Ad

रालोद ने यूपीए के गठजोड़ से लोक सभा के चुनाव लड़ने का ऐलान किया

राष्ट्रीय लोकदल [रालोद] के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुन्ना सिंह चौहान ने मेरठ में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसमे चौहान ने अखिलेश यादव की प्रदेश में सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। मुलायम सिंह यादव को मुसलमानों को गुमराह करने वाला बताया और पार्टी के पारंपरिक मुद्दे हाइकोर्ट बेंच व हरित प्रदेश के मुद्दे को दोहराया। ।
सर्किट हाउस में रविवार को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआइ आजाद होनी चाहिए और दारोगा नजरबंद। अपराध बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि अपराध चाहे कितना बड़ा क्यों न हो, दरोगा के चाहने पर ही दर्ज होता है। गेहूं खरीद का लक्ष्य 60 लाख टन निर्धारित किया गया, जबकि अब तक लक्ष्य महज चार लाख टन ही पहुंचा है। सरकारी क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था इसके लिए जिम्मेदार है
सपा और लोक दल में वर्चस्व की लड़ाई में लटके पड़े मेरठ में हवाई अड्डा के लिए प्रदेश से जमीन के लिए पुरानी मांग को दोहराया|
चौहान ने कहा पार्टी अपने दम पर यूपीए के गठजोड़ से चुनाव लड़ेगी।सीटों पर अभी बात होनी है। गौरतलब है के रालोद अपने तीन सांसदों के साथ यूं पी ऐ सरकार में हैं शायद इसीलिए कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर वह बौखला गए फिर संभल कर बोले भ्रष्टाचार के दो स्वरूप हैं, कांग्रेस का भ्रष्टाचार अलग, सपा का अलग। सपा ने खाद्यान्न, मिड-डे मील आदि घोटाले किए हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौ. यशवीर सिंह, राजेंद्र सिंह जानीराजेंद्र चिकारा, आदि मौजूद रहे।