Ad

प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम् ओ] से आज देश में सूखे पर खतरे की घंटी बजा दी गई है

प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम् ओ] से आज देश में सूखे पर खतरे की घंटी बजा दी गई है|मौसम की बेरुखी पर चिन्ताव्य्क्त करते हुए पी एम् ओ कार्यालय से बताया गया है कि पूरे देश में केवल २२% बारिश हुई है और बारिश के पानी का संग्रह भी बेहद कम हुआ है इससे राजस्थान ,कर्णाटक,पंजाब ,हरियाणा में स्थिति गंभीर स्वीकार कर ली गई है|दाल और धान पर इसका अधिक असर होने की संभावना जताई जा रही है
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय [अनुभवी]कृषि मंत्री शरद पवार भी विद्रोह की राह पर चल रहे हैं श्री पवार ने बीते सप्ताह के अंतिम दिनों में इस्तीफा नुमा पर भी पी एम् को भेज दिया है उस समय से श्री पवार और उनके दल के मंत्री सरकारी कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं|लाल बत्ती वाली गाड़ियों के बजाय अपनी गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं |यह ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार केंद्र सरकार को ब्लैक मेल कर रहे हैं|
देश में सूखे के हालात हैं + कृषिमंत्री हैं नहीं और दिगज्जों में सत्ता के बटवारे की रेस लगी है | वाकई हालात गंभीर होते जा रहे हैं|Permalink: http://jamosnews.com/