Ad

मुलायम डांट पड़ते ही सी एम् मुस्कुरा कर बोले काम करके दिखाएँगे

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के लख्ते जिगर अखिलेश यादव को ज़रा सी डांट कया पड़ी की अब अपने बुजुर्ग पार्टी प्रमुख को खुश करने के लिए काम करके दिखाने की बात कहने लग गए हैं|
बीते दिन पार्टी प्रमुख ने विधायकों और मंत्रियों की एक मीटिंग की थी इसमें उन्होंने सबको काम कम और ज्यादा ब्यान बाज़ी के लिए लताड़ा था प्रमुख की नाराज़गी की बात मीडिया में भी उछली तो आज मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करके स्थिति को संभालने का प्रयास किया
दरअसल पार्टी प्रमुख की नज़र २०१४ के चुनावों पर है और उन्होंने काम करके दिखाने के लिए अपने पुत्र अखिलेश की सरकार को छह महीने दिए थे उसमे से चार महीने बीत भी गए हैं मगर अनावश्यक बयाँबाजी ज्यादा हो रही हैउन्होंने ब्यान बाज़ी से बचने कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं करने और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को जरुरी बताया|
कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होने का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि इनके बल पर ही हम सत्ता में आए हैं। इनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुलायम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार समय रहते मैसेज नहीं दे पायी तो २०१४ के लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता पर रिपोर्ट सबकी मिल रही है। जनता ने बहुत उम्मीद से सत्ता दी है, उसे नाउम्मीदी नहीं मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि चुनाव घोषणा पत्र के अस्सी फीसदी वादों को या तो सरकार पूरा कर चुकी है या पूरा होने के कगार पर हैं। जो योजनाएं शुरू की गयी हैं उसका लाभ कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा।
प्रदेश मुख्यमंत्री ने आज मुस्कुराते हुए अपनी सरकार की गलतिओं को स्वीकार तो किया मगर बिजली के महा संकट के लिए सारा दोष पूर्व की बसपा सरकार के मत्थे मड दिया |मायावती की मूर्ति तोड़े जाने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कीअभी तो स्पेयर मूर्ति रखी थी सो लगवा दी गई है भविष्य के लिए मूर्ति बनाने का सांचा तैयार करवा लिया जाएगा और जरुरत पड़ने पर प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्ति बनवा ली जायेगी \
अपराधों में वृधि के प्रति गंभी रुख अपनाते हुए उन्होंने अपराध नियंत्रण में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन भी दिया