Ad

भाजपा ने २०१४ में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी को खैवनहार बना ही लिया Narendra Modi Declared Prime Ministerial

भाजपा ने २०१४ में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी को खैवनहार बना ही लिया| भारतीय जनता पार्टी का पोस्टर बॉय पोस्टर फाड़ कर अब बाहर निकल ही आया | तमाम किन्तु परन्तु को दरकिनार करते हुए भाजपा के संसदीय बोर्ड ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर ही दिया |नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह एलान करते हुए मोदी को मिठाई खिलाई किया। दूसरी तरफ भाजपा के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ नेता के लाल कृष्ण आडवाणी की अनुपस्थिति से कयास लगाये जा रहे हैं कि वरिष्ठ नेता की नाराजगी कम नहीं हुई है लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने बताया कि मोदी अडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके निवास पर जायेंगे|राज नाथ सिंह ने यह भी दावा किया कि एन डी ऐ के सभी घटकों ने मोदी के चुनाव को समर्थन दे दिया है| श्री अडवाणी ने राजनाथ को चिट्ठी लिखकर उनके कामकाज से निराशा भी जताई है।
लगता है कि सत्ता रुड कांग्रेस को यह निर्णय पचा नहीं है तभी तत्काल प्रतिक्रिया में कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: पर आरोप लगाया है कि वह नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए भगवा पार्टी पर अपना फैसला थोप रहा है । कुछ भी हो फिलहाल नरेंदर मोदी ने अपने गुरु लाल कृषण अडवाणी को पीछे धकेलते हुए यह साबित कर दिया है कि आप बेशक मोदी को प्यार करें या फिर नफरत करें लेकिन आप ६३ वर्षीय प्रचारक मोदी को नजर अंदाज नहीं कर सकते अर्थार्त मोदी वर्तमान राष्ट्रीय राजनीती में केंदीय बिंदु बन चुके हैं|