Ad

रेल बजट से पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह रेल किरायों में.बढ़ोतरी की राह खुल गई.है

रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में भारतीय रेल नेटवर्क में ६७ एक्सप्रेस और २६ पसेंजर ट्रेन्स को जोड़े जाने की आज घोषणा कर दी गई है| इसके अलावा८ ड़ेमुस के अलावा ५ मेन लाइन्स मल्टिपल यूनिट्स के लिए भी प्रावधान रखा गया है|जबकि अनेको ट्रेन्स की क्षमता बडाई जानी है|इसके लिए यदपि सीधे सीधे किराया नहीं बढाया गया है लेकिन फिर भी सरचार्ज के नाम पर बेक डोर से रेल को महंगा कर दिया गया है| डीजल के दामो में बढोत्तरी के होने पर यात्री किरायों में 5-6 फीसदी की सालाना बढोत्तरी की ओर इशारा किया गया है |. इस तरह अपने आप से किरायों में पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह.बढोत्तरी की राह खुल गई.है|
टिकट रिजर्वेशन+ तत्काल और कैंसिलेशन चार्ज में वृद्धि कर मामूली ही सही लेकिन यात्रियों की जेब हल्की होगी |. सुपरफास्ट रेलगाड़ियों पर सप्लीमेंट्री चार्ज बढ़ाने की भी घोषणा कर डाली है. सभी [१]सुपरफास्ट रेलगाड़ियों में सभी श्रेणियों में रिजर्वेशन और सप्लीमेंट्री चार्जेज में बढ़ोतरी के मायने ५ से २५ रु. का इजाफा है. [२]सेकंड क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई है |सप्लीमेंट्री चार्जेज ५ से बढ़ाकर १५ रु. कर दिया गया है. [३]स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई जबकि सप्लीमेंट्री चार्जेज १० से बढ़ाकर ३० रु. हो गया है. [४]तत्काल चार्जेज में १०० रु. तक की बढ़ोतरी की गई है. कैंसलेशन चार्जेज में ५० रु. तक का इजाफा हुआ है|.
बेशक टिकट महंगी नहीं हुई है लेकिन उससे जुड़ी हर सेवा में मामूली इजाफा हो गया है. अर्थार्त टिकट तो सस्ती ही रहेगी लेकिन रेल का सफर जरूर महंगा होगा.| रेल मंत्री ने माल भाड़े में इजाफा करके भी लोगों की जेब पर अपरोक्ष रूप से डाका डाला है. माल भाड़े में यह वृद्धि डीजल की कीमतों के कारण बताई गई है. लेकिन यह साफ है कि कई तरह के पदार्थों की कीमतों में इजाफा होगा और बाजार में महंगाई बढ़ेगी ही.|
इस बजट को लोक लुभावन और राजनीतिक बजट बता कर विपक्ष ने नकार दिया है| रेलवे को सबसे ज्यादा रेवेन्यु देने वाले झाड़खंड की पूर्णतया अनदेखी की गई है|बिहार और बंगाल से हटा कर रेल विकास का इंजन अब पंजाब की तरफ करने का प्रयास किया गया है|अधिकांश गाड़ियों को रायबरेली और अमेठी से जोड़े जाने और वहां एक और फेक्ट्री खोले जेने के लिए भी इसे राजनीतिक बजट कहा जा रहा है| यहाँ तक की शेयर बाज़ार ने इस बजट को नकार दिया है| बजट से घबरा कर सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 19015 पर और निफ्टी 93 अंक गिरकर 5761 पर बंद हुआ|
भाजपा के प्रकाश जावडेकर ने एक टी वी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि बिना सुविधा दिए सुविधा के नाम पर भाडा बढाया जाना स्वीकारीय नहीं है|