Ad

रामदेव “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” को चुनाव के लिए तैयार महाराष्ट्र के नांदेड़ में मनाएंगे

 [हरिद्वार] रामदेव “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” को चुनाव के लिए तैयार महाराष्ट्र के नांदेड़ में करेंगे
आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां हर की पौड़ी पर गंगा नदी के किनारे यौगिक क्रियायें करने का अपनी तरह का पहला प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है ।
योग गुरु के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पतंजलि योगपीठ और गंगा सभा के बैनर तले बाबा रामदेव के नेतृत्व में होने वाला यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि योग दिवस पर पतंजलि तथा उसके सहयोगी संस्थानों में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम यथावत होंगे ।
यहां राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा चल रही है कि रामदेव अब अपना यह कार्यक्रम संभवत: महाराष्ट्र के नांदेड़ में करेंगे जहां इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नांदेड में बाबा रामदेव के इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं ।