Ad

संसद के गतिरोध से साड़े सत्रह करोड़ बर्बाद

बारह बजे प्रारम्भ हुए सेशन के चलने के १० मिनट पश्चात राज्य सभा और १३ मिनट के बाद लोक सभा स्थगित कर दी गईसंसद कल ३१ अगस्त तक के लिए स्थगित की गई है|जबकि राज्यसभा का निर्णय २ बजे होगा |
संसद की कार्यवाही आज दसवें दिन भी नहीं चली दोनों सदनों को १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है|
कोल आवंटन पर कैग रिपोर्ट आने के बाद उग्र हुए विपक्ष ने आज भी संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी और आज भी लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सरकार अब मुलायम सिंह पर भी डोरे डाल रही है। इसके अलावा यह खबर भी छन कर बाहर आ रही है कि कांग्रेस लोकसभा में बीजेपी के खिलाफ जल्द ही धरना प्रदर्शन कर सकती है|
संसद की कार्यवाही पे एक दिन में पौने दो करोड़ का खर्च आता है दस दिन के साडे सतरह करोड़ का नुकसान हो चुका है