Ad

संसद का मानसून सत्र १७वे दिन भी सूखा ही रहा

कोयला ब्लॉक आवंटन पर भारतीय जनता पार्टी + पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों के हंगामे के बीच आज गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने लगातार 17वें दिन संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई।कल [शुक्रवार] को सत्र का आखरी दिन है|
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बाद दिनभर के लिए जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर दो बजे तक और फिर शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले सुबह ११ बजे तमिलनाडु के शिवकासी में एक पटाखा फैक्टरी अग्निकांड हादसे में मारे गए ४० लोगों की याद में राज्यसभा व लोकसभा दोनों सदनों में मौन रख कर श्रधान्जली अर्पित की गई|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोन्नति में आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी को मनाने की कोशिश में है।
इसके लिए गृहमंत्री और लोक सभा में कांग्रेस के नेता सुशील कुमार शिंदे ने आज [गुरुवार] को भाजपा नेता एल के आडवाणी के साथ मुलाकात की है। इस बैठक में सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी मौजूद थे। विपक्ष बार-बार आरोप लगा रहा है कि सरकार कोयला घोटाले से ध्यान हटाने के लिए ही यह बिल सदन में लेकर आई है।
मानसून सत्र कल [शुक्रवार] खत्म होने जा रहा है यदपि बसपा की मायावती और बिहार के लालू प्रसाद यादव सत्र बढाने की मांग कर रहें है यदि यह मांग पूरी नहीं होती तब यह विधेयक राज्यसभा की संपत्ति बन जाएगा।
राज्यसभा में पेश हुए विधेयकों की समय-सीमा खत्म होने का खतरा नहीं रहता|

Comments

  1. Amedar Consulting Group…

    Somebody essentially assist to make significantly posts I might state. This is the first time I frequented your web page and to this point? I amazed with the research you made to create this particular post extraordinary. Great task!…