Ad

पोलिस,एलजी ने केजरीवाल की अकारण गालियों की बौछार से संयम बाँध टूटने का मर्यादित संकेत दिया

[नई दिल्ली]पोलिस,एलजी ने केजरीवाल की अकारण गालियों की बौछार से संयम बाँध टूटने का मर्यादित संकेत दिया |
दिल्ली में “आप” पार्टी की सरकार की अकारण लगातार गालियों की बौछार से दिल्ली पोलिस और उपराज्यपाल के सयम का बांध टूटने लगा है इन दोनों अधिकारियों ने आज इस बात का मर्यादित संकेत भी दे दिया है |दरअसल अरविन्द केजरीवाल की सरकार आये दिन मीडिया+विज्ञापन+होर्डिंग+पोस्टर आदि के माध्यम से दिल्ली पोलिस और एल जी के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाने साध रही है |इन दोनों संवैधानिक पदों की गरिमा तारतार करते हुए इनके लिए अपशब्द भी प्रयोग किये जा रहे हैं यहां तक एक पोलिस ड्राइवर कांस्टेबिल के विरुद्ध आप नेता को गाढ़ी से कुचलने का आरोप भी लगाया गया है
उपराज्यपाल नजीब जंग ने केज्रिवकल द्वारा प्रधन मंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किये जाने पर नाराजगी भी दिखाई| इससे पूर्व सी एम ने नजीब जंग को एक पत्र लिख कर पीएम के इशारों पर कार्य करने का आरोप लगाया था |इस पत्र की भाषा और टोन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजीब जंग ने केजरीवाल को आइना दिखाने का भी प्रयास किया|इसके अलावा आनद परबत पर एक कन्या की नृशंश हत्या को लेकर आप पार्टी दिल्ली पोलिस पर लगातार हमला कर रही है और दिल्ली पोलिस की कमान दिल्ली की सरकार को सौंपे जाने के लिए दबाब बना रही है|दिल्ली की जनता के लिए यह जरूरी बताया जा रहा है इस पर पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में कमिशनर भीम सेन बस्सी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया के दिल्ली पर पूरे देश का हक है इसीलिए दिल्ली पोलिस निरंकुश नहीं है बल्कि संसद के माध्यम से देश के प्रति जवाब देय हैं |दिल्ली पोलिस के एक कांस्टेबिल ने अप के नेता दिलीप पाण्डेय पर मुकदमा कायम कराया है तो एक अन्य कांस्टेबिल ने अरविन्द केजरीवाल पर मानहानि का ुमुकद्दमा ठोका है