Ad

नाल्को ने जून तिमाही के लिए 160 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ निकाला

खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनि‍क क्षेत्र के नवरत्‍न प्रति‍ष्‍ठान नेशनल एल्‍यूमि‍नि‍यम कंपनी लि‍मि‍टेड (नाल्‍को) ने जून, 2013 को समाप्‍त हुई पहली ति‍माही के परि‍णाम घोषि‍त कि‍ए हैं।
आज नई दि‍ल्‍ली में आयोजि‍त बैठक में खनन मंत्रालय के अधीन सार्वजनि‍क क्षेत्र के नवरत्‍न प्रति‍ष्‍ठान राष्‍ट्रीय एल्‍यूमि‍नि‍यम कंपनी लि‍मि‍टेड (नाल्‍को) ने जून, 2013 को समाप्‍त हुई पहली ति‍माही के घोषि‍त परि‍णामों के अनुसार 160 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो इस ति‍माही के नि‍र्धारित लक्ष्‍य के अनुरूप है। हालांकि‍, पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष की पहली ति‍माही की तुलना में इस बार मुनाफे में कमी है जि‍सका कारण अंतर्राष्‍ट्रीय कीमतों में कमी है। जहां तक उत्‍पादन का संबंध है, बॉक्‍साइट का उत्‍पादन पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष की पहली ति‍माही के 11.42 लाख टन से बढ़कर 14.63 लाख टन हुआ है, एल्‍यूमि‍ना उत्‍पादन पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष के 4.76 लाख टन की तुलना में 4.82 लाख टन हुआ है। इस ति‍माही के दौरान, बि‍जली उत्‍पादन 1614 मि‍लि‍यन यूनि‍ट की तुलना में 1,327 मि‍लि‍यन यूनि‍ट हुई है और एल्‍यूमि‍नि‍यम उत्‍पादन पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष के 1.03 लाख टन से 0.85 लाख टन हुआ है। वि‍त्‍त वर्ष की पहली ति‍माही के दौरान कुल एल्‍यूमि‍ना की बि‍क्री 2.53 लाख टन की तुलना में 2.83 लाख टन हुई है। धातु बि‍क्री के संबंध में, नाल्‍को ने पि‍छले वि‍त्‍त वर्ष की 1.02 लाख टन बिक्री की तुलना में इस वर्ष 0.85 लाख टन बि‍क्री की है।