ते में निबटाया जा सकता है|
ऐसे में इस वर्चुअल मीडिया पर लगाम या सेंसर लगाने के बजाये इसका उपयोग राष्ट्रहित में किया जाना चाहिए|

Comments

  1. Leonore says:

    I like this website very much so much wonderful info.

  2. Thanks like your नरेन्द्र मोदी ने गूगल + हेंगआउट से नेट चेट की | Jamos News and Features