Ad

पंजाबी बादल ने अमेरिकी अदालत से ९० दिन मांगे

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपने खिलाफ दायर मानवाधिकार उल्लंघन के मामले का बचाव करने के लिए यु एस की अदालत से 90 दिनों की अतिरिक्त मोहलत मांगी है। अमेरिका की एक अदालत द्वारा श्री बादल के खिलाफ ८ अगस्त को समन जारी किये गया था| समन का जवाब देते हुए श्री बादल ने कहा कि यह समन उचित तरीके से नहीं सर्व किया गया इसीलिए या तो इसे रद्द किया जाये या फिर अपना पक्ष रखने के लिए ९० दिनों की मोह्लत दी जाए|
गौरतलब है कि इस माह के पहले सप्ताह में श्री बादल विस्कोंसिन में अपने मंत्रीमंडल के सहयोगी की भतीजी की शादी में गए थे|
उस समय सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कानूनी याचिका दायर की जिसमे में बादल पर उन पुलिस अफसरों का बचाव करने का आरोप लगाया है, जो पंजाब में सिख समुदाय के खिलाफ प्रताड़ना, हत्याएं और मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।
एसएफजे की इस शिकायत पर विस्कॉन्सिन पूर्वी जिले की जिला अदालत ने बादल के खिलाफ आठ अगस्त को समन जारी किया था।
एसएफजे के अनुसार, बादल की वकील मिशेल एल. जैकब ने अमेरिकी अदालत में यह कहते हुए एक आवेदन दायर किया कि उचित तरीके से समन न दिए जाने के कारण या तो इसे रद्द कर दिया जाए या जवाब दायर करने के लिए 90 दिनों की अतिरिक्त मोहलत दी जाए।
एसएफजे के अनुसार बादल के खिलाफ समन जारी होने के बाद कई सिख, मानवाधिकार उल्लंघन के अन्य आरोपों सामने आए हैं और अमेरिकी अदालत में बादल के खिलाफ मामले में हिस्सा बनना चाहते हैं|