Ad

येडे सीएम् अरविन्द केजरीवाल की “आप” ने ५० लाख सदस्य बनाये :२६ जनवरी तक एक करोड़ का लक्ष्य

येडे चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी [आप]की विशेष निशुल्क सदस्यता अभियान ‘मैं भी आम आदमी’ से अब तक जुड़े 50 लाख लोग जुड़ चुके हैं|पार्टी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पार्टी के मुख्य आधार इंटरनेट वेब से ही १७ लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल को येड़ा कहने वाले देश के के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश महाराष्ट्र में भी ५ लाख सदस्य बन चुके हैं
[१]यूनिक फॉर्म्स रजिस्ट्रेशन==================3355425
[२]यूनिक स म स एंड मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन ====1080000
[३]यूनिक वेब रजिस्ट्रेशन ===================645000
[४]टोटल मेम्बरशिप ==============================5080425
आम आदमी पार्टी के विशेष निशुल्क सदस्यता अभियान ‘मैं भी आम आदमी’ के संयोजक गोपाल राय ने अब तक मिली अप्रत्याशित सफलता पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भरोसा जताया कि पार्टी ने जो एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है वह संख्या 26 जनवरी तक पूरी हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणांचल तक लोगो में पार्टी से जुड़ने का काफी जोश दिखायी दे रहा है और इसमें समाज के सभी वर्गो से लोग पार्टी से जुड़े हैं और जुड़ने के इच्छुक हैं.
गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान में दिल्ली से दूर के राज्यो में जानकारी के अभाव में जो लोग अभी तक सदस्यता नहीं ले पाये हैं ऐसे सभी लोगो तक पार्टी अपने सदस्यों के जरिये पहुचने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है और ऐसे सभी लोग जो इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते हैं या वह अभी तक जानकारी के अभाव में पार्टी के सदस्य नहीं बन पाये हैं ऐसे लोगो को पार्टी बूथ स्तर तक जाकर फॉर्म के माधयम से सदस्य बनाने का काम कर रही है.
सदस्यता अभियान के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के उद्देश्य नीतियों एवं कार्य प्रणाली के विरुद्ध किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर सदस्यता लेने वाले व्यक्ति की सदस्यता स्वत: समाप्त मान ली जाएगी
फ़ोटो कैप्शन
New Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal with AAP leader Gopal Rai at the launch of free membership campaign in New Delhi