Ad

बिहार के २०५ मदरसों के शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के लिए दस करोड़ ,छियालीस लाख, बीस हज़ार रुपये स्वीकृत

बिहार के २०५ मदरसों के शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनादि के लिए दस करोड़ ,छियालीस लाख बीस हज़ार [ १०४६२०००० ]रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है|
बिहार राज्य के मंत्री मंडल सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मंत्री परिषद् ने बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निबंधित २४६० कोटि के मदरसों के अंतर्गत संकल्प संख्या एवं माप दंड पूर्ण करने वाले २०५ मदरसों के शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनादि के व्यय के लिए यह स्वीकृति प्रदान की गई है|उन्होंने बताया कि राज्य के १११९ मदरसों [वित् विहीन]एवं ९ बालिका मदरसों[१११९+९]+५३१ संस्कृत विद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनादि के लिए भी अनुदान स्वीकृत किया गया है|
श्री मेहरोत्रा के अनुसार मंत्री परिषद् की बैठक में कुल २३ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है| इनमे राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रस्ताव+ लोक स्वास्थ्यअभियंत्रण + केन्द्रीय पुस्तकालय +पारिवारिक पेंशन आदि शामिल हैं|