Ad

विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर पाकिस्तान में नरमी दिखाई

भारत के विदेश मंत्री एस एम् कृष्णा ने आज पकिस्तान में प्रेस के प्रश्नों का सामना किया \इस अवसर पर उनके पुराने रुख में नरमी देखी गई| एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि कहा जा रहा था कि सिआचिन और काश्मीर जैसे पुराने कोर इशुस को नहीं टच किया गया| इसके उत्तर में श्री कृष्णा ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसी प्री कंडीशन नहीं रखी और उनके मात्र चार घंटे के दौरे में दशकों पुराने मसले सुलझाए नहीं जा सकते हाँ इनके लिए रास्ता जरुर बन गया है|
भारतीय प्रधान मंत्री की पाकिस्तान यात्रा पर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कुछ कारगर करके दिखाने की शर्त नई रखी|
इस अवसर पाकिस्तान कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने पकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार उनका पलायन और धर्मांतरण पर जवाब देते हुए कहा कि इस दिशा में संसद सदस्यों की एक कमेटी बना दी गई है लेकिन इस दिशा में अभी भी पुराणी सोसायटी की कट्टर मान्यताओं को तोड़ा जाना जरुरी है|लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार से इसे जोड़ते हुए इसके महत्त्व को कम कर दिया
भारत और पाकिस्तान में आने जाने के लिए वीजा नियमों का आसान करने के लिए आज एक ऐतिहासिक समझौता हो गया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की ओर से आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्री कृष्णा इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस समझौते से आगे संबंधों को सुधारने का रास्ता साफ़ हो गया है|
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच शनिवार को हुई बातचीत के बाद दोनों ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में ही वीजा समझौते के तहत 8 वर्ग के वीजा जारी करने पर सहमति बन गई थी।

Comments

  1. buy wow gold says:

    You actually make it seem so easy with your presentation but I find this topic to be actually something which I think I would never understand. It seems too complex and extremely broad for me. I am looking forward for your next post, I will try to get the hang of it!