Ad

शरद पवार और सोनिया में आया राजनितिक सूखापन समाप्त

एनसी पी प्रमुख शरद पवार और यूं पी ऐ प्रमुख श्रीमती सोनिया गांधी के बीच आये राजनितिक सूखे पन के समाप्ति की घोषणा कर दी गई है|संयुक्त ब्यान में कहा गया है कियूं पी ऐ के दलों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए जल्द ही कोअर्डीनेशन कमिटी[महाराष्ट्र में भी] का गठन कर लिया जाएगा\
एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एन सी पी सरकार में थी और सरकार में है तथा २०१४ तक यूपीए में ही रहेगी|आज उनकी भाषा और वाणी में सूखा पन या पहले जैसा रूखा पन नहीं था|
बताया जा रहा है कि शरद पवार ने श्रीमती सोनिया गांधी और डाक्टर मन मोहन सिंह से मुलाकात कि और बातचीत में सभी मसाले सुलझा लिए गए हैं सतही तौर पर तो समन्वय समिति के गठन पर राजीनामा हो जाने कि बात कही गई है मगर अन्दर खाने हुई डील का खुलासा होने में कुछ समय तो लगेगा |
वैसे प्रधान मंत्री ने स्वयम कहा था कि गठबंधन कि सरकार में लेन देन तो होता ही है|खैर कुछ भी हो फ़िलहाल यूपीए कि केंद्र और महाराष्ट्र कि सरकार पर छाए खतरे के बादल छंट गए हैं|