Ad

राहुल गांधी के रोडशो में उमड़ी भीड़ ने सन्देश दिया,किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं

[नई दिल्ली]राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने यह सन्देश दे दिया है कि किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं हैं |
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार २७ जनवरी को दिल्ली में अपने अजय माकन के समर्थन में पहला रोड शो निकाला |
जिसमे जुटी भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने साधे ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में ग़रीब लोगों का कोई काम नहीं हो रहा।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी निजी पीआर कर रहे हैं। वह सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों की हितसाधना में लगें हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मोदी सरकार को उसके कामकाज़ के आधार पर ही घेरने की कोशिश की है। उन्होंने सस्ती बिजली+पक्की नौकरी+ ग़रीबों को छत के पारम्परिक आश्वासनों को आवाज़ देते नज़र आए।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मोदी पर यह अबतक का बड़ा हमला है।
बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारा है,तो “आप” पार्टी का उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल ही हैं कांग्रेस ने अजय माकन को कमान सौंपी हैं |झुग्गी बस्तियों से भरे गोविन्द पुरी इलाके में रोड शो हुआ ।
चार बार जीत चुके कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा उम्मीदवार हैं, पिछली बार विरोधी लहर में बह कर बीजेपी हरमीत सिंह कालका हार गए थे|