Ad

भारतीय जनता पार्टी ने अपने वयोवृद्ध “राम” को छह साल के लिए बाहर निकाला: B J P Ousted Own” Ram”

[नई दिल्ली] भाजपा के बगावती वयोवृद्ध नेता राम जेठमलानी के निलंबन को ६ साल के निष्कासन में परिवर्तित कर दिया गया है| अवकाश पर न्यूयार्क गए :जेठमलानी ने इसे अपने साथ धोका और पार्टी के लिए आत्मघाती कदम बताया है|
भाजपा नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले पार्टी के सांसद वयोवृद्ध राम जेठमलानी को अनुशासनहीनता’ के आरोप में छह साल के लिए दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी की शीर्ष नीति निर्णायक इकाई केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया। इस समिति में गुजरात के मुख्य मंत्री भी शामिल थे और श्री मोदी के लिए जेठमलानी लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं|
गडकरी की कपंनी पूर्ती समूह पर अनियमितताओं के आरोप लगने पर उनके विरूद्ध मुहिम छेड़ने के चलते पिछले साल नवंबर में पार्टी से निलंबित किए जाने पर भी जेठमलानी हाल में संपन्न संसद के बजट सत्र के दौरान पार्टी की संसदीय दल की बैठक में चले गए और पार्टी नेतृत्व को खूब खरी खोटी सुनाई।
पार्टी से निष्कासित किए जाने संबंधी आज जारी पत्र में भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 मई को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है।’’
जेठमलानी पर यह आरोप लगाया गया कि 6 मई 2013 को उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमोंे पर संसदीय समिति के सदस्यों के निर्वाचन पर पार्टी के व्हिप का पालन नहीं किया।जेठमलानी को पार्टी से उस समय निलंबित किया गया था जब वह गडकरी को अध्यक्ष पद का दूसरा कार्यकाल दिए जाने के खिलाफ यह कह कर मुहिम चला रहे थे कि (गडकरी की) पूर्ती समूह कंपनियों में कथित अनियमितताओं के आरोपों में पाक-साफ होकर निकलने तक उन्हें भाजपा के शीर्ष पद से हट जाना चाहिए|
टी वी चेनल टाइम्स नॉव में एंकर अरनव गोस्वामी को न्युयोर्क से दिए अपने इंटरव्यू में राम जेठमलानी ने भाजपा के सभी आरोपण का खंडन किया है|उनका कहना है कि १० मई को भारत से अमेरिका जाते समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अब उनके[जेठमलानी] विरुद्ध पार्टी में कुछ नही है|उसके बाद धोका किया गया | उन्होंने बताया कि भाजपा से व्हिप मिलने के बाद ही पार्टी कि बैठक में गए थे और कहे जाने पर ही वहां बोले भी थे|
इस इंटरव्यू से दीखता है कि पार्टी से निष्कासन की सूचना से राम जेठमलानी की अमेरिका में छुट्टियाँ खटाई में पड़ गई हैं लेकिन इस वयोवृद्ध नेता के तेवर देख कर कहा जा सकता है कि भारत लौटने के पश्चात ये चुप बैठने वाले नहीं है और काले धन को वापिस मंगाने वाले अपने पुराने मुद्दे को जीवंत कर सकते हैं| अर्थार्त ब्लैक मनी पर बेक फुट पर बैटिंग कर रही भाजपा ने एक नया भीतर घाटी मोर्चा खोल लिया है|