Ad

भाजपा ने उपलब्धियों की लिस्ट निकाली+विवादित मुद्दों को टाला+कश्मीर,के लिए सांसदों की कमी का रोना रोया

[नई दिल्ली]भाजपा ने केंद्र सरकार के पहले साल की उपलब्धियों की लिस्ट निकाली+विवादित मुद्दों को टाला+और कश्मीर,के लिए सांसदों की कमी का रोना भी रोया|दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में आहत प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक साल की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी |पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार पर भ्र्ष्टाचार को लेकर आक्रमण भी किये और कांग्रेस से जीरो लोस थ्योरी पर स्पष्टीकरण भी मांगा |भाजपा अध्यक्ष ने सरकार की उपलब्धियों को १२ भाषाओं में प्रकाशित एक पत्रिका के माध्यम से तीन महीने में 8 करोड़ घरों में पहुंचाने की जानकारी भी दी
अमित शाह ने कहा के यह भारतीय जनता पार्टी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया के
[१]सरकार ने जनता में विश्वास पैदा किया है
[२]पीएमओ की गरिमा बढ़ाई
[३]प्राकृतिक आपदा के कुछ ही देर में सरकार वहां खड़ी दिखाई पड़ती है
कश्मीर में बाढ़ हो या नेपाल का भूकंप सरकार वहां कुछ ही देर में खड़ी दिखती है
[४]सरकार विजीबल सरकार है
[५]मंत्री को कार्य करने की पूर्ण स्वतंत्रता है
[५]10 साल तक जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी
[६]एक साल में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी सवाल नहीं उठा
[७]सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर आ गई है
[८]काले धन मामले पर सफाई देते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा के कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हैं, 60 साल में कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए क्या किया?
[९]विदेशी खाता धारकों का नाम पूछने वाले काला धन के समर्थक हैं।
क्योंकि इनके दबाब में आकर अगर नाम जाहिर करते हैं तो दूसरे देश की सरकार हमसे आगे कोई जानकारी साझा नहीं करेगी
विकास दर पर बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा के अटल बिहारी वाजपई ने विकासदर 8.4 करके यूपीए को दी थी लेकिन यूपीए ने बीजेपी को विकासदर 4.4 करके दी|उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा के कांग्रेस आती है तो विकास दर घटती है, जबकि एक साल में बीजेपी ने विकासदर को 4.4 से 5.7 तक पहुंचाया
[१०]राज्य सरकारों का लाभांश बढ़ाया गया है
[११]किसानों की मुआवजा राशि को बढ़ाया जिसके फलस्वरूप पहले से ४० प्रतिशत अधिक किसानों को लाभ हुआ है
[१२] महंगाई दर कम हुई
[१३]विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा
[१४]छोटे उद्यमियों के लिए 10 हजार से 10 लाख तक के लोन की प्रक्रिया को सरल किया |इस अवसर पर अमित शाह ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए लेकिन अधिकाँश विवादित मुद्दों को उन्होंने टाल दिया|कश्मीर में धारा ३७० की समाप्ति और अयोध्या में राम मंदिर सरीखे कोर इश्यूज के लिए उन्होंने ३७० सांसदों का होना जरूरी बताया