Ad

शशि थरूर के मुद्दे को भाजपा आसानी से छोड़ना नहीं चाहती:नकवी ने शशि को लव गुरु बताया

शशि थरूर के मुद्दे को भाजपा आसानी से हाथ से जाने नहीं देना चाहती क्योंकि गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नकवी ने थरूर-नरेंद्र मोदी के जुबानी जंग को आगे बढ़ाते हुए थरूर को अन्तराष्ट्रीय लव गुरु की संज्ञा दे कर थरूर के लिए विशेष लव अफेयर्स मंत्रालय खोलने की वकालत कर डालीहै| भाजपा नेता श्री नकवी ने श्री थरूर पर व्यंग कसते हुए कहा है कि ‘लव गुरु’ शशि थरूर को ‘लव अफेयर्स’ का मंत्री बनाया जाना चाहिए.उनके जैसे इंटरनैशनल लव गुरु के लिए मिनिस्ट्री ऑफ लव अफेयर्स यानी लव मंत्रालय ही बना दिया जाना चाहिए।’

शशि थरूर के मुद्दे को भाजपा आसानी से छोड़ना नहीं चाहती:नकवी ने शशि को लव गुरु बताया

गौरतलब है कि शशि थरूर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर लाये जाने पर नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा में श्रीमति सुनंदा पुष्कर[थरूर] को ‘50 करोड़ रूपये की गर्लफ्रेंड’ कहा था.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय राज्यमंत्री मानव संसाधन विभाग शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा था। मोदी ने कहा था कि संसद में सुनंदा को जानने से इंकार करने वाले थरूर ने उनसे एक महीने बाद ही शादी कर ली थी। इसके उत्तर में शशि थरूर ने ट्विट किया के मेरी पत्नी की कीमत तुम्हारे काल्पनिक 50 करोड़ से कहीं ज्यादा है, वो बेशकीमती हैं लेकिन यह समझने के लिए तुम्हें प्यार करने के लायक बनना पड़ेगा। मालूम हो के तत्कालीन आईपीएल [क्रिकेट]कमिश्नर ललित मोदी ने एक ट्विट के माध्यम से सबको बताया था कि शशि थरूर ने अपनी तत्कालीन प्रेमिका और मौजूदा पत्नी सुनंदा पुष्कर के नाम पर कोच्ची टीम की खरीद-फरोख्त के लिए उन पर दवाब डाला । थरूर ने उन्हें[सुनंदा] आगे कर के खुद टीम पर पैसा लगा रहे थे। इसी विवाद के कारण उन्हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था|उस समय थरूर ने सुनंदा से किसी रिश्ते से इनकार कियाथा
शशि के उत्तर के बाद मोदी ने व्यंगात्मक शैली में माफी भी मांग ली है|इस व्यंग युद्ध को आगे बढ़ाते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने शशि को अन्तराष्ट्रीय लव गुरु की संज्ञा दे कर थरूर के लिए विशेष लव अफेयर्स मंत्रालय खोलने की वकालत कर डालीहै|
एन डी ऐ के एक घटक दल जे डी यूं के नेता शिवानन्द तिवारी और महिला संगठनों ने ने मोदी ब्यान की आलोचना की है|
एक और नाटकीय घटना क्रम पुष्कर चर्चा में आ गई है|शशि थरूर और उनकी पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर सोमवार को त्रिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों के स्‍वागत के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता भी भारी संख्‍या में एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस भीड़ के दौरान अचानक ऐसी स्थिति बनी कि सुनंदा ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया।बताया जा रहा है की सुनंदा को किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने छेड़ दिया था |

Comments

  1. From 1963 thru 1966, Greenwood Raceway hosted SCCAbr /races, including USRRC.

  2. I simply want to say I am just all new to weblog and definitely liked you’re web page. More than likely I’m planning to bookmark your website . You absolutely have wonderful article content. Many thanks for sharing your web site.