Ad

बिहार और गुजरात में गहरे रिश्ते =मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार और गुजरात के संबंधों पर चर्चा की \श्री मोदी बिहार दिवस पर बतौर मुख्यमंत्री बोल रहे थे उन्होंने कहा की इन दोनों प्रदेशों में आपसी गहरे रिश्ते हैं|
गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिहार के राजेन्द्र प्रसाद को [तत्कालीन पी एम् की मर्जी के खिलाफ ] राष्ट्रपति बनवाया और बिहार के जय प्रकाश नारायण ने गुजरात के मोरारजी देसाई को प्रधान मंत्री बनवाया |
इसका अगर राजीतिक अर्थ निकाला जाए तो उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार से सहयोग की अपील कर डाली है |नरेन्द्र मोदी को बी जे पी से भावी पी एम् का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग बड़ती जा रही है|

Comments

  1. The function of leadership is to produce more leaders, not more followers.