Ad

पंजाबी समाज ने ओम बिरला को पगड़ी पहनाई और ज्ञापन दिया

ज्ञापन

( नई दिल्ली )लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिड़ला के निवास में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ओर समस्त पंजाबी समाज के संगठन के मुखिया अपनी समाज की आन बान शान के साथ पंजाबी पगडी पहनकर समाज हित का ज्ञापन देते हुए बीकानेर, कोटा, जयपुर अलवर, अम्बाला, सिरसा, हिसार, दिल्ली, गाजियाबाद, रुड़की और पंजाब से प्रतिनिधी श्री सुरेंद्र जुनेजा, श्री भूपेश महता, श्री सुनील बजाज, जोनी मक्कर, श्री हरीश अरोड़ा, श्री प्रेम प्रकाश कथूरिया, श्री प्रदीप दुआ, अरविंद अरोड़ा, कमल अदलक्खा, प्रवीण गुलाटी, श्री सतीश कुमार खत्री, अलवर से श्री रमेश कुमार आहूजा और अन्य समाज के प्रतिभावान सहित 30 समाज सेवक शामिल हुए। श्री ओम बिरला जी को पंजाबी पगड़ी पहनाकर समाज संगठन एकजुट होने की ताकत दिखाई। देश के पुरे पंजाबी समाज हितो का ध्यान रखते हुए, मांग पञ दिया, साथ में श्री सुरेंद्र जुनेजा जी, रमेश कुमार आहूजा और संदीप सचदेवा ने अपने विचार पुरे पंजाबी समाज हितो ध्यान आकर्षित और लागू करवाने का निवेदन किया, लोकसभाध्यक्ष ने हर निवेदन को ध्यान से सुन कर मुझसे जो भी होगा वो हर संभव पंजाबी समाज हित कानून मंत्रालय व सम्बन्धित विभाग को भेज कर काम करवाऊंगा। उन्होंने सभी के लिए सुबह नाश्ता, पुराने लोकसभा, राज्यसभा का दिखाने का इंतजाम फिर वापसी पर भोजन की व्यवस्था कराई

Punjabi Samaj

पंजाबी समाज ने ओम बिरला को पगड़ी पहनाई और ज्ञापन दिया